भारतीय क्रिकेट प्लेयर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा किसी एक्ट्रेस से कम नही है
धनश्री, एक प्रसिद्धYouTuber हैं, जिनके चैनल पर1.54 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
वह एक डांसर-कोरियोग्राफर हैं, जो अपनी खुद की डांस कंपनी- धनश्री वर्मा कंपनी की मालिक हैं।
धनश्री ने अपने नाम का उल्लेख 'धनश्री वर्मा चहल' के रूप में भी किया
कुछ देर बाद इसे अपने सोशल अकाउंट से हटा दिया इसके बाद लोगों ने अफवाहों को हवा दी।
जब उनके मुश्किल वक्त में लोगो ने अफवाह फैलाई की उनका और चहल का डिवोर्स होने वाला है।