पहली विधि: बालो को टूटने से रोकने के लिए अंडे का हेयर मास्क बना कर बालो लगा सकते है, क्योंकि अंडे मे प्रोटीन भरपूर मात्रा मे पायी जाती है जो बालो को मजबूत करने मदद करेगा। आगे पढ़े
सबसे पहले 2 कच्चे अंडे ले, और 2 चम्मच आंवला के पाउडर, शिकाकाई ब्राह्मी, त्रिफला का पाउडर लेकर अंडे के साथ मिक्स करके हेयर मास्क बना ले, और बालो मे 1 घंटे लगाकर रखे उसके बाद धो दे
यह प्रकिया लगातार हप्ते मे1-2 करने से बाल गिरना, टूटना कम हो जाएंगे और बालो मे हेयर मास्क लगाने से शाइन भी आएगी।
दूसरी विधि: हेयरफॉल को कम करने के लिये 1 नीबू, 1 कटोरी दही दोनों को मिक्स पेस्ट बना ले, अब बालो की जड़ो मे दही नीबू पेस्ट आधे घंटे के लिए लगाकर रखे,
उसके बाद पानी से धो दे, ऐसा करने बालो की जड़े मजबूत होंगी, बाल मजबूत होगे,बालो की रुसी दूर होगी।
तीसरी विधि: आंवले को धूप सुखवा कर उसका पाउडर बना ले,फिर सूखे हुये आंवले के पाउडर को नारियल के तेल मे डालकर गर्म कर ले फिर बालो मे 15 मिनट तक मसाज करे,
उसके बाद बालो मे शैम्पू लगाकर बाल धो ले, यह प्रकिया1-4 हप्ते करने से बालो की झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।
चौथी विधि: भृंगराज के तेल से बालो की जड़ो मे मसाज करने से बाल मजबूत होते है, भृंगराज तेल हल्के हाथो से 10-15 मिनट के लिए हल्के हाथो से मसाज करे उसके बाद बाल शैम्पू धो दे,
पाँचवी विधि: प्याज़ का रस बालो के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, प्याज़ मे क्वेरसेटिन नमक तत्व पाया जाता है, प्याज़ को काट कर पीसकर रस निकालकर बालो की जडो मे लगाने से बालो की ग्रोथ बढ़ती है, तथा बाल जड़ो से मजबूत होते है और झड़ते कम है और बालो मे शइनिंग ज्यादा आती है।
छटी विधि: करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है,जो ब्लड को प्यूरीफाई कप ऑक्सीजन का फ्लो बढ़ाता है। इसके लिये 1 चम्मच मेथी दाने, 1 -2 चम्मच दही और करी पत्ते को मिक्स करके इसका पेस्ट बना ले
और इस पेस्ट को बालों में20-30 मिनट लगा कर रखे उसके बाद पानी बाल धो ले, इसके बाद देखे बाल अलग ही चमक आएगी, बालो मे करी पत्ते पेस्ट लगाने से बाल जडो से मजबूत होते है और झड़ते कम है।