क्यों हुआIAS टीना डाबी औरIAS अतहर आमिर खान का तलाक

1. टीना डाबी कोन है?: टीना डाबी 2015 में UPSC टॉपर थी जो पुरे देश में पहले नंबर पर थी जिसकी वजह से वो ज्यादा प्रख्यात है।

टीना डाबी आज राजस्थान के जैसलमेर जिल्ले में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और मजिस्ट्रेट है।

2. अतहर आमिर खान कोन है?: इनका पूरा नाम अतहर आमिर-उल-शफी खान है। इन्होने भी 2015 में UPSC दिया था।

और ये टीना के बाद दूसरे नंबर पर थे पुरे देश में। यह श्रीनगर में म्युनिसिपल कमिसनर है।

टीना और अतहर आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान पहली बार मिले थे। ये दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी है। अपने शुरुआत के दिनों में ये दोनों राजस्थान के जयपुर में तैनात थे।

सादी के 1-2 साल में ही उनके बिच में परेशानियाँ शुरू हो गई थी। ये सब लोगो तब पता चला जब 2020 में टीना डाबी में अपने सोशल मीडिया से उनके नाम में से खान हटा दिया था।

उन्हों ने नवंबर 2020 में जयपुर के अदालत में एक दूसरे की सहमति से तलाक की अर्जी दी और 10 ऑगस्ट 2021 में उनको तलाक की मंजूरी मिल गई

तलाक के बाद टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की और उसमे लिखा :- “लोग आपके बारे में बात करने जा रहे हैं, चाहे आप कुछ भी करें.

इसलिए, आप वही कर सकते हैं जो आपको खुशी देता है और अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीते हैं.”