What is CCC Computer Course ?: ट्रिप्ले सी (CCC) Computer Course में से सबसे महत्वपूर्ण कोर्स होता है।
इस course के माध्यम से हमें Computer की Basic नॉलेज का ज्ञान हो जाता है। इसके साथ ही साथ Computer को सही तरीके से use करने के बारे पता चल जाता है।
Course Fees: यदि आप CCC Computer Course को डाइरैक्ट NIELIT की वैबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जा कर फॉर्म अप्लाई करते है।
तब आपकी एक्जाम फीस Rs. 590 रहेगी। जो की फॉर्म ऑनलाइन भरते समय ऑनलाइन पेमेंट करनी पड़ती है। वहीं यदि आप किसी इंस्टीट्यूट से सीसीसी कम्प्युटर कर कोर्स करते है
तब आपकी फीस Rs. 3000- Rs. 8000 तक भी हो सकती है। क्योकि यहाँ पर आपको 3 months तक कम्प्युटर की बेसिक जानकारी दी जाता है।
Full Form CCC: Course on Computer Concepts NIELIT: National Institute of Electronics and Information Technology DOEACC: Department of Electronics and Accreditation of Computer
What are its advantages?: 1. यदि आप इस्स कोर्स को पूरा कर लेते है। तो आप स्टेट लेवेल की सभी सरकारी जॉब्स के लिए eligible हो जाते है।
2. इन सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक होता है जैसे बैंक की जॉब्स, तकनीशियन, पोस्ट ऑफिस, क्लार्क जॉब्स, और भी बहुत सारे जॉब्स में इसकी जरूरत पड़ती है।