Fill in some text

Uttar Pradesh Lekhpal Bharti Pariksha 2022: अंतिम समय में यूपी लेखपाल परीक्षा में अच्छा स्कोर कैसे करे इस पर हम विस्तार से समझते है

आपको पता ही होगा इस बार यूपी लेखपाल में पदों की संख्या काफी अधिक है इसमे कुल पद 8085 है इनमे GEN के 3271, EWS के 798, OBC के 2174, SC के 1690 और ST के 152 पद है।

आपको यह जानकार खुश नहीं होना है की पदों की संख्या काफी अधिक है तो मेरा चयन हो जायगा। लेकिन आपको बता दे उत्तर प्रदेश में ...

यह भर्ती परीक्षा काफी समय के बाद हो रही है। इसलिए इस परीक्षा के लिए कॉम्पटिशन भीं खूब रहने वाला है। अब चलिये जानते है इस परीक्षा में अच्छा स्कोर कैसे करें।   

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा। इसमे कुल 100 प्रश्न औब्जैकटिव के रहेंगे। प्रत्येक सही उत्तर का 1 अंक होगा। और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगा

यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न रहेंगे जिसमे 25 प्रश्न हिन्दी के, 25 प्रश्न गणित के, 25 प्रश्न जीके के, और 25 प्रश्न ग्रामीण समाज और विकास के रहेंगे।

एक्सपर्ट का मानना है कि अंतिम समय में यूपी लेखपाल परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको अब सिर्फ और सिर्फ नोट्स का रिवीजन ही करना चाहिए।

हिन्दी, static जीके, ग्रामीण समाज और विकास के प्रश्नों की तैयारी आपको सिर्फ और सिर्फ नोट्स के द्वारा ही करनी चाहिए।

रही बात मैथ्स में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको मैथ्स के फॉर्मूला पर जायदा फोकस करना चाहिए। साथ ही साथ daily 3-5 टेस्ट सिरीज़ को सॉल्व करना चाहिए। इससे आपकी क्षमता तथा वीकनेस के बारे में पता चलेगा

Uttar Pradesh Lekhpal Bharti Pariksha 2022 देने वाले सभी दोस्तो को मेरी पूरी टीम की तरफ से आपको बेस्ट ऑफ लक