UP Polytechnic Counselling | JEEUP Counselling Schedule 2022: UP Polytechnic JEECUP admission लेने के लिए  कम से कम 10th या 12th क्वालिफिकेशन होना चाहिए।

इस बर्ष आवेदन करने की प्रक्रिया 15 February2022 को तथा आवेदन की अंतिम तिथि 17 april 2022 रखी गयी थी। जिसका एक्जाम 27-30 जून को हुआ।

यूपी पॉलिटैक्निक डिप्लोमा की विभिन्न ब्रैंचेस में एड्मिशन लेने के लिए इस साल परीक्षा का आयोजन 27-30 जून देरी से हुआ।

जिसके चलते लगभग 27 प्रतिशत (85+ हजार) कैंडिडैट ने up polytechnic entrance exam को छोड़ दिया है।

यूपी पॉलिटैक्निक में एड्मिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़: कक्षा 10th और 12th मार्कशीट, एड्मिट कार्ड, स्कोर कार्ड, आधार कार्ड, पासवर्ड साइज फोटो 5, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, आदि होने चाहिए

यूपी पॉलिटैक्निक 2022 की Counselling प्रक्रिया: काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सबसे पहले कैंडिडैट को रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडैट के पास रोल नंबर या एक्जाम फॉर्म भरते समय का रजिस्ट्रेशन दोनों में से कोई एक तथा डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी।

रजिस्ट्रेशन के समय आपको काउंसिलिंग फीस Rs 250/- भी जमा करनी होगी। जोकि non refundable फीस रहेगी। जिसके बाद..

उम्मीदबार को शैड्यूल के अनुसार कॉलेज चुनने और कॉलेज लॉकिंग प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ना होगा। 3-5 दिनों बाद आपको कॉलेज आवंटन कर दिया जाएगा।

इसके बाद उम्मीदबार के द्वारा सीट की स्वीकृति दी जाएगी, जिसके लिए कैंडिडैट को INR 3000 रुपये का सीट confirmation शुल्क भी देना होगा। बाद में कैंडिडैट कॉलेज जा कर डॉकयुमेंट verify करा ले जा कर।