Rashmika Mandanna: पुष्पा फिल्म की 'श्रीवल्ली' राश्मिका मंदाना की यह रेड ड्रेस सोशल पर हुई वायरल

पुष्पाराज फिल्म की 'श्रीवल्ली' लोकप्रिय एक्ट्रेस की लिस्ट में उनका नाम शुमार है। राश्मिका मंदाना इस रेड कलर की डीपनेक ड्रेस में काफी ग्लैमरस लूक में नजर आ रही है

इससे पहले अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की तस्वीरों ने हाल ही में एक टॉक शो में भाग लेने से सोशल मीडिया (Social Media) पर बाढ़ ला दी है।

रश्मिका मंदाना साउथ की मशहूर एक्ट्रेस है। फिल्म पुष्पा रिलीस होने के बाद वह अक्सर सुर्ख़ियो में बनी रहती है। फिल्म पुष्पा रश्मिका मंदाना के रोल को काफी सरहा भी गया है।

इस येल्लो शॉर्ट ड्रेस मे रश्मिका मंदाना काफी खूबसूरत नजर आ रही है। लेकिन इस इवैंट के दौरान बार-बार अपनी ड्रेस को सही करते नजर आ रही थी।

Rashmika Mandanna's एक इवैंट के दौरान सोफ़े पर बैठी थीं लेकिन इसी बीच जब रश्मिका मंदाना ने अपने पैरों की पोजिशन को बदला तो वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गयीं।

इस movement की कई विडियो और फोटोस Social मीडिया पर जमकर viral हो गयी। इस मामले को लेकर रश्मिका मंदाना को लोगों के द्वारा ट्रोल भी किया गया।

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है की कोई actress ऊप्स मोमेंट का शिकार हुयी हों। इससे पहले भी कई एक्ट्रेस जाने-अनजाने में अपने कपड़ो की वजह से उन्हें शर्मिंगी का सामना कर चुकी है।

रियल नाम: रश्मिका मंदाना अन्य नाम: कर्नाटक क्रश Occupation: Actor, Model, YouTuber

रश्मिका मंदाना जन्म तारीख: 5 अप्रैल 1996 उम्र (age): 26 साल (2022 में)

जन्म स्थान: विराजपेट, कोडागु, कर्नाटक, भारत गृह नगर (Home town): बैंग्लोर, कर्नाटक

Height (ऊंचाई): 5 फिट 6 इंच, in Centimeters: 168 cm, in Meter: 1.68 m Weight (वजन): 57 kg Figure: 33-25-34

Marital Status: Unmarried Boyfriend: रक्षित शेट्टी (एक्टर), और चिरंजीव मकवाना (फिल्म डाइरेक्टर)

Rashmika Mandanna Net Worth(approx.): 45 Crore ($6 million US) Salary(approx.): 1-2 करोड़ प्रति फिल्म