Sarkari Teacher Kaise Bane in Hindi: अधिकत्तर लोगों का सपना होता है कि वह भी पढ़ लिखकर आगे टीचर बनकर बच्चो को शिक्षा दे। क्योंकि हमारे समाज मे teacher को उच्च दर्जा दिया जाता है।
Photo Credit: Pixaway.com
बहुत कम लोंगों को पता होता है कि सरकारी शिक्षक बनने के लिए योग्यता क्या होनी चहिए। तथा टीचर बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है।
Photo Credit: Pixaway.com
यदि आप शिक्षक बनना चाहते है तब आपको सबसे पहले 12वी करने के बाद आपको ग्रेजुएशन करना होगा आप ग्रेजुएशन किसी भी सब्जेक्ट से कर सकते है।
Photo Credit: Pixaway.com
B. ED Course Fee & Course Duration: B. ED का कोर्स केवल 2 साल का होता है। इसकी फीस प्रति वर्ष 30,000 से लेकर 70,000 लगती है।
Salaryसैलरी): सरकारी शिक्षक की per month Rs 35,000 से लेकर 45,000 तक रहती है प्रति वर्ष average सैलरी 4.80 लाख रूपये रहती है।
जॉब सैक्टर: प्राइमरी स्कूल टीचर, एनजिओ, प्रिंसिपल , एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन, TGT, PGT सैनिक स्कूल, प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि जगहों पर जॉब आसानी से मिल जाती है।