Har Ghar Tiranga Abhiyan Put tricolor at home and get certificate: हम सभी देशवासी इस वर्ष आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ मनाने जा रहे है।

हमारा देश 15 august 1947 को आज़ाद हुआ था 2022 में भारत को आज़ाद हुए पूरे 75 वर्ष हो गए है।

स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए इस साल 'Azadi Ka Amrit Mahotsav 2022' के तहत 13 से 15 अगस्त तक Har Ghar Tiranga Abhiyan को शुरू किया है।

धव्ज़ को ऊँचा फहराएँ उसके साथ एक सेल्फी लेकर अपलोड करें जैसा ऊपर दिखाया गया है।

इसके बाद इस स्टेप को पूरा करे आपकी सेल्फी अपलोड हो जायगी

अब Certificate प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप को पूरा करना है। स्टेप1: सबसे पहले harghartiranga.com गवर्नमेंट की ओफ़्फ़िकीयल वैबसाइट पर जाना होगा। डाइरैक्ट लिंक आगे है..

स्टेप2: इसके बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुँच जाएंगे वहाँ पर आपको Pin a flag शो होगा। उस पर click करना है जैसा ऊपर फ़ोटो में दिखाई दे रहा है।

स्टेप3: अब आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा। या फिर आप आपकी gmail i'd से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

स्टेप4: रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद अब आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का Option दिखाई देगा वहाँ पर क्लिक करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है।