नोरा फतेही फेन्स उनके दीवाने क्यों है नोरा फतेही अपने डांस और कातिलाना स्टाइलस लुक के वजह से वह अपने फेन्स के दिलो मे राज करती हुयी आयी है। नोरा फतेही'डांस दीवाने जूनियर्स' शो मे मंच पर उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनकर जोर जबरजस्त डांस किया कि लोगो की आंखे खुली खुली ही रह गई।
नोरा फतेही ज़ब पिंक कलर की साड़ी मे मंच पर प्यार दो प्यार दो गाने पर डांस करते हुये नज़र आयी उनके फेन्स भी नोरा फतेही से इंप्रेस हो गये, उनके फेन्स भी नोरा फतेही के दीवाने हो गये उनकी वीडियो बनाकर फेन्स इंस्टाग्राम, सोशल मिडिया मे अपलोड करने लगे।
नोरा फतेही के डांस देखकर कुर्सी पर बैठे जज मर्जी पेसतोंजी भी इंप्रेस होकर नोरा फतेही को गोद मे उठाकर डांस करने लगे और जज नीतू कपूर दोनों का डांस देखकर हैरान रह जाती है, नोरा फतेही का धमकेदार पर फॉरमेंस देखकर फेन्स और उनके जर्ज भी उनके दीवाने हो जाते है।
नोरा फतेही ग्रीन ड्रेस मे उनकी हॉटनेस देखकर फेन्स उड़ गये होश: नोरा फतेही आज कल सोशल मिडिया मे, फेन्स के दिलो मे इस कद्र छायी हुयी है कि उनके हॉटनेस अंदाज कोई जबाव ही नहीं है।नोरा फतेही ग्रीन ड्रेस मे काफ़ी हॉट लग रही है,
ग्रीन कलर का स्कर्ट, क्रॉप टॉप पहनी हुयी है, जिसमे वह सफ़ेद कलर का बॉर्डर है, ग्रीन ड्रेस के साथ वाइट हिल्स, वाइट कलर एयरिंग पहनी हुयी। इस लुक मे वह फोटो शूट करवाया जिसमे उनके फेन्स ग्रीन ड्रेस काफ़ी हॉट, स्टाइलस, मॉर्डन कमैंट्स कर रहे है
उनकी फ़ोटो सोशल मिडिया मे वायरल हो रही है तथा उनकी हेयरस्टाइल को लेकर भी यूजर काफ़ी कमैंट्स कर रहे है,
नोरा फतेही की हाईट: नोरा फतेही हाईट लगभग 5 फुट 6 इंच है, नोरा फतेही का वजन 55-56 किलोग्राम है, नोरा फतेही आंखे बहुत ही नशीली है
उनको आंख देख कर कोई डूब जाये, उनके बाल बहुत ही सॉफ्ट है नोरा फतेही अलग- अलग हेयर स्टाइल मे अलग-अलग लुक देखने को मिलता है, हर अलग -अलग हेयर स्टाइल मे नोरा खूबसूरत लगती है।
नोरा फतेही का बेस्ट वर्कआउट डांस है- नोरा फटेही अपनी बॉडी को मेटेंन रखने के लिए रोज डांस करती हैं। नोरा की लाइफ में शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा ज़ब वह डांस नही करती हों।
उनके परफेक्ट फिगर का राज बैली डांस वर्कआउट है। नोरा फतेही बैली डांस के द्वारा ही दुनिया भर में मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी हैं। बैली डांस के माध्यम से ही नोरा फतेही की बॉडी टोन रहती है और उनके मसल्स भी बहुत ही फ्लबी रहते हैं। बैली डांस से नोरा को लोवर बैक, लेग्स तथा आर्म को इंप्रूव करने में भी काफ़ी मदद मिलती है।
नोरा कहती है कि बैली डांस के जरिए बॉडी का बैली फैट भी कम होता है क्योंकि इसमें कमर का मूवमेंट हो जाता है जो वहां एक्स्ट्रा फैट को जमने नहीं देता है, वह कहती है कि मै अपनी बॉडी मेंटेन करने के लिए एक्सरसाइज के तौर पर डांस ही मेरा वर्कआउट है।
नोरा फतेही इंस्टाग्राम फॉलोवर्स: बहुत कम समय मे नोरा फतेही ने बॉलीवुड इंडस्ट्री मे अलग पहचान बना ली है, हिंदी मूवी मे नोरा फतेही ने आइटम्स सांग मे डांस देखकर फेन्स दीवाने हो गये है, और नोरा आय दिन इंस्ट्राग्राम मे वीडियो, फोटो डालती रहती है
उनके इंस्टाग्राम मे40 मिलियन फल्लोवेर्स आंकड़ा पार कर लिया है। नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम अकाउंट मे एक वीडियो शेयर की है