फ़ेमस टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में किरदार निभाने वाले दीपेश भान उर्फ 'मलखान' का निधन हो गया है।

सूत्रों के मुताबिक, दीपेश भान उर्फ 'मलखान' बीते शुक्रवार को क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान वो अचानक से जमीन पर गिर पढ़े।

इसके तुरंत पश्चात दीपेश भान को अस्पताल के जया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने दीपेश भान को मृत घोषित कर दिया.

जैसे ही यह खबर सुनने को आई उनके बाद पूरे फिल्म इंडस्ट्री में मातम सा छा गया। दीपेश भान उर्फ 'मलखान' की उम्र महज 41 इयर की थी

आपको जानकार हेरनी होगी दीपेश भान उर्फ 'मलखान' किसी भी नशीले पदार्थ जैसे शराब/धूम्रपान का सेवन नहीं किया था।

प्रॉफ़ेशन: एक्टर death cause: Brain Hemorrhage Age: 41 years old

Deepesh Bhan Height: in feet & inches- 5' 8'', in centimeters- 173, in meter- 1.73m Weight: 70 kg

Deepesh Bhan Marital Status: Married Marriage Date: 17 April 2019 Son Name: Meet Bhan

Deepesh Bhan Famous Role: Bhabhi ji GHar Par Hai (2015), Malkhan Serial, F.I.R. (2006), Sun Yaar Chill Maar (2016), Bhootwala Serial