UP India Post Recruitment 2021 for 4264 GDS Bharti

UP India Post Recruitment 2021 की तरफ से एक बड़ी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसलिए यदि आप केवल दसवीं पास हैं और बतौर ‘ग्रामीण डाक सेवक’ के रूप में कार्य करना चाहते है, तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन तिथि:

इस भर्ती के आप केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की शुरूआत 23 अगस्त 2021 से हुई थी, जबकि 22 सितंबर 2021 इसके लिए अंतिम रखी गई है। फीस भरने की भी अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 ही रखी गई है। इसलिए आप 22 सितंबर 2021 से पहले पूरा आवेदन कर दे।

आवेदन शुल्क:

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क यदि आप सामान्य (Gen)/ EWS या ओबीसी  (OBC) श्रेणी से हैं, तो आपके लिए 100 रूपए रखा गया है। जबकि एससी (SC), एसटी (ST) और महिलाओं (FEMALE) के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह से निशुल्क है।

Category Application Fees
URRs 100/-
OBC Rs 100/-
EWS Rs 100/-
SCNo Fee
ST No Fee
Fmale No Fee
PwD No Fee
योग्यता:

इसके भर्ती में आवेदन के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना बेहद जरूरी है। जिसमें मैथ, इंग्लिश और स्थानीय भाषा का भी ज्ञान आपको होना बेहद जरूरी है। इसी के साथ आपके पास बेसिक कंम्प्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी होना आनिवार्य है। जो कि कम से कम 60 दिनों का हो। यदि आप ये या इससे आधिक योग्यता रखते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आधिक योग्यता रखने वालों को कोई विशेष लाभ नहीं दिया जाएगा।

आयु सीमा:

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर आवेदन के लिए आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन शुरू होने की तिथि से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के लोगों को आयु में नियमानुसार छूट भी दी गई है। इसके लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़  सकते हैं।

पदों की संख्या:

इस भर्ती में यूपी (UP) और उत्तराखंड (UTTARAKHAND) के लिए पद शामिल हैं। ऐसे में दोनों ही राज्यों के लिए पदों की संख्या अलग अलग निर्धारित की गई है। आइए आपको दोनों राज्यों के पदों की संख्या के बारे में बताते है।

उत्तर प्रदेश – 4264 पद

यूपी के लिए कुद 4264 में से सामान्य श्रेणी (GEN.) के लिए 1988 पद है। जबकि EWS के लिए 299 पद। SC के लिए 797 पद। ST के लिए 34 पद। OBC के लिए 1093 पद। PWD-A के लिए 16 पद। PWD-B के लिए  20 पद।  PWD-C के लिए 17 पद आरक्षित हैं।

उत्तराखंड– 581 पद

उत्तराखंड के लिए कुल 581 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 317 पद शामिल हैं।  EWS के लिए 57 पद। SC के लिए 99 पद। ST के लिए 15 पद। OBC के लिए 78 पद। PWD-A के लिए इस राज्य में कोई पद आरक्षित नहीं है। जबकि PWD-B के लिए 6 पद। PWD-C के लिए 7 पद।  PWD-DE के लिए 2 पद आरक्षित रखे गए हैं।

UP India Post Recruitment 2021 Short details
Organization nameUP India Post Circule
पद का नामग्रामीण डाक सेवक (GDS)
राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड
कुल पद4264, 581
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम
आवेदन प्रक्रिया
शुरू
२3 अगस्त 2021
आवेदन प्रक्रिया
अंतिम तिथि
22 सितम्बर 2021
Website https://appost.in/
UP India Post Recruitment 2021

फार्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज:

ऑनलाइन आवेदन आप डाक विभाग की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। आॅनलाइन आवेदन के लिए आपको दसवीं की मार्कशीट, कंम्प्यूटर डिप्लोमा और आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की आवश्यतकता पडेगी। इसी के साथ आपके पास वर्तमान का एक फोटो और आपके हस्ताक्षर होना बेहद जरूरी है। सभी दस्तावेज आप jpg/ jpeg Format में 200KB से कम में वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक:

Online Registration link 1st step-

https://telanganapostalcircle.in/gdsonlinec3p9/registration_a.aspx

Exam fee payment link 2nd step-

https://appost.in/onlinefee/

Apply online link 3rd step-

https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p9/reference.aspx

Forget Registration link-

https://telanganapostalcircle.in/gdsonlinec3p9/Reg_Forgot.aspx

Application status link-

https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p9/reg_status.aspx

Change your mobile no. Link-

https://telanganapostalcircle.in/gdsonlinec3p9/Mobile_Change.aspx

चयन प्रक्रिया:

इस भर्ती में चयन आपके दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर पूरी की जाएगी इन्हीं नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, उसी में से बच्चों का चयन किया जाएगा। ध्यान रहे कि आप यदि दसवीं से ज्यादा भी योग्यता रखते हैं, तो आपको कोई विशेष लाभ नहीं दिया जाएगा। मेरिट बनाने में आपके दसवीं के अंक को ही माना जाएगा।

वेतन:

यदि आप BPM यानि ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर चयनित होते हैं तो आपको 12,000 से लेकर 14,500 के बीच में वेतन दिया जाएगा। जबकि यदि आप ABPM यानि असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर या ग्रामीण डाक सेवक के पद पर नियुक्त किए जाते हैं, तो आपको 10,000 से लेकर 12,000 के बीच वेतन दिया जाएगा।

UP India Post Recruitment 2021 for 4245 Posts GDS Bharti, यदि आप इस भर्ती से जुड़ी और ज्यादा जानकारी चाहते हैं, तो ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Official website-

http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx

See more latest Jobs

UKPSC Assistant Engineer 154 AE Vacancies 2021- Click Here

Bank of Maharashtra Specialist Officers Recruitment 2021 Online Form – Click Here