Advt No. : A-2/E-4/A.E./2021-22 Short Details of Notification
UKPSC Assistant Engineer 154 AE Vacancies September 2021 यदि आप उत्तराखंड से हैं और आपने इंजीनियरिंग की डिग्री पास कर रखी है। तो राज्य सरकार में बतौर असिस्टेंट इंजीनियर काम करने का आपके पास सुनहरा अवसर है। क्योंकि Uttarakhand Public Service Commission की तरफ से असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए एक बड़ी भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आप भी ऑनलाइनआवेदन कर सकते हो।
Uttarakhand Public Service Commission फार्म भरने की तिथि:-
इन पदों के लिए आप 1 सितंबर 2021 से लेकर 21 सितंबर 2021 तक ऑनलाइनआवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइनफीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 21 सितंबर 2021 रखी गई है।
Exam date- to be updated
Uttarakhand Public Service Commission आवेदन शुल्क:-
यदि आप GEN/ OBC / EWS श्रेणी से संबधित हैं, तो आपको आवेदन के लिए 275.55 रूपए शुल्क जमा करना होगा। जबकि यदि आप SC/ STश्रेणी से संबधित हैं, तो आपको 126.55 रूपए शुल्क जमा करना होगा। PH अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 26.55 रूपए रखा गया है।
Uttarakhand Public Service Commission आयु सीमा:-
यदि आप सामान्य श्रेणी से हैं तो आपकी आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि यदि आप किसी आरक्षित श्रेणी से हैं, तो नियमानुसार आपको आयु में छूट भी दी गई है। इसके लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।
Uttarakhand Public Service Commission पदों की संख्या:-
इस भर्ती में केवल ‘असिस्टेंट इंजीनियर’ के पद शामिल हैं। जो कि कुल 154 पद हैं। इसमें सामान्य श्रेणी के 84 पद जबकि OBC के 17 पद, साथ ही EWS के 14 पद शामिल हैं। जबकि यदि आप SC कैटेगरी से संबधित हैं, तो आपके लिए कुल 32 पद शामिल हैं। ST कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों के लिए 7 पद रखे गए हैं।
Uttarakhand Public Assistant Engineer 154 AE पदों की योग्यता:-
यदि आप Assistant Engineer 154 AE के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपके पास बीई (Be) या बीटेक (B.tech) की संबधित क्षेत्र में डिग्री होनी आनिवार्य है। जबकि योग्यता से संबधित अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने फे पहले आप एक बार आधिकारिक नोटिफिकाशन अवश्य पढ़ें।
चयन प्रक्रिया:-
यदि आप इस पद के लिए आवेदन करते हैं, तो आपका चयन लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बुलाया जाएगा। साक्षात्कार पास करने वाले अभ्यर्थी का अंतिम रूप से इस पद के लिए चयन किया जाएगा।
सैलरी:-
इस पद के लिए आपको वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के नियमानुसार दिया जाएगा। जिसमें आपको 56,100 रूपए से लेकर 1,77,500 रूपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
जाॅब लोकेशन:-
इस पद पर चयनित होने पर आपको राज्य सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न विभागों में आपको नियुक्ति दी जाएगी। जो कि उत्तराखंड राज्य के अंदर ही। शामिल होंगे।
ऑनलाइन आवेदन लिंक:- https://ukpsc.net.in/AE21v2/
UKPSC Assistant Engineer 154 AE Vacancies September 2021 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है
Official वेबसाइट लिंक:- ukpsc.gov.in