TV News Reporter Kaise Bane । Salary । Eligibility । Course Fees

How to Become a Journalist । TV News Reporter Kaise Bane?

TV News Reporter Kaise Bane: TV News Reporter बनाने का सपना बहुत से लोगो का होता है, आपका भी सपना TV News Reporter बनाने का है, तो आप Diploma in electronic in media जैसे Course करके इस field मे अपना करियर बना सकते है।

इस क्षेत्र में बहुत से student अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। कोई भी Student जिसने 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास किया हो वह Mass Communication Course कर सकता है। आज के समय मे बहुत से ऐसे College, University में Media Course कराये जाते हैं। आप भी किसी अच्छे college को choose करके media reporter course कर सकते है।

< TV News Reporter Kaise Bane, TV News Reporter Salary, Journalist Kaise bane, TV News anchor Kaise Bane, TV News Reporter Kaise Bane in Hindi, Career scope tv news anchor >

TV News Reporter Kaise Bane Course Details in Hindi: Overview

1.Course NameTV News Reporter (Journalist)
2.Minimum Eligibility12th pass with 50% any Board
3.Course FeesINR 55000 – INR 5 Lakh
4.Course Duration1. Diploma Course 2 Years
2. Degree Course 3 Years
5.Starting SalaryINR 25,000 – INR 1 Lakh
6.Admission ProcessBased on the Entrance Exam or
Direct Admission
7.Examination TypeSemester System/ Year Wise
8.Top Recruiting CompaniesBBC,
Zee TV Network,
Aaj Tak,
CNBC,
NDTV,
Hindustan Times Group of Publication,
India TV,
TV 18,
Disney Entertainment,
etc
9.Job PositionsNews Reporter,
News Anchor,
Media Researcher,
Content Creation,
Script Writer,
Media Planner,
Copywriter,
Transmission Executive,
Translator,
and many more
10.Top Colleges in India1. University of Delhi,
2. Indian Institute of Mass Communication,
3. GGSIPU, Delhi
4. Asian College of Journalism, Chennai
5. Indian Institute of Journalism and Media, Bangalore
11.Top CoursesMA in Mass Communication and Journalism
MA in Journalism
PG Diploma in Journalism and Mass Communication
MA in Multimedia
Master in Communication
12.Skills for TV News Reporterकैमरा के सामने बोलने की स्किल्स
अच्छी लेखन स्किल्स
न्यूज़ की समझ
गुड कम्युनिकेशन स्किल्स
निडर और साहसी
गुड इंग्लिश स्पीकिंग
जनरल नॉलेज
13.Top Entrance Exam1. DUET
2. IIMC
3. JMI
4. CUET

5. FTII JET
14.Website HomeClick Here
TV News Reporter Kaise Bane

TV News Reporter Kaise Bane: टीवी न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने

TV News Reporter Kaise Bane
TV News Reporter Kaise Bane

TV News Reporter Kaise Bane: आज हम यहाँ पर TV News Reporter Kaise Bane से जुडी हर एक जानकारी हम यहाँ पर देंगे कि TV New Reporter बनने के लिए हमें कौन सा Course करना चाहिए, New Reporter बनने के लिए Eligibility क्या होनी चाहिए। Tv news reporter course करने मे कितनी fees लगती है। इन सब से जुडी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे।

TV News Reporter Course को पूरा करने के बाद आप किसी भी News Channel में Enternship कर सकते है, Enternship करने के बाद आपको TV News Reporting के field की Information अच्छे से हो जाएगी है। Enternship के दौरान आप उस काम को अपनी आंख से Real में होता हुआ देखते हैं और उस काम को स्वयं करके सीखेंगे तभी जाकर आपको TV News Reporter की सभी जानकारी अच्छे से प्राप्त होंगी। तभी आगे चलकर आपको TV News Reporter के field में नौकरी मिल पाएगी।

Career Scope in TV News  Reporting

Career Scope in TV News  Reporting: आज के समय मे हर एक जगह media का अत्यधिक महत्व है, हर किसी को media की चमक- दमक प्रभावित कर रही है। जिस वजह से हर व्यक्ति TV News Reporting में अपना Career बनाने की सोचता है।

Media समाज मे होने वाली बुराईयों, अधिकारियों और सरकार के द्वारा किये जाने वाले भ्रष्टाचार को उजगार करती है, जिससे लोग कोई भी गलत काम करने से डरते हैं।

इसलिए हर जगह media की बहुत important है । आज के समय मे बढ़ते हुए अत्याचार को देखकर media  सबकी जरूरत बन गयी है। इस वजह से media को संचालित करने के लिए expart media persons की डिमांड बढ रही है।

आजकल अनेक TV Channel Broadcasting हो रहे हैं। इसके साथ ही दिन प्रतिदिन नए-नए TV Channel लांच किये जा रहे हैं। आप इन tv channals में News Reporter के तौर पर काम कर सकते हैं। यदि tv channel मे काम करते है, तो 4 से 5 साल का अनुभव होने के बाद आप TV News Anchor भी बन सकते हैं।

आज के समय मे TV Journalist के लिए अनेक रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं। लेकिन इस field में सफल वही लोग होते हैं। जिनके अंदर अपने समाज के लिए कुछ करने का जुनून होता है ।

क्योंकि TV News Reporter का काम यह होता है कि समाज मे होने वाली बुराई, भ्रष्टाचार को media के माध्यम उजगार करके रखना होता है। इसलिए media में काम करने के लिए आप निडर, साहसी हो, तभी आप tv news reporter बन पाएंगे।

TV News Reporter Eligibility: टीवी न्यूज़ रिपोर्टर की योग्यता

TV News Reporter Eligibility: Tv news reporter बनने के लिए 12वीं   Commerce,scinece, art, biology, math आदि किसी भी subject से पास हो तथा कम से कम 12वीं मे 50% से 60% marks होने चाहिए तभी आप tv news reporter से releted course कर सकते है।  इसके अलावा यदि आपका ग्रेजुएशन complete है, तो तब भी आप news reporter course कर सकते है।

TV News Reporter Course Fees: कोर्स फीस क्या होती है

TV News Reporter Course Fees: TV news reporter course करने के लिए  private college  में fees INR 50,000 से  1 लाख प्रतिबर्ष लगती है। तथा goverment college  में फीस कम लगती है, लेकिन goverment college और university में admission के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है। एंट्रेंस एग्जाम मे मार्क्स के अनुसार goverment college मे admission मिलता है उसी के अनुसार कम फीस लगती है।

TV News Reporter Course Duration: टीवी न्यूज़ रिपोर्टर कितने साल का होता है

TV News Reporter Course Duration: TV News Reporter Course 5 साल का होता है। जिसमें Diploma Course 2 साल का होता है, और बैचलेर Degree कोर्स 3 साल का होता है।

TV News Reporter Course करने के लिए Best College

TV News Reporter कोर्स करने के लिए हमें best college चुनना चाहिए ताकि हम अच्छे से पढ़ाई करके News Reporter के field मे अपना career अच्छे से बना सके।

1. Indian Institute of Mass Communication, Delhi

2. Makhan Lal Chaturvedi University, Bhopal.

3. Guru Nanak Dev University, Amritsar(Chandigarh University).

4. Guru Ghasidas University, Bilaspur Chhattisgarh,

5. Symbiosis Institute of Mass Communication, Pune,

6. Whistling Woods International, Mumbai

7. Chhatrapati Shahuji Maharaj University, Kanpur

8. Jamia Millia Islamia, Delhi

9. Indraprastha University, Delhi,

10. Allahabad University

11. MJP Rohilkhand University, Bareilly, Uttar Pradesh

12. Jagran Institute of Mass Communication, Delhi

Important Point

उपरोक्त या अन्य किसी भी मीडिया कॉलेज में एड्मिशन लेने से पहले यह जानले क्या उस कॉलेज या इंस्टीट्यूट में उस कोर्स के लिए पर्याप्त सुविधाए है या नहीं जिन इंस्टीट्यूट में Campus वाईफाई, Campus Placement, ट्रेनिंग फैसिलिटी, इंटेर्न्शिप्स आदि सब अच्छा है या नही तभी आप उस इंस्टीट्यूट को चुने।

TV News Reporter बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स कर सकते है

TV News Reporter Course List: आजकल बहुत से Reporter Course है जो media से releted कोर्स होते है, आप इन Course को join करके media के field में career की शुरूआत कर सकते हैं। यंहा पर मै आपको कुछ ऐसे course के बारे मे बताऊंगा कि आप इन course को करके TV News Reporter बन सकते हैं।

  • Diploma in mass communication
  • Diploma courses in journalism and mass communication.
  • Diploma in tv news reporting and anchoring.
  • Bachelor in mass communication
  • Bachelor in mass communication and journalism.
  • B.sc in mass communication.
  • Bachelor in Broadcast journalism.
  • PG diploma in journalism.
  • PG diploma in electronics journalism.
  • PG diploma in news reporting and anchoring
  • Master in mass communication.
  • Master in mass communication and journalism.
  • M.Sc in mass communication.
  • M.sc in mass communication advertising and journalism.
  • Master in Broadcast journalism.

TV News Reporter किन क्षेत्रों मे जॉब मिल सकती है

TV News Reporter Jobs Opportunities: Tv news report course करने के बाद आपको अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग News reporter से सबंधित जॉब मिल सकती है।

1. Political Reporting 

 Tv News Reporter Course करने के बाद आपको Political Reporting के क्षेत्र मे भी Job मिल सकती है, इसमें राजनीतिक, संसद, मंत्रालय, विधानसभा आदि के लिए News Reporter तैयार करने के लिए काम रहता है।

2. Business  Reporting

 News Reporter Course करने के बाद आपको बिज़नेस रिपोर्टिंग के एरिया मे Business से Releted News लोगो तक पहुंचाने के लिए Business Reporting का काम मिल जाता है।

3. Crime Reporting

News Reporter Course करने के बाद Crime Reporting Department मे भी आपको Job मिल सकती है। दिन -प्रतिदिन बढ़ रहे क्राइम की news देने के  लिए crime रिपोर्टर होता है।

4. Film or Cultural Reporting

News reporter course करने के बाद film और cultural reporting के एरिया मे आपको काम मिल सकता है।

 

TV News Reporter Salary in India

TV News Reporter बनने के बाद Salary पद तथा अनुभव पर निर्भर करता है, ज़ब News Reporter बनते है, तो शुरु दिनों में news reporter की Starting Salary INR 25,000 से लेकर INR 30,000 प्रतिमाह मिलती है। लेकिन जैसे- जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे अपके अनुभव केअनुसार News Reporter  की salary भी बढ़ती जाती है|

FAQ

Conclusion

TV News Reporter Kaise Bane (टीवी न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने?) से जुडी हर एक जानकारी हमारे द्वारा ऊपर दी गई है, आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। यदि आप भी TV News reporter के क्षेत्र में career बनाना चाहते है, तो news reporter से जुडी जानकारी को अच्छे से पढ़ ले, और news reporter course करके news reporter बन सकते है।