Sarkari Teacher Kaise Bane । प्राइमरी स्कूल टीचर कैसे बने?

Sarkari Teacher Kaise Bane । प्राइमरी स्कूल टीचर कैसे बने? । Sarkari School Teacher Kaise Bane: कुछ स्टूडेंट पढ़ लिखकर Teacher बनाना चाहते है, क्योंकि उनका सपना होता है कि वह भी पढ़ लिखकर आगे Teacher बनकर बच्चो को शिक्षा दे। क्योंकि हमारे समाज मे Teacher को उच्च दर्जा दिया जाता है।

लेकिन यहाँ पर बहुत कम लोगो को पता होता है कि Teacher बनने के लिए (Sarkari Teacher Kaise Bane) एडुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होनी चहिए, तथा टीचर बनने के लिए कितनी फीस लगती है? इन सबसे जुडी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से देंगे।

यदि आप Teaching line मे अपना करियर बनाना चाहते है, तो आपको 10 वीं पास करने के बाद ही 11th क्लास मे subject choose करना होता है कि यदि आप physics  subject से पढ़ाई करते है तो आपको 11th class मे science subject चुनना होगा। इसके बाद आपको ग्रेजुएशन complete करना होगा, तब जाके आप Teaching line मे करियर बना पाएंगे।

Sarkari Teacher Kaise Bane
Sarkari Teacher Kaise Bane

Sarkari Teacher Kaise Bane Course Details in Hindi: Overview

NameSarkari Teacher Kaise Bane
(Govt. Teacher Kaise Bane)
योग्यता10+2 passed,
any Graduation Degree with a 50% mark
आयु सीमा मिनिमम 20 वर्ष
कोर्स फीस Rs. 10,000 – Rs. 70000 per years
कोर्स अवधि 2 वर्ष
जरूरी डॉक्युमेंट्स Coloured Photo
10th, 12th mark sheet
Graduation Marksheet
Cast Certificate
Domicile Certificate
Aadhar Card
Pan Card
SkillsEnglish Speaking
Good Communication
Good Behaviour
Smooth Talking
Politely
Teachers Category1. PRT (Primary Teacher)
2. TGT (Trained Graduate Teacher)
3. PGT (Post Graduate Teacher)
टीचर बनने के लिए टॉप कॉलेज 1. Banaras Hindu University (BHU), Uttar Pradesh
2. ICFAI University, Dehradun
3. Delhi University (DU)
4. University of Lucknow, Uttar Pradesh
5. Kamla Nehru Mahavidyalaya, Bhopal, Madhya Pradesh
6. Integral University, Uttar Pradesh
7. Government College of Education for Women,
8. MJPRU, Bareilly, Uttar Pradesh
9. Central University of Odisha,
10. Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur,
11. Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University, etc
B. Ed Entrance Exam1. UP B.Ed JEE
2. Bihar B.Ed CET
3. MP PRE B.ED
Sarkari School Teacher SalaryAverage Starting Salary INR 30,000 – INR 60,000 per month
Website HomeClick Here
Sarkari Teacher Kaise Bane

टीचर बनने के लिये कौन सा कोर्स करे । Sarkari Teacher Kaise Bane

 Sarkari Teacher Kaise Bane: यदि आप Private Teacher बनकर बच्चो को पढ़ाना चाहते है तो आप 12th पास करने के बाद भी आप 1 से 5 वीं कक्षा तक पढ़ा सकते है। लेकिन यदि आप 6 से 12वीं कक्षा तक के student को पढ़ाना चाहते है, तो आपको ग्रेजुएशन complete करना होगा आप ग्रेजुएशन किसी भी एक इंट्रेस्टेड subject से complete कर सकते है।

इसके अलावा यदि आप Sarkari School Teacher बनाना चाहते है, तो आप को B.Ed Course करना पड़ेगा ज़ब जाके आप गवर्नमेंट टीचर बन पाएंगे। यह पर आप सभी को Sarkari Teacher Kaise Bane । Government School Teacher Kaise Bane । प्राइमरी स्कूल टीचर कैसे बने? आदि बारे में विस्तार से बताया जायगा। याद रखे सरकारी टीचर बनने के लिए आपको B.Ed (Bacheloar of Education) का कोर्स करना होता है तब जाकर आप Sarkari Teacher बनने की योग्यता हासिल कर लेते है।

Sarkari Teacher बनने के लिए B.ED Course Fees

यदि आप Teaching line मे अपना career बनाना चाहते है, तो आपको B. ED course करना बहुत ही जरूरी होता है, B. ED course करने की Fees Goverment colleges मे Rs. 8,000 से Rs. 50,000 लगती है, और वही यदि आप Private Colleges से B. ED Course में एड्मिशन लेते है तो इन कॉलेज की फीस प्रति वर्ष Rs. 50,000 से 1 लाख तक लगती है।

B.Ed Course Duration: बी.एड का कोर्स कितने साल होता है

Teaching line मे जाने के लिए B. ED Course करना बहुत ही जरूरी होता है, यह तो आपको पता चल गया होगा, यदि आप भी Teacher बनाना चाहते है तो B.ed का कोर्स करने से पहले आपको Graduation Complete करना होता है उसके बाद आप B. ED कोर्स कर सकते है, क्योंकि B. ED कोर्स केवल 2 साल का होता है, 2 साल के अंदर B. ED कोर्स के अंदर जो भी Teaching से Releted पढ़ाया जाता है उसे अच्छे से पढ़कर Teaching line मे अपना Career बना सकते है।

B.Ed Course करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

बी.एड कोर्स करने के लिए एडुकेशन क्वालिफिकेशन कम से कम Graduation उसी subject से complete होनी चाहिए जिस subject से आप teacher बनकर बच्चो पढ़ाना चाहते हो, क्योंकि सबका कोई ना कोई फेवरेट subject जरूर होता है, और लेकिन graduation मे आपके marks कम से कम 50% से 55% होने चाहिए तभी आप B.ED course के लिए apply कर सकते है।

B.ED करने के लिए Application Form कैसे भरे

Sarkari Teacher Kaise Bane
Sarkari Teacher Kaise Bane

बीएड (B.ED) का कोर्स आप दो तरह से कर सकते है पहला तो किसी भी अच्छे कॉलेज में जाकर डाइरैक्ट एड्मिशन ले सकते है और दूसरा बीएड कोर्स करने के लिए कुछ राज्यों के द्वरा Entrance Exam Conduct कराया जाता है।

यदि आप एंट्रैन्स एक्जाम में अच्छी रैंक लाते है तब आप गवर्नमेंट कॉलेज से बीएड का कोर्स कर सकते है। गवर्नमेंट कॉलेज से आपकी फीस Rs. 8,000 – Rs. 20,000 रुपये प्रति वर्ष रहती है।

जो भी Student B.ED करना चाहते है, तो सबसे पहले मध्यप्रदेश (या अन्य किसी राज्य की) की अधिकारिक website peb.mp. gov.in पर जाकर online आवेदन कर सकते है।

Website मे click करने पर B.ED application form का page खुल जायेगे। वहां हमारे द्वारा नीचे कुछ जानकारी दी जा रही है कि form मे क्या-क्या भरना है उसी के माध्यम से आप form मे अच्छे से Information भर कर sumit कर सकते है।

  • MP B.ed Entrance Exam
  • Uttar Pradesh B.ed Entrance Exam
  • Bihar State B.ed Entrance Exam

Personal Information

  • Name of Student
  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Date of birth
  • Category
  • Gender
  • Nationality

Education Qualification

  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • College & Institution Name
  • Total marks
  • Percentage
  • Graduation Marksheet

Communication Information

  • Permanent Address
  • State
  • Mobile number
  • Email I’d

Important Documents at the time of Document Verification

  • Entrance Exam Qualifying Score Card
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • Date of Birth certificate
  • Admit Card
  • Cast Certificate
  • Sports Certificate (if any)
  • Any I’d proof Aadhar card,
  • Driving license,
  • Voter I’d, Passport, Pan card, etc.

Eligibility: B.Ed course करने के लिए Apply कैसे करे

यदि अपने ग्रेजुएशन complete कर लिया है, तो teacher बनाने के लिए आपको B.ED course करने के लिए apply करना होता है, लेकिन उससे पहले आपके Graduation मे कम से कम 50% से 60% होने चाहिए, तभी आप B. ED course के लिए apply कर सकते है। ज़ब आपका B.ED complete हो जाता है, तो आपको बहुत ही आसानी से किसी भी senior secondary school मे teacher की नौकरी मिल सकती है।

STET or CTET Entrance Exam

B.Ed Course की पढाई Complete करने के बाद, Sarkari Teacher बनने के लिए अब आपको TET या CTET का Entrance Exam Clear करना होता है जिसे हम टेट (TET) यानि Teacher Eligibilty Test भी कह सकते है या फिर आप चाहे तो CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam भी दे सकते है।

यदि आप Entrance Exam Clear कर लेते है इसके बाद Teacher jobs के लिए apply कर सकते है और आपके marks तथा percentage  के आधार पास ही कट ऑफ निकलता है इसके बाद ही आपको किसी School में एक Teacher की post मिलती है तो इस तरह आप एक School Teacher बन सकते है और बच्चो को उच्च शिक्षा दे सकते है और School teaching line मे अपना career भी बना सकते है।

B. ED Course करने के लिए Best Colleges

यदि आप B. ED course करना चाहते है, तो कुछ Best colleges से B. ED course करे ताकि आप ज़ब teacher बने तो बच्चो को अच्छे से पढ़ा सके। आज हम यहाँ पर कुछ best college नाम बताएंगे जहाँ से आप B. ED course कर सकते है

List of Top B.Ed Colleges in india

  • Kasturi Ram College of Hayar education, northwest Delhi.
  • Al Ameen College of education Bangalore
  • Ledy Shree Ram college for Booman, south Delhi.
  • Department of Education, University of Delhi.
  • Bombay Teachers Training College, Mumbai
  • Jamia Millia Islamia (JMI), University Delhi
  • Guru Govind Singh Indraprastha University (GGSIPU), New Delhi
  • Delhi University (DU)
  • Calicut University (CU)
  • Lovely Professional University (LPU), Jalandhar, Panjab
  • Amity University, Uttar Pradesh
  • Banaras Hindu University (BHU), Uttar Pradesh
  • ICFAI University, Dehradun
  • University of Lucknow, Uttar Pradesh
  • Kamla Nehru Mahavidyalaya, Bhopal, Madhya Pradesh
  • Integral University, Uttar Pradesh
  • Government College of Education for Women, etc

B. Ed Course करने के बाद किन-किन जगहों जॉब मिल सकती है

बीएड (B.ED) कोर्स करने के बाद Teaching line मे बहुत सी जगहों पर आपको जॉब मिल सकती है, जैसे- Private College Teacher, Government Teacher, Primary school Teacher, Career counsling, Content writer, Professer, Educational institution NGO, आदि जगहों पर आपको जॉब मिल सकती है।

B. ED Course करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है

भारत मे Teacher की salary लगभग 3लाख से अधिक हो सकती है, क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव और Degree के अनुसार आपकी salary बढ़ा दी जाती है। वही goverment school मे एक TGT teacher की प्रति वर्ष के हिसाब से salary 3 लाख मिलती है, और वही एक Teacher PGT की salary प्रति वर्ष 4.5 लाख रूपये मिलता है।

FAQ

Conclusion

Sarkari Teacher Kaise Bane: आपने B. ED course कर लिए है, तो आप कही पर भी teacher की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है, और आपको techer की जॉब मिल भी जाएगी। क्योंकि जहाँ पर भी आप बच्चो को पढ़ाने के लिए जायेगे वहां पर सिर्फ दो चीजे देखते है, पहला B. ED की degree और दूसरा बच्चो पढ़ाने का तरीका।

हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से Sarkari Teacher कैसे बने (Sarkari Teacher Kaise Bane) इन सबसे जुडी जानकारी हमने इस पोस्ट के माध्यम से दी है, आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे, और Teaching line से जुडी जानकारी दुसरो तक share कर सकते है