Small Business ideas in Hind for beginners: काम के साथ, पढ़ाई भी और कमाई भी, नया बिजनेस की शुरूआत करने के सबसे बेहतरीन तरीके व Business ideas करना कोई आसान काम नहीं होता इस टॉपिक में हम बिजनेस के टॉप 10 आइडियाज के बारे में बात करने जा रहे हैं
इन बिजनेस को करके आप अर्निंग और लर्निंग दोनों के साथ कर सकते हैं सबसे पहले आपको बता दें बिजनेस करना कोई आसान बात नहीं है तो करने के लिए आपके अंदर डेडीकेशन(समर्पण) का होना बहुत ही जरूरी है, आजकल हर कोई व्यकति बिजनेस कर इनकम और इससे मुनाफा कमाना चाहता है
जिससे उसकी इनकम बढे आजकल बिजनेस को बढाने और चलाने के लिए व्यापारी वर्ग नये नये प्रलोभन व स्कीम निकालते है जिससे उनके बिजनेस मे और इनकम और बढोतरी हो जाए, ऐसे ही [Top 10] Small Business ideas in Hind के लिए बेहतरीन बिजनेस आइडीयाज हैं , जिन्हे हम आजमाकर बिजनेस स्टार्ट अप और सेट कर सकते हैं ऐसे ही कुछ बिजनेस डीटेल और आईडीयाज हम आज के इस लेख के माध्यम हमें कुछ सीखने को मिलेगा
यदि आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं , तो आपको इस कोरोना महामारी चलते हुए आपको एक विस्तृत योजना और प्लान बनाकर चलना जिससे आपका नुकसांन न हो व महामारी के समय कौन सा व्यापार किस वक्त तक चलता हैं यह जानकारी भी रखना बहुत आवशयक हैं, जिससे हमे इससे जुड़े नुकसान को हम पहले से जान सके वह बिजनेस आइड़ियाज इस प्रकार हैं ।
सबसे सफल छोटे व्यवसाय किस प्रकार के होते हैं? आनलाईन मार्केटिंग जब आप घर पर फालतू बैठे हैं और आपके पास बेहतर ईंटरनेट कनेकशन हैं यह आपके लिए एक बेहतर व्यवसाय आप्पशन हैं जिससे आप बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं
आज के इस कोरोना महामारी ने लोगो की नौकरी चली गयी। कई कंपनियां बंद हो गई आमदनी कम हो गई देश की अर्थव्यवस्था मे बड़े ही बदलाव आए, तो आज हम ऐसे ही कुछ व्यवसाय के विषय मे आप सभी को बताना चाहेंगें
[Top 10] Small Business ideas in Hindi
1. आनलाईन शिक्षा (Online Education)
इसके माध्यम से आप कहीं भी अपने मोबाईल या लैपटाप कि सहायता सें यह कार्य बड़ी ही आसानी से आप कर सकते इसके माध्यम से आज शिक्षा का नया युग चल रहा इस माध्यम से आप किसी भी कक्षा के बच्चे को आप शिक्षा दे सकते हैं यह आय व व्यवसाय का एक बहुत ही अचछा आप्पशन हैं
ऑनलाइन शिक्षा आज के जमाने में सबसे बड़ा बिजनेस माना जाता है ऑनलाइन शिक्षा देने से आप Earning और ल्रर्निंग दोनों एक साथ कर सकते हैं और इससे आप अपने Teaching Skill को भी डिवेलप किया जा सकता है यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है जिससे आप घर बेठे महीने का लगभग Rs 20000 से ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं
ऑनलाइन एजुकेशन के बारे में आपको विस्तार से समझना और जानना है की ऑनलाइन एजुकेशन को एक कैरियर या बिजनेस कैसे किया जाए या किस प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन एजुकेशन का कैरियर शुरू किया जाए तब आप नीचे जाकर इसके बारे में विस्तार से समझ सकते हैं
2. केटरिंग का बिजनेस
इस तरह के बिजनेस मे कम लागत में मतलब कम इनवेस्मेंट में जयादा कमाई कर सकता हैं, इसमे वह व्यवसायी एक आडर्र के लाखो मे कमा सकता हैं जिससे उसकी कमाई में इजाफा होता है
3. आनलाईन उत्पाद सेलिंग (Online Product Selling)
इस तरह के व्यापार में किसी वस्तु को आनलाईन प्लेटफार्म में पब्लिश कर उस प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं यह भी एक प्रकार की मार्केटिंग होती है
4. Affiliate Marketing
यह भी आनलाईन अर्निंग आप्शन है जिसमें आपको एक साईट में और साईट के द्वारा एक टापिक दिया जाता है जिसमें आपको अपने शब्दों में लिखना होता है इसमें उसी साईट पर ही लिखना होता है ।
विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
5. पेट (Pet) केयर वर्क
इस तरह के व्यापार या व्यवसाय में आप आज के समय में अमेरिका में सभी दंपति एक पेट रखते हैं उसी की देख भाल के लिए इन्हें हायर किया जाता है और यह बहुत ही अच्छा व्यवसाय है इसमें अर्निंग भी अच्छी होती हैं
6 कैफे बिजनेस (Cafe Business)
यह भी लो बजट बिजनेस है जिसमें आपकी आमदनी बढ़ती है इसमें इसकी पब्लिक मार्केटिंग करनी होती है जिसमें लोग कैफे आना पसंद करें और कैफे चल पड़े ।।
7. आनलाईन डाटा एंट्री वर्क (Online Data Entry Work)
Online Data Entry Work इसे भी आप एक बिजनेस के रूप में ले सकते हैं इसमें आप टीम बनाकर बड़ी बड़ी कंपनी का वर्क एक ऑफिस में बैठकर अपनी टीम के साथ कर सकते हैं इस कार्य में कोई भी कंपनी किसी व्यक्ति को आनलाईन हायर करती है अपनी कंपनी के डाटा को एंट्री करने के लिए इसमें भी आनलाईन अर्निंग होती हैं । ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क महीने का लगभग एक व्यक्ति Rs. 10000 से ₹12000 आसानी से कमा सकते हैं शुरुआती दौर में आपको काम मिलना थोड़ी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इसमें कंपटीशन बहुत ही ज्यादा है
यदि एक बार आपको काम मिल गया तो आप लगभग एक व्यक्ति Rs 20000 से ₹30000 भी कमा सकते हैं डाटा एंट्री वर्क आप फाइबर, fiverr, आदि फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट की मदद से आप इंडिया के बाहर क्लाइंट को अप्रोच करके कर सकते हैं इन साइट पर आपको लगभग दो-तीन महीने लग सकते हैं आपको एक बेहतर फ्रीलांसर बनाने के लिए एक बार आपको इन साइटों से काम मिल गया तो आपके पास काम की कोई भी कमी नहीं रहेगी
कुछ कंपनियों के नीचे दी गई है यहां से आप आसानी से डाटा एंट्री की जॉब प्राप्त कर सकते हैं
- Upwork
- Freelancer
- Fiverr
- PeoplePerHour
- Designhill
- Toptal
- We Work Remotely
- Behance
- Simply Hired
- 99designs
- Dribbble
8. आनलाईन अकाउंट टैली वर्क (Online Account Tally Work)
इसे भी आप एक बिजनेस के रूप में ले सकते हैं इसमें आप टीम बनाकर बड़ी बड़ी कंपनी का वर्क एक ऑफिस में बैठकर अपनी टीम के साथ कर सकते हैं इस तरह के काम में आनलाईन अकाउंट वर्क करना होता हैं किसी कंपनी के डाटा और अकाउंट को स्टोर कर उस पर प्रेजेंटेशन बनाना होता हैं। यह वर्क टैली साफ्टवेयर में किया जाता है। काउंट टैली वर्क यदि आप इसको अच्छी तरीके से सीख लेते हैं तो आप फ्रीलांसर के माध्यम से बहुत सारा वर्क कर सकते हैं इसकी एअर्निंग लगभग महीने की Rs. 15000 से 20000 हो सकती है
9. Wedding Planner (वैडिंग प्लानर)
वैडिंग प्लानर बिजनेस इस बिजनेस की मार्केट में इतनी डिमांड है कि आप काम कर-कर के थक जाएंगे लेकिन वेडिंग प्लानर देखा जाए तो मार्केट में ढूंढने पर भी नहीं मिलते हैं इसे आप एक कैरियर के रूप में ले सकते हैं क्योंकि यह एक नया बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस आइडिया से आप महीने का लगभग 3 से ₹400000 तक कमा सकते हैं अभी तक के बिजनेस आइडिया में से सबसे अच्छा आईडिया है क्योंकि इसकी प्रजेंट टाइम में और फ्यूचर में इसकी डिमांड इतनी ज्यादा होगी कि आप सोच तक नहीं सकते हैं सीजन में आपके पास डेली 3 से 5 ऑर्डर आते रहेंगे
10. फोटोकॉपी शॉप या जन सेवा केंद्र (Photocopy shop or Public service center)
फोटोकॉपी शॉप या जन सेवा केंद्र (Photocopy shop or Public service center) बिजनेस का नाम सुनते ही आपको उसके बारे में पता चल गया होगा कि इस बिज़नेस में कितना पोटेंशियल है इसमें खर्चा बहुत ही कम रहता है यह एक ऐसा बिजनेस है फ्यूचर में इसकी डिमांड और भी बढ़ेगी क्योंकि सभी सरकारी काम अब ऑनलाइन के माध्यम से होने लगे हैं जन सेवा केंद्र खोलने से आप बहुत सारे सरकारी काम कर सकते हैं
जैसे खसरा खतौनी, ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं इसके द्वारा आप आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, तथा पैन कार्ड भी आसानी से बना सकते हैं यदि आपकी शॉप कचहरी या स्कूल के पास है तो आप इससे महीने का लगभग Rs. 50000 से 1 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं
आनलाईन एड्यूकेशन
क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि यह आनलाईन अर्निंग और आनलाईन पढ़ाई क्या है ? और इसके क्या क्या सोर्स हैं आनलाईन शिक्षा क्या है आइए जानें….
आज जो कोरोना वायरस की अचूक महामारी से जो गुज़र रहें हैं जिस वजह से हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है
इस महामारी में करोड़ों लोगों की मृत्यु और कईयों के व्यवसाय और कंपनी को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा हैं कई कंपनियां बंद हो गई और कईयों का रोजगार छिन गया है आज के इस परेशानियों के दौर में एक आप्शन बचता है आनलाईन अर्निंग के विषय में। यह भी एक अच्छा करियर आप्शन है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं ।।
इस वर्क को करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस आपको जरूरत है आपके मोबाइल या टैबलेट या लैपटॉप की with have great internet connection जिससे आप अपने क्लास बड़े आराम से बैठ कर कर सकते हैं।।
आजकल बच्चे आनलाईन स्कूल साईट और आनलाईन एप्पस की मदद से बड़ी ही आसानी से बहुत अच्छी पढ़ाई और बहुत सारी जानकारी सीख व बटोर लेते हैं, आजकल बच्चे आनलाईन लर्निंग में स्कूल के साथ साथ ऐप्स की भी हेल्प ले रहे हैं, इन ऐप्स में शिक्षक बड़ी ही नयी नमी तकनीक से बच्चों को पढ़ाते हैं जिससे बच्चे जल्दी समझे व सीखें इस तरीके से बच्चे अपने अकैडमिकस की भी पढ़ाई लिखाई बड़े ही आसानी से कर सकते हैं, कुछ ऐप्स है इनके जरिए भी बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं , इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना होता हैं बड़ी आसानी। से यह ऐप्स इनस्टॉल किए जा सकते हैं
अपने डिवाइस के प्लेस्टोर पर जाएं और उसके बाद उस एप का नाम टाइप करें और सर्च करें जैसे ही वह ऐप आप्शन खुल जाए उसे इनस्टॉल कर लें, उसके बाद उस एप को अपने ई मेल से लिंक कर लिजिए । ऐसा आसान और ईजी स्टेप था। इन ऐप्स में क्लास भी डिस्क्राइब हुए रहते हैं जिससे आप बच्चों के क्लास और कैटेगरी चूज कर सकते हैं ।।
इन ऐप्स में क्लास फर्स्ट से क्लास कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई कराई जाती हैं व इसमें सब की पूरी जानकारी होती है
व कोर्स डिटेल सब कुछ होते हैं।। ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में आज हम आपको डिस्क्राइब करने जा रहे हैं इसमें आपको ज्यादा लागत नहीं लगता है बस मोबाइल टैबलेट या लैपटॉप के माध्यम से आप यह कार्य बड़ी ही आसानी से घर बैठे हुए या कहीं पर भी आप इस कार्य को बड़ी सरलता से पूर्ण कर सकते हैं।
आइए समझते हैं कि ऑनलाइन शिक्षा देकर किस प्रकार से अर्निंग की जा सकती है और इसके महत्वपूर्ण प्लेटफार्म कौन कौन से हैं जहां से आप बच्चों को पढ़ा कर महीने का Rs 20000 से 40000 तक आसानी से कमा सकते हैं
1- बायजू एप (BYJU’S App)
यह एप आनलाईन अर्निंग और लर्निंग के सबसे बढ़िया और बेस्ट आप्शन होता हैं । इस ऐप में आप लाग इन कर आप बड़ी आसानी से पढ़ाई कर व करा सकते हैं। यह एप अभी के समय में बहुत ही लोकप्रिय है बच्चे भी आजकल इसी ही एप से पढ़ना ज्यादा अच्छा समझते हैं इसमें नये शिक्षण नीति से पढ़ाई कराई जाती हैं इसमें मैथ्स या फिजिक्स में शिक्षक प्रेक्टिकल की सहायता से बड़ी ही आसानी से बच्चों समझा दिया करते हैं।।
2- वाईटहैड जुनियर.कांम (White Hat Junior )
इस ऐप और वेबसाइट की मदद से बच्चों को कोडिंग के विषय में पढ़ाया और समझाया जाता है जिससे बच्चों में इंटरेस्ट आए कि वो भी कुछ कर सकते हैं यदि आप कोडिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह प्लेटफार्म आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इस प्लेटफार्म के जरिए आप छोटे बच्चों को ऑनलाइन क्लास देता कोडिंग सिखा सकते हैं
3- अन अकैडमी (Unacademy)
यह एप कांपिटेटिव एग्जाम के विषय में लर्निंग करवाता है। जैसे- NEET JEE UPSC ADVANCE AND MANS इस तरह के कोर्स के विषय में बड़ी ही जानकारी के साथ इस ऐप में पढ़ाया जाता है ऐसे ही बहुत सारे एप हैं जिसके माध्यम से पढ़ाई की व कराई जाती है लिंक डियन, टांपर आदि
4 – वेदांतू एप (Vedantu App)
इस ऐप के जरिए बच्चे ईजी टू लर्न कर सकते हैं इस ऐप में भी पहली से बारहवीं तक के कोर्स होते हैं जिसमें नये लर्निंग मैथड से बच्चों को पढ़ाया या सिखाया जाता हैं यह बिजनेस आय और इनकम का बहुत ही अच्छा सोर्स और माध्यम हैं जिससे शिक्षकों की बड़ी मोटी और अच्छी कमाई हो सकती हैं बस आपको चाहिए मोबाइल टैबलेट या लैपटॉप जिसके माध्यम से आप यह कार्य कर सकें और आपके पास एक और स्कील होनी चाहिए और वह हैं कम्युनिकेशन स्किल यह आपकी बेस्ट हैं, तब तो सोने पे सुहागा ही समझो!
इस प्रकार आप इन चारों प्लेटफार्म पर बच्चों को पढ़ा कर आप इसे कैरियर के रूप में ले सकते हैं यहां पर अच्छी खासी आपकी कमाई हो सकती है यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद
यह भी जाने
- कंप्यूटर के प्रकार हिंदी में । Types of Computer in Hindi Notes
- Affiliate Marketing kya hai Hindi Mai