Polytechnic Kaise Kare in Hindi । Polytechnic क्या है: आज के दौर में हर कोई पढ़ लिख कर यह चाहता कि उसे एक अच्छी नौकरी तथा अच्छी मासिक तनख्वाह भी मिले परंतु कई बार ऐसा होता है
कि आपके पास अच्छी खासी Degree होने के बाद भी आपको किसी भी कंपनी में जॉब नहीं मिल पाती है और आप बेरोजगार ही रहते है। परंतु जो भी छात्र या छात्राएं 10 वीं या 12 वीं पास करने के बाद Polytechnic से कोर्स को करते है,
तब आपको जॉब्स मिलने के अधिक चान्स रहते है। Polytechnic से इंजीन्यरिंग कोर्स करने से आपको गवर्नमेंट तथा प्राइवेट सैक्टर दोनों में अच्छी ऑपर्चुनिटी मिल जाती है।
इस लेख में आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां जैसे Polytechnic Course का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Polytechnic Kaise Karen in hindi), इसकी फीस कितनी है,
इस का सिलेबस क्या-क्या है, इस फील्ड में करियर स्कोप कितने हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात की इसमें सैलरी कितनी मिलती है इस बात की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है। (Polytechnic Kaise Kare in hindi)
Tag
- Polytechnic Kaise Kare in hindi
- Polytechnic Kya Hai?
- Polytechnic ki fees
- Polytechnic kitane saal ka hota hai
- Polytechnic ke Fayde
- Polytechnic mein sabse achha course konsa hota hai
- Polytechnic Kaise Kare in hindi
- Polytechnic ke baad jobs salary
- UP Polytechnic Admission
- Polytechnic kya hai puri jankari
- Polytechnic kya hai kaise kare
- Polytechnic kya hai all gyan
- Polytechnic kya hai samjhaye
- Polytechnic Kaise Kare in hindi?
Polytechnic क्या है । Polytechnic Kaise Kare in Hindi । Salary, Job, College, Fees
Polytechnic Course Details in Hindi: Overview
Organization | All India Council for Technical Education |
Course Name | Polytechnic |
Level of Course | Diploma Level |
Medium of Course | English / Hindi |
Polytechnic ki fees | INR 35,000 – INR 1,00000 (depend on your institute) |
Duration | 2 – 3 year |
Course Eligibility | 10th or 12th pass |
Admission Process | CET (Common Entrance Test or Merit Based |
Top Entrance Exam | CG PPT MP PPT JEECUP DSRRAU PAT DAHET |
Syllabus | Maths 50% Physics 25% Chemistry 25% |
Job Sectors | Private and Government |
Salary | INR 25,000 – INR 55,0000 |
Top Polytechnic Branch | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिविल इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग एयरक्राफ्ट मेंटिनेस इंजीनियरिंग |
UP Polytechnic Admission Process | Click Here |
Home | Click Here |
यह भी जाने
UP Polytechnic Admission online form |
Polytechnic क्या है । Polytechnic Kya Hai?
What is Polytechnic in Hindi: पॉलिटेक्निक के माध्यम से आपको टेक्निकल कोर्स में एडमिशन मिल जाता है यह एक काफी पॉपुलर नाम है यदि आप Polytechnic से किसी भी डिप्लोमा इन इंजीन्यरिंग ब्रांच में टेक्निकल कोर्स (Technical Course) करना चाहते हैं तब आपके लिए यह एक सबसे अच्छा ऑप्शन रहता है।
यहां पर आप विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स आसानी से कर सकते हैं पॉलिटेक्निक के कोर्स प्रत्येक राज्यों में गवर्नमेंट कॉलेज, Aided College, Private College में एडमिशन के लिए हर साल DET (Diploma Entrance Test) के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
Polytechnic से आप डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, आदि प्रकार के कोर्स को कर सकते हैं।
यह सभी कोर्स 3 वर्ष के होते हैं इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपके पास Minimum Qualification 10th या 12th में फ़िज़िक्स, कैमिस्ट्रि, मैथ्स, और बयोलॉजी सब्जेक्ट के + 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए।
Polytechnic Course Eligibility
Polytechnic Course Eligibility: Polytechnic Admission लेने के लिए कम से कम 10th या 12th क्वालिफिकेशन होना चाहिए, कैंडिडेट्स ने 10th या 12th मैथ्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स से किया है, तो कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए, तभी वह Polytechnic मे admission के लिए आवेदन कर सकता है।
Polytechnic में Admission के लिए जरूरी Document
- आधार कार्ड
- पासवर्ड साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- 10th क्लास मार्कशीट
- 12th क्लास मार्कशीट
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- स्कूल Leaving Certificate
Polytechnic Ki Admission Fees
Polytechnic Ki Fees: पॉलिटेक्निक में एड्मिशन लेने के लिए यहाँ पर आपको पूरी Fees जमा करनी होती है, पॉलिटेक्निक की फीस अलग-अलग कॉलेजो मे अलग-अलग लगतीं है, कुछ कॉलेजो मे कम फीस तो कुछ colleges मे अधिक फीस 50,000 से 100,000 तक लग जाती है।
Note:- पॉलिटेक्निक के किसी भी कोर्स में एड्मिशन लेने के बाद आपको Scholarship भी दी जाती है। जिससे आपको financial हेल्प मिल जाती है।
Top Polytechnic College in India
Polytechnic Kaise Kare in hindi: Polytechnic Admission लेने के लिए के कुछ Top College in India के name बताने जा रहे है
- Azad polytechnic, (Azmgarh)
- Prasad polytechnic college( Lucknow)
- Allahabad college of ENGINEERING &managment (Fathepur)
- Dev institute of technical Education,berhan Etmatpur (Agra )
- Government polytechnic college,(ghazibad)
- Government girls polytechnic college (faizabad )
- Government polytechnic college (saharnpur )
- Government girls polytechnic college (Allahabad )
- Government Polytechnic, Mumbai
- Vivekanand education society’s Polytechnic
- Adesh Polytechnic College
- Chhotu Ram Polytechnic
- Government Polytechnic College, Lucknow
- MEI Polytechnic
- Digamber Jain Polytechnic Baraut, Meerut
- Government girls polytechnic, Allahabad, U.P.
- Government girls polytechnic, Bareilly, Uttar Pradesh
- Government girls polytechnic, Jhansi, Uttar Pradesh
- Maharaja Agrasen Polytechnic College, Uttar Pradesh
- Feroze Gandhi Polytechnic, Uttar Pradesh
- Government Polytechnic, Saharanpur
- Institute of Engineering and Rural Technology (IERT), Allahabad, Uttar Pradesh
- Rajasthan Polytechnic College
- Polytechnic College, Alwar, Rajasthan
- Women’s Polytechnic college Bikaner
- Polytechnic College, Kota, Rajasthan
- Government Women’s Polytechnic College, Rajasthan
- Aditya Polytechnic College, Ajmer, Rajasthan
Polytechnic Diploma Course Branches Name
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
- एयरक्राफ्ट मेंटिनेस इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
- मास कम्युनिकेशन
- पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन Pharmacy
- पीजी डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लिकेशन
- पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्री सेफटि
यह भी जाने
Top Polytechnic Entrance Exam in India
पॉलिटेक्निक कोर्स में एड्मिशन लेने के लिए State wise टॉप एंट्रैन्स Exam की लिस्ट नीचे दी गयी है-
- CG PPT
- MP PPT
- JEECUP
- DSRRAU PAT
- DAHET
- HSTES DET
- Odisha DET
- DCECE
- Uttrakhand JEEP
- Gujarat Polytechnic
Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कैसे करे
Polytechnic Entrance Exam की तैयारी करने के लिए फालतू के Subject पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि Polytechnic Entrance Exam मे 10th और 12th के आधार पर ही exam मे qustion पूछे जाते है, तो आप 10th और 12th class की फ़िज़िक्स, कैमिस्ट्रि, और मैथ्स के बुक्स पढ़ लेते है, तो आप Polytechnic Entrance Exam की तैयारी अच्छे से कर सकते है।
इसके अलावा polytechnic की तैयारी करने के लिए पिछले वर्षो के पुराने pepar किसी से लेकर pepars मे दिए गए qustion के एकॉर्डिंग Exam की तैयारी करके Polytechnic Entrance Exam clear कर सकते है।
Polytechnic Entrance Exam Syllabus Details
Polytechnic Entrance Exam के लिए Physics, Chemistry, Mathematics subjects के State board के 10th class या 12th क्लास का syllabus शामिल होता है। उमीदवारो को State Board की 10th or 12th क्लास books पढ़ना चाहिए।
S.No | Subject Name | Total Question Persentage |
1 | Physics | 25% |
2 | Chemistry | 25% |
3 | Mathematics | 50% |
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के फ़ायदे । Polytechnic ke Fayde
- पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त होता है
- पॉलिटेक्निक के आधार पर आपको तुरंत प्राइवेट एंड गवर्नमेंट सेक्टर दोनों जगह जॉब मिलने की संभावना अधिक रहती है
- पॉलिटेक्निक करने के बाद B.Tech (बीटेक) में आपको सीधे 2nd ईयर में एडमिशन मिल जाता है
- पॉलिटेक्निक करने के बाद आपको आप Junior Engineer (जूनियर इंजीनियर) पद के लिए गवर्नमेंट तथा प्राइवेट सेक्टर में अप्लाई कर सकते हैं
- पॉलिटेक्निक करने के बाद प्राइवेट सैक्टर तथा गवर्नमेंट सैक्टर दोनों जगह जॉब्स के अवसर रहते है जैसे रेलवे, इंडियन आर्मी, UPPCL, UPRVNL, State Jobs, आईटी सैक्टर, गेल, ओएनजीसी, डीआरडीओ, IOCL, भेल (भारत हेवी इलैक्ट्रिकल लिमिटेड) इंडिया, आदि फील्ड में जॉब्स मिलती है ।
FAQ
Conclusion
Polytechnic क्या है । Polytechnic Kaise Kare in hindi । Salary, Job, College, Fees: यह लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको Polytechnic कैसे करें, और इस में अपना करियर आप कैसे बना सकते हैं।
इन सब की जानकारी तो मिल गई होगी तो बिना किसी देरी के आज ही आप अपने सपने पूरे करने की तैयारियां शुरू कर दीजिए और अपने सगे संबंधियों से भी पॉलिटेक्निक से जुडी जानकारी साझा करें ताकि वह भी अपने सपनों को एक नई ऊंची उड़ान दे सकें और अपने सपने साकार कर सकें।
यह भी जाने
- CGPA Kaise Nikalte Hai । CGPA Full Form । CGPA क्या होता है?
- [2022] BDS Course Kaise Kare in Hindi- BDS Course फीस, कॉलेज, सैलरी
- B.Sc Agriculture in Hindi । बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स फीस, जॉब्स, सैलरी, और करियर
- MBBS Kaise Kare in Hindi । 12वीं के बाद MBBS डॉक्टर कैसे बने
- Computer Hardware and Networking Course in Hindi: हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स, फीस, जॉब्स, सैलरी