PGDCA Course Kya Hai: PGDCA Course एक तरह का Diploma Course होता है, PGDCA Course ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद आप PDCA कोर्स कर सकते है। क्योंकि आप कही पर भी ग्रेजुएशन करने के बाद Job के लिए अप्लाई करते है, तो Computer का सर्टिफिकेट जरूर मांगता है,
क्योंकि आज के समय मे हर जगह Computer की Value अधिक है, ऐसे मे आपको PGDCA कोर्स (PGDCA Course Kya Hai) करना चाहिए, क्योंकि यह एक Computer Diploma Course होता है, जिसको करने के बाद आपको Certificate मिल जाता है और आप आसानी से Computer के क्षेत्र में कही पर भी प्राइवेट तथा गवर्नमेंट Job कर सकते है।
PGDCA Course करने पर आपको Advance Computer, Computer Language C, C++ etc, Operating System, Output, Input devices, Computer Software Application, तथा MS office जैसे- Excel, PowerPoint, Word आदि के बारे मे सिखाया जाता है। PGDCA Course Kya Hai
PGDCA Course Details in Hindi: Overview
Course Name | PGDCA |
PGDCA Full-Form | Post Graduate Diploma in Computer Application |
Duration | 1 year (2 semesters) |
Eligibility | Graduation |
PGDCA Course Fees | INR 30,000 – INR 150,000 (depends on your institute) |
PGDCA Course Level | Post Graduate in Diploma |
PGDCA Admission Process | Merit-Based/Entrance Exam |
Top Universities | BU (Barkatullah University) MCU IGNOU DU Panjab National University |
Job Areas | Government and Private |
PGDCA Jobs Profile | Project Manager Computer Programmer & Analst Computer Operator Computer Network Technician Computer Teacher Bank Manager IT Support Technician Data Entry Job IT Consultant |
PGDCA Salary | Average INR 245000 per annum |
Website Home | Click Here |
PGDCA Course Kya Hai in Hindi
PGDCA Course Kya Hai: पीजीडीसीए कोर्स एक ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स होता है जिसकी अवधि 1 year होती है इसमें 1 साल में 2 सेमेस्टर होते है तथा इसकी परीक्षा 6 माह के अंतराल में होती है।
PGDCA का पूरा नाम पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Post Graduate Diploma in Computer Application) होता है। PGDCA Course खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए हो होता है जिन्हें कंप्यूटर और इंटरनेट में अधिक रुचि रहती है तथा इसी फील्ड में उन्हें जॉब करनी रहती है उनके लिए PGDCA Course एक बेहतर ऑप्शन होता है
इस कोर्स में आपको WebDesigning, Software Engineer, Computer Applications, वेब डेवलपमेंट कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे C, C++, HTML, Javascript, CSS, Python, OOPS Using C++, ICT Tools इत्यादि के बारे में Details से पढ़ाया जाता है। PGDCA Course Kya Hai
PGDCA full-form in Hindi
1. PGDCA Full form in English- Post Graduate Diploma in Computer Application
2. PGDCA Full form in Hindi- पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कंप्यूटर अनुप्रयोग होता है।
यह भी जाने
- BHM (Bachelor of Hotel Management) Course, Colleges, Syllabus, Salary, Distance Education
- CFA Kya Hai in Hindi?: CFA Full Form in Hindi, Course Details, Fees, Syllabus, Salary in India
PGDCA Course करने के लिए Education
Post Graduate Diploma in Computer Application Course करने के लिए किसी भी सब्जेक्ट से आपका ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए, तथा आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हो तभी आप Post Graduate Diploma in Computer Application Course मे Admission के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
PGDCA Course करने के कितनी फीस है
PGDCA Course करने मे प्राइवेट कॉलेज तथा सरकारी कॉलेज दोनों की फीस अलग – अलग होती है। PGDCA कोर्स यदि आप सरकारी कॉलेज से करते है तो INR 12000 से लेकर INR 15,000 तक फीस लगती है, वही आप प्राइवेट कॉलेज से PGDCA course करते है तो 20,000 से लेकर 50,000 तक फीस लग सकती है।
PGDCA Course कितने साल होता है
PGDCA Course केवल 1 साल का Course होता है, लेकिन PGDCA Course मे Semester होता है। 6 – 6 महीने मे दो Exam होते है, उसके बाद आपका Result आता है और आपको PGDCA Course का Diploma मिल जाता है, जिससे आप Computer के Area मे कही पर भी आसानी से Job के लिए आवेदन कर सकते है।
PGDCA course करने के लिए Age limit
Post Graduate Diploma in Computer Application Course करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 20 – 25 वर्ष होनी चाहिए।
यह भी जानिए
> Miss Universe Harnaaz Sandhu Biography in Hindi: मिस यूनिवर्स का ताज 21 वर्ष के बाद फिर भारत को
PGDCA Course करने के Best College
PGDCA Course करने के लिए कुछ Best collage के नाम इस प्रकार है-
- Maharaja Sayarajirao University of Baroda
- DAV College (Chandigarh)
- Maharaja Agrasen International College, (Raipur)
- Patna woman’s college (Patna)
- Department of Correspondence Studies (Panjab)
- St Joseph’s College, (Bangalore)
- Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, (Kanpur)
- Punjabi University, (Patiala)
- Dr Ambedkar College, (Nagpur)
- Jamia Millia Islamia College (Delhi )
PGDCA Course Subject in Hindi
PGDCA Course में निम्नलिखित Subject पढाये जाते है-
- Operating System (OS)
- C programming
- ICT tools
- OOP Using C++
- Management Process
- DBMS (Database management system )
- Project
- Data structure using C++
- Soft skill development
- Soft Skills Development
PGDCA Course कैसे करे?
PGDCA Course करने के लिए सबसे पहले Student को Course की All information प्राप्त कर लेनी चाहिए कि PGDCA course करने के सिलेबस पैटर्न क्या है। PGDCA कोर्स करने के लिए सिलेबस पैटर्न के बारे मे अच्छे से समझना चाहिए तभी जाके वह अच्छे से पढ़ाई करके Job कर पाएंगे।
PGDCA Course Syllabus in Hindi
PGDCA Course करने पर दो Semester होते है, जिसमे 6 – 6 months के अंदर Exam होता है।
सेमेस्टर -1 (Semester-1)
- कंप्यूटर फंडामेन्टल
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर पैकेज
- कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन & आर्किटेक्चर
- प्रोग्रामिंग इन सी
- सिस्टम एनालिसिस एंड डिज़ाइन
- प्रोजेक्ट वर्क
सेमेस्टर-2 (Semester-1)
- ऑब्जेक्ट ओरिटेड प्रोग्रामिंग
- कांसेप्ट ऑफ़ डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम थॉट फॉक्स प्रो
- इंट्रोडक्शन टू इंटरनेट टेक्नोलॉजीज
- इंट्रोडक्शन टू लिनुक्स
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- प्रोजेक्ट वर्क
PGDCA कोर्स करने के बाद Job Option
PGDCA Course करने के बाद आपको आसानी से Computer के Area मे कही पर भी जॉब मिल सकती है।
- Computer Programmer
- Computer Operator
- Mobile Applications Developers
- Computer Teacher
- Software Engineering
- Application Specialist
- Computer System Analyst
- Senior Application Manager
- Computer System Software Engineer
- Computer Application Software Engineer
- Network System and Data Communication Analyst
- Database Administrator
- Application Packaging Administrator
हमारे द्वारा ऊपर PGDCA Course करने के बाद कुछ जॉब के बारे मे Information दी गई है जिसको पढ़ने के बाद आप इन क्षेत्रों में Job करके अपना करियर बना सकते है।
PGDCA Course Salary
PGDCA Course करने के बाद Salary पैकेज: PGDCA course करने के बाद सैलरी की बात की जाये तो Private Job तथा Government Job मिलने पर Salary भी अलग -अलग मिलती है।
Private Job मिलने पर Monthly Salary INR 20,000 से लेकर INR 40,000 तक मिलती है। वही अगर आपको Government Job मिलने पर आपके कार्य, अनुभव और ऊंचे पद के अनुसार आपकी महीने की Salary 1 लाख तक मिल सकती है।
FAQ (Frequenty Asked Questions))
Conclusion
PGDCA Course Kya Hai: PGDCA Course Computer Diploma Course होता है, जिसको करने के बाद आपको Computer के किसी भी फिल्ड मे Job मिल सकती है। हमारे द्वारा ऊपर PGDCA कोर्स (PGDCA Course Kya Hai) से सबंधित all information दी गई है,
जिसको आप अच्छे से पढ़कर, PGDCA कोर्स आप भी कर सकते है, तथा PGDCA कोर्स की Information दूसरे व्यक्तियों को दे ताकि वह भी PGDCA Course करके Computer Operator, Computer Programmer के क्षेत्र मे जॉब करके अपना करियर बना सके।
यह भी जाने
- B.Sc Agriculture in Hindi । बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स फीस, जॉब्स, सैलरी, और करियर
- MBBS Kaise Kare in Hindi । 12वीं के बाद MBBS डॉक्टर कैसे बने
- Computer Hardware and Networking Course in Hindi: हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स, फीस, जॉब्स, सैलरी