NIACL AO Recruitment 2021- Apply Onlne for 300 AO Vacancies

NIACL AO Recruitment 2021: ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) पद के लिए विज्ञापन जारी किया है। NIACL यानि New India Assurance Company Limited की तरफ से फिलहाल 300 AO के पद के लिए ये आवेदन  ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस भर्ती में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं।

NIACL AO Recruitment 2021: Overview
Name of
Organization
New India Assurance Company Limited
Post name Administrative officers (AO)
No. of
Vacancies
300
Application
begin date
1st September 2021
Application
end date
21st September 2021
EligibilityGraduate/Post Graduate
Exam DateOctober 2021
Admit Card
Release date
November 2021
Selection
Process
Prelims-Main-Interview
SalaryRs. 60,000/- per month
Official
Website
www.newindia.co.in
NIACL AO Recruitment 2021

आवेदन की तिथि:

इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। जो कि 21 सितंबर 2021 तक चलेगी। साथ ही ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करने की भी 21 सितंबर 2021 अंतिम तिथि है।

आवेदन शुल्क:

इन पदों पर आवेदन करने के लिए यदि आप सामान्य (GEN) या ओबीसी (OBC) श्रेणी से हैं तो आपको 750 रूपए का भुगतान करना पडेगा। जबकि यदि आप एससी (SC), एसटी (ST), महिला (FEMALE), एक्स सर्विस मैंन (Ex service men) हैं, तो आपको 100 रूपए का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है।

आयु सीमा:

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 के अनुसार की जाएगी। इसलिए यदि आपकी आयु इस तिथि को 21 से लेकर 30 वर्ष के बीच है, तो आप इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य हैं। यदि आप किसी आरक्षित श्रेणी से संबधित हैं, तो आपको नियमानुसार आयु में छूट भी प्रदान की गई है। इसके लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते है।

योग्यता:

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट या उसके पास पोस्ट ग्रेजुएट (PG) की डिग्री होनी चाहिए। डिग्री किसी भी विषय में हो सकती है। साथ ही यदि आप किसी आरक्षित श्रेणी हैं, तो आपके कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने आनिवार्य रखे गए हैं। जो उम्मीदवार अभी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में है, वो भी इस भर्ती के लिए आवेदन के योग्य हैं। परन्तु साक्षात्कार के दौरान उन्हें अपनी डिग्री दिखानी होगी। तभी वो साक्षात्कार दे सकेंगे। अन्यथा भर्ती से बाहर कर दिए जाएंगे।

जाॅब लोकेशन:

यदि आप इस भर्ती में चयनित होते हैं, तो आपकी नियुक्ति पूरे भारत में कहीं भी की जा सकती है। हालांकि, राज्यों और शहरों के हिसाब से आपके वेतन और भत्ते में बदलाव की व्यवस्था भी की गई है।

पदों की संख्या:

इस भर्ती में कुल 300 पद शामिल हैं। जिसमें 121 पद सामान्य श्रेणी के लिए हैं। जबकि 30 पद EWS के लिए हैं। OBC के लिए 81 पद हैं। एससी के लिए 46 पद है। ST के लिए 22 पद है। Physical handicap के लिए 17 पद आरक्षित हैं।

NIACL AO Recruitment 2021: वेतन

इस भर्ती में चयनित होने वाले युवाओं को बेहद शानदार वेतन दिया जाएगा। जिसमें यदि आप सामान्य शहरों में नियुक्त होते हैं, तो आपको 32,795 बेसिक पे के साथ अन्य सभी मान्य भत्ते दिए जाएंगे। जबकि यदि आपकी नियुक्ति किसी महानगर जैसे शहर में होती है, तो आपको 60,000 बेसिक पे साथ अन्य सभी जरूरी भत्ते भी दिए जाएंगे।

महत्वपूर्ण लिंक:

Apply online link:  https://ibpsonline.ibps.in/niaraogaug21/

चयन प्रक्रिया:

NIACL AO Recruitment 2021: इस भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी। जिसमें सबसे पहले आपको TIER-1 परीक्षा पास करनी होगी। TIER-1 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को TIER-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। दोनों परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित माना जाएगा।

NIACL AO Recruitment 2021: Exam syllabus

इस भर्ती में पहली परीक्षा Objective Type होगी। जिसमें रीजनिंग, गणित और अग्रेजी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि दूसरी परीक्षा Objective + Descriptive Type में ली जाएगी। साथ ही परीक्षा हिन्दी और अग्रेजी दोनों माध्यम में ली जाएगी।

See more latest Jobs

UKPSC Assistant Engineer 154 AE Vacancies 2021- Click Here

Bank of Maharashtra Specialist Officers Recruitment 2021 Online Form – Click Here

UP India Post Recruitment 2021 for 4264 GDS Bharti – Click here