Makeup Artist Kaise Bane: कोर्स फीस, सैलरी, करियर स्कोप

Professional Makeup Artist Kaise Bane: मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने

Makeup Artist Kaise Bane। मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने?: बहुत से Student का बचपन से सपना होता है कि Makeup Artist बनने का वह आगे चलकर Makeup Artist के क्षेत्र मे अपना Career बनना चाहते है।

यदि आपको दूसरों का Makeup करना पसंद है, तथा Makeup Artists बनना आपका सपना है तो आपको Makeup Artist Kaise Bane से जुड़ी सभी जानकारी आपको पहले से ही होनी चाहिए।

Makeup Artist अपने हुनर, काबलियत के दम पर  किसी को भी New Look दे सकता है। इसलिए Makeup Artist को अपने हुनर पर ज्यादा Fouse करना चाहिए। तभी आप Makeup Artist मे अपना बेहतर Career बना सकते हैं।

आज के समय में हर लेडीज़ खूबसूरत दिखना चाहती है। जिससे इन दिनों ब्यूटी Beauty Treatment और Fashion  का चलन काफी ज्यादा है। Makeup हर लोगों की आदत सी बन गई है चाहे जेन्स हो या लेडीज़ दोनों की पहली पसंद Makeup बन चूका है।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Makeup Artist Kaise Bane से जुडी हर एक जानकारी यहाँ पर देंगे, कि Makeup Artist का Course कहाँ से करे? Makeup Artist Course करने मे कितनी Fees लगती है,

Best Makeup Artist Institute कौन से है? Makeup Artist Course करने के लिए Qualification क्या होनी चाहिए? Makeup Artist Course करने के बाद कौन -कौन सी Job मिल सकती है, इन सबसे जुडी जानकारी हम इस लेख के माध्यम से देंगे।

Tag- मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने । Makeup Artist Kaise Bane in Hindi । Makeup Artist Kaise Bane । How to Become a Makeup Artist । Makeup Artist Kaise Bane 2022 mein

Makeup Artist Kaise Bane
Makeup Artist Kaise Bane

Makeup Artist Course Details in Hindi: Highlight

NameMakeup Artist Kaise Bane (मेकअप आर्टिस्ट)
Course Feesaverage 50,000 to 2 lakh
Eligibility10+2 pass with 50% marks
Course Duration1 – 2 years
AgeMinimum 17 year old
कौन कर सकता है?Boys, Girls, Housewife and Students
Admission ProcessDirect / Merit Based
Jobs Sectors1. Print Makeup Artist
2. Celebrating an artist
3. Freelancing artist
4. Bridal Makeup Artist
5. Makeup Studio
Makeup Artist SalaryAverage Starting Salary Rs 40,000 per month
Top College for Makeup Artist1. Lakme Academy, Mumbai
2. ISAS International Beauty School, Pune
3. LTA School of Beauty, Mumbai
4. VLCC Institute of Beauty and Nutrition, and more
Course Offering1. Beauty and Wellness Course (Diploma Programme)
2. Advance Diploma in Cosmetology (Diploma Programme)
3. PG Diploma in Cosmetology and Beauty Care (Postgraduate Diploma Programme)
4. Beauty and Makeup Course, and more programme
Website HomeClick Here
Makeup Artist Kaise Bane

Makeup Artist Kaise Bane Ke Liye Qualification

Makeup Artist बनने के लिए आपकी Qualification कम से कम 10वीं और 12वीं होनी चाहिए। तभी आप आगे Makeup Artist का Course कर पाएंगे, यहाँ पर Makeup Artist का Course दो तरह से होता है, एक Diploma Course तथा दूसरा Certificate Course होता है।

आपके ऊपर Dependent करता है आप कौन सा Course करना चाहते है। लेकिन यहाँ पर जरूरी नहीं होता है किआप Makeup Artist का Course करे , यहाँ पर आप Assisten Makeup Artist के तौर पर भी आपना Career बना सकते है।

Makeup Artist Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai

Makeup Artist के Area मे दो तरह के Course करवाए जाते है, पहला Certificate Course इसकी अवधि 6 माह से लेकर 12 माह तक के Certificate Courses होते है। वही Makeup Artist के क्षेत्र  मे Diploma Course होते है Diploma Course की अवधि 1 साल से लेकर 2 साल तक होते है।

Professional Makeup Artist Course Fees

Makeup Artist Course करने की फीस Diploma Course तथा Certificate  Course दोनों Courses की फीस अलग -अलग लगती है। यहाँ पर Diploma Course की Fees 40 हज़ार से 60 हज़ार प्रतिवर्ष लगती है, और  Certificate Course की Fees 30,000 से 40,000 लगती है।

Top Institute (School) For Makeup Artist

Makeup Artist से Releted Course करने के लिए हम यहाँ पर Best Institute or School के नाम बातएंगे आप इन Instituted से Makeup Artist से Releted कोई भी Course कर सकते है।

  • Laxmi  Training Academy, Delhi
  • Meribindiya International Academy Noida
  • Pearl Academy Delhi
  • VLCC Instituted, Bhopal
  • Studio Profile Academy, Chennai
  • Chic Studio  Premier School Of Makeup, New York
  • YMCA New Delhi
  • Jawed Habib Institute, Patna
  • JD Institute Of Fashion Technology, Bangalore

Makeup Artist Bnne Ke Liye Personality Kya Honi Chahiye

Makeup Artist बनने के लिए Personality बिल्कुल मायने नहीं रखता है, यहाँ पर Makeup Artist बनने के लिए आपका Creative Mind होंना बहुत जरूरी होता है।

आप आपने  Quality के Personlity के अनुसार Makeup कर सकते है,क्योंकि सभी लोगो का Face एक जैसा नहीं होता है, क्योंकि बहुत से लोगो आपसे जिस Quality का Makeup करवाना चाहते है, यदि आप उसी हिसाब से  Perfect Makeup कर पाने मे यदि आप सक्षम हो गए तो आपको Makeup Artist के Area मे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है।

Makeup Artist Bnne Ke Liye Kon Sa Courses Kare

Makeup Artist बनने के लिए आप Diploma Course तथा Certificate Course दोनों तरह के कोर्स कर सकते है। लेकिन यहाँ पर Certificate Course 6 से 12 माह मे Complete हो जाते है और वही Diploma Courses 1 से 2 साल मे Complete होते है। यहाँ पर बताएंगे कि Makeup Artist बनने के लिए आप कौन-कौन से Course कर सकते है, और Makeup Artist के Area मे अपना Career बना सकते है।

  • Advanced Diploma in Cosmetology (अवधि 1 से 2 साल )
  • Beauty Culture Certificate Course (अवधि 6 से 12 माह )
  • Skin Care Diploma Course (अवधि 1 से 2 साल)

आप हमारे द्वारा ऊपर बताएंगे गए Courses मे से किसी भी Course को कर सकते है, सभी  Course अच्छे है। सिर्फ इतना फर्क है, इसमें यदि आप Diploma Course करेंगे तो समय अधिक लग जाएगा और यदि आप Certificate Course करते है, तो 6से 12माह के अंदर ही आपका Course Complete भी हो जाएगा।

आप जिस Instituted से Makeup Artist से Releted Course कर रहे होते है, वहां पर आपको Training भी दी जाती है यदि आप Traning मे आप अच्छा काम कर रहे और आपके client को आपका काम पसंद आ जाता है, तो आपको काम आसानी से मिल सकता है।

Makeup Artist Ka Career Scope Kya Hai

आज के समय मे Television Show, Films, Tv Serious आदि जगहों मे Makeup Artist की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, क्योकि Films और Tv Industry मे लोगो अपना खुद का Personal Makeup Artist रखना ज्यादा पसंद करते है, जहाँ पर आपको Makeup Artist के रूप मे काम करने का अच्छा मौका मिल सकता है।

आज के समय मे Advertising Films भी बहुत ज्यादा बन रही है,हर Compny अपने Product की Marketing और Promotion के लिए Advertising का Use कर रही है। यदि आप चाहे तो Advertising Films मे भी Makeup Artist के रूप मे आपको Job मिल सकती है।

इसके अलावा शादी, Award Function  होते है, जिसमे Makeup Artist की जरूरत पड़ती है ऐसे मे आप अपना खुद का Makeup Artist का काम Start कर सकती है, जिसमे आपको शादी मे दुल्हन का Makeup करने को मिलेगा और Award Function मे बड़े – बड़े Celebrating, Models का Makeup करने का मौका भी मिलेगा और आपका Makeup उनको पसंद आता है, तो आपको और भी ज्यादा Makeup Artist काम मिलने के मौके मिलेंगे।

Makeup Artist Jobs Field

Makeup Artist का Course करने के बाद आपको Makeup Artist के क्षेत्र में बहुत सी जगहों पर आपको Job मिल सकती है।

  • Production House
  • Print Makeup Artist
  • Beauty Blogger
  • Celebrating artist
  • Freelancing artist
  • Bridal Makeup Artist
  • Makeup Studio
  • Theatre
  • Modeling Agency
  • News Channel

Makeup Artist Ki Salary Kitni Hoti Hai

Makeup Artist बनने के बाद आपको Salary आपके काम, काबिलियत,हुनर और अनुभव के अनुसार Salary मिलती है। शुरुवाती दिनों मे Makeup Artist की Salary 15,000 से 20,000 तक मिलती है। उसके बाद जैसे – जैसे आपके Makeup करने मे आपका experience बढ़ता जाता है, वैसे -वैसे ही आपकी सैलरी बढ़ाकर प्रति माह 50,000 से लेकर 70,000 तक मिलने लगती है।

FAQ

Conclusion

Makeup Artist Kaise Bane: हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने (Makeup Artist Kaise Bane), Makeup Artist बनने के लिए Qualification क्या होनी चाहिए इन सबसे जुडी जानकारी हमने दी है।

मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर आप संतुष्ट हुये होंगे, हमारे द्वारा  Makeup Artist से जुडी जानकारी आपको पसंद आयी हो, तो आप अपने दोस्तों, रिलेटिव को Makeup Artist से जुडी जानकारी उन तक जरूर शेयर करे ताकि वह भी Makeup Artist के क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है।

यह भी जाने