Jug Jugg Jeeyo Full Hindi Movie Download 720p Pagalworld, Review
Jug Jugg Jeeyo Full Hindi Movie Download 720p Pagalworld, Review: बॉलीवुड कॉमेडी, रोमांस, फैमिली ड्रामा, लव स्टोरी, बायो पिक, हॉरर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस में धमाल करती हैं। तो कुछ फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में औंधे मुंह गिर जाती हैं।
कुछ फिल्में दर्शकों के दिमाग में रच बस जाती है और कुछ फिल्मों को दर्शक देखते भूल जाते हैं। फिर भी दर्शकों को हर शुक्रवार बॉलीवुड की Release होने वाली Film का इंतजार होता है। एक ऐसी ही Film है ।
Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi, जो 24 जून 2022 को रिलीज होने वाली है और 22 मई 2022 को इसका Trailer रिलीज हुआ है, Trailer Release होने के पहले 4 घंटों में ही Trailer को 40 लाख से ज्यादा View मिल चुके थे और अब तक इसे 41 मिलियन से अधिक View मिल चुके हैं।
इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को Trailer बहुत पसंद आ रहा है और उन्हें फिल्म के रिलीज का बेसवरी से इंतजार है। आईए हम आपको बताते हैं जुग जुग जियो Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बातें।
Tag- Jug Jugg Jeeyo Full Hindi Movie Download 720p Pagalworld, Review। जुग जुग जीयों मूवी रिवियू । Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi । Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi mein । Jug Jugg Jeeyo Movie Review in Hindi (2022) । Jug Jugg Jeeyo Full Hindi Movie Download 720p Pagalworld, Review
Jug Jugg Jeeyo Full Hindi Movie Download 720p Pagalworld: Overview
Film Name | Jugjugg Jeeyo (जुग जुग जीयों) |
Jugjugg Jeeyo Release Date | 24 June 2022 |
Jugjugg Jeeyo Star Cast Name | 1. Varun Dhawan 2. Kiara Advani 3. Anil Kapoor 4. Neetu Kapoor 5. Prajakta Koli 6. Manish Paul |
Casting Director | Raj Mehta |
Movie Language | Hindi |
Film Jugjugg Jeeyo Producer | Karan Johar, Hiroo Yash Johar, Apoorva Mehta |
Movie Category | Drama/Romance |
Ratings | 4.5/5 |
Certificate | 16+ |
Cinematography | Jay Patel (जय पटेल) |
Website Name | Click Here |
Film Jug Jugg Jeeyo cast and crew
Jugjugg Jeeyo Movie को करण जौहर ने वायाकॉम 18 के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है। करण जौहर जाने ही जाते हैं अपनी फिल्मों को भव्य रुप से बनाने के लिए खासकर अपनी फैमिली ड्रामा फिल्मों को।
Jugjugg Jeeyo Movie पटियाला शहर के रंग में रची बसी प्यार, हंसी और नाटक से भरी परिवार और उसके मूल्यों को बताती, सुलझी अनसुलझी अभिलाषाओ से भरी एक कहानी है।
धर्मा प्रोडक्शन और राज मेहता के निर्देशन में बनी जुग जुग जियो फिल्म का स्क्रीनप्ले सुमित बथेजा, डायलॉग ऋषभ शर्मा और स्क्रीनप्ले अनुराग सिंह ने लिखा है। फिल्म के मुख्य किरदार वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर हैं।
फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी पहली बार साथ काम करेगी। कुली नंबर 1 के डेढ़ साल बाद वरुण धवन को बड़े पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा।
Jug Jugg Jeeyo Movie Story
इस फिल्म की कहानी बेस्ड है एक ऐसे परिवार पर जिसके बहुत से राज हैं जो अब धीरे-धीरे लोगों के सामने आ रहे हैं जो हसाते भी हैं और रुलाते भी हैं। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसे दर्शक अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं।
Jug Jugg Jeeyo Movie (2022) Public Review
Movie का Trailer देखने के बाद दर्शक बहुत उत्साहित हैं कि चलो अब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। लेकिन उन्हें यह बात पता है कि इस फिल्म में नया कुछ नहीं होगा सिर्फ स्टार कास्ट नहीं होगी और कहानी वही पुरानी जो शुरू से Family Drama फिल्मों में चली आ रही है।
लेकिन फिर भी दर्शक अपनी फैमिली के साथ Jugjugg Jeeyo Movie को Theaiter में देखने जाने का इंतजार कर रहे हैं और कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपने Reaction दे रहे हैं तो आइए जानते हैं लोगों के Review और Jugjugg Jeeyo Movie 2022 को लेकर।
एक User ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा है कि दोस्तों क्या आपने Jugjugg Jeeyo Movie 2022 का Trailer देखा, यह Trailer वाकई कमाल का है या मुझे फिल्म का इंतजार है।
वही एक और User लिखते हैं कि Trailer लाजवाब था फिल्म में रंग, Celebration क्रिस्प सब कुछ है जो आप एक बॉलीवुड फिल्म से चाहते हैं।
वही एक और User इस फिल्म के बारे में लिखते हैं कि जुग जुग जियो फिल्म का ट्रेलर वैसा ही है जैसे पेंडेमिक के बाद हम सब चाहते थे,Jug Jugg Jeeyo मे प्यार और कॉमेडी सब कुछ है।
तो वही एक और User लिखते हैं कि Trailer देखने के बाद खुशी से मेरे आंसू निकल आए, मैं दिल खोलकर हंसी अभी ऐसा है तो जब मैं पूरी फिल्म देखूंगी तब क्या होगा।
Jugjugg Jeeyo Movie (2022) Controversy
बॉलीबुड की कोई फिल्म बने और उसमें Controversy ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता किसी फिल्म के नाम को लेकर तो किसी की स्टोरी और गाने चोरी के आरोप तो बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में लगे हैं।
Controversy Film की Marketing करने का बहुत ही अच्छा तरीका है। जुग जुग जियो के गाने नाच पंजाबन को लेकर पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने यह आरोप लगाए हैं की यह उनका गाना है और उन्होंने अभी तक इसके राइट्स नहीं बेचे।
जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है और उन्होंने यह भी बताया कि यह उनका छठा गाना है जो कॉपी हुआ है। गाने के अलावा राइटर विशाल सिंह ने भी करण जौहर पर फिल्म की कहानी का आइडिया चुराने का आरोप लगा चुके हैं।
Film Jug Jugg Jeeyo Online Release Platform
24 जून को यह फिल्म थियेटर में रिलीज होगी। दर्शक थियेटर रिलीज़ के कुछ समय बाद Online Platform Amazon Prime Video पर भी देख सकेंगे। पिछले कुछ समय में दर्शकों के बीच Online Platform का क्रेज काफी बढ़ा है। क्योंकि थिएटर में जाकर फिल्म देखना काफी महंगा पड़ता है जबकि Online Platform पर वह अपनी फैमिली के साथ बैठकर मूवी Enjoy कर सकते हैं।
Online Movie Watch Website । Jug Jugg Jeeyo Full Hindi Movie Download 720p Pagalworld
Jugjugg Jeeyo Movie Review in Hindi: भारत सरकार द्वारा गैरकानूनी रूप से Online Movie दिखाने वाली सभी Website बैन कर दी गई हैं, लेकिन फिर भी बहुत से लोग वीपीएन एप का इस्तेमाल करके Online Movie देख रहे हैं।
आप भी Jugjugg Jeeyo Movie देखने के लिए पायरेटेड वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए, worldfree4u, fullhd.co.in, movieloverz.org जैसी वेबसाइट्स का इस्तमाल किया जा सकता है।
Film Jugjugg Jeeyo फ्लॉप होगी, हिट होगी या एवरेज होगी यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। अगर आप भी जुग जुग जियो मूवी देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पेंडमिक के बाद यह एक अच्छी फैमिली एंटरटेनर साबित होगी।
FAQ
Q.1 फिल्म जुग जुग जियो कब रिलीज होगी?
Ans- 24 जून 2022
Q.2. Jug Jugg Jeeyo फिल्म किस वेबसाइट मे ऑनलाइन देख सकते हैं?
Ans – worldfree4u
Q.3 Jug Jugg Jeeyo Film की स्टार कास्ट क्या है?
Ans- वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जुग जुग जीवे की मुख्य स्टार कास्ट हैं।
Q.4 Jug Jugg Jeeyo फिल्म के डायरेक्टर कौन है?
Ans- राज मेहता।
Q.5 Jugjugg Jeeyo फिल्म किस कैटेगरी की है?
Ans- फैमिली ड्रामा फिल्म है।