IGNOU Ph.D. Admission, IGNOU Ph.D. Admission 2022, IGNOU Ph.D. entrance exam syllabus, IGNOU Ph.D. Subject list, IGNOU Phd fees, IGNOU admission, NTA IGNOU, IGNOU Ph.D. Selection Process, IGNOU Ph.D. Admission 2021–22
IGNOU Ph.D. Admission 2021-22, IGNOU Ph.D. Entrance Exam
इग्नू से करें पीएचडी, आज ही करें आवेदन:
IGNOU Ph.D. Admission 2021-22- IGNOU (इन्दिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी) से पीएचडी करने के लिए इच्छुक छत्रों के लिए एनटीए (नेशनल टेस्ट एजेंसी) ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी है।
5 दिसंबर, 2021 को जारी इस अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक छात्र-छात्राएं शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए पीएचडी की विभिन्न कोर्सों के लिए अपना पंजीकरण 22 दिसंबर तक करा सकते हैं।
IGNOU Ph.D. Admission 2021-22, Overview
Organization Name | IGNOU |
IGNOU Full Form | Indra Gandhi National Open University (IGNOU) |
Conduct By | NTA (National Testing Agency) |
Level of Exam | All India Exam |
Courses offered | Ph.d. (Doctor of Philosophy) |
Duration of Course | Three Year |
Maximum Duration | Five Year |
Online Apply | 5th December 2021 |
Last Date | 22nd December 2021 |
Exam Date | 16th January 2022 |
Mode of Exam | Offline |
Application Mode | Online Apply |
Official Website | ignouexam.nta.nic.in |
यह भी पढ़े-
- ADCA Full Form: ADCA कोर्स क्या है?
- DCA Computer Course क्या है : DCA Full Form in Hindi
- Food Styling: फूड स्टाइलिंग में करियर, विदेश जाने के मिलेगे अवसर
IGNOU Ph.D. Admission 2021 Eligibility, Application Fees
इग्नू से पीएचडी करने के लिए आपको संबन्धित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ परास्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
प्रवेश परीक्षा शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये है।
पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट का पाठ्यक्रम ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नियमावली, 2016” के अनुसार होगा जिसमें 50% प्रश्न रिसर्च मेथोडोलॉजी से और 50% प्रश्न संबन्धित विषय से होंगे।
इस प्रकार, प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रश्न की प्रकृति वस्तुनिष्ठ होगी। गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
प्रवेश परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक और SC/ST/OBC उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे।
जिसके बाद सूची को उपलब्ध सीटों के आधार पर साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। प्रवेश साक्षात्कार के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन ( How to Apply )
NTA ( National Testing Agency ) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इग्नू की वेबसाइट (https://ignou.nta.ac.in/) के द्वारा 5 दिसंबर, 2021 से 22 दिसंबर 2021 शाम 5 बजे तक पंजीकरण कराया जा सकता है।
Credit/Debit Card/Net Banking/UPI द्वारा प्रवेश परीक्षा शुल्क 23.12.2021 (रात्रि 11:50 तक.) तक जमा कराया जा सकता है।
आवेदन पत्र के विवरण में यदि कोई सुधार हो, तो वह 24.12.2021 से 26.12.2021 तक केवल वेबसाइट पर ही किया जा सकता है।
उम्मीदवारों के लिए यह ध्यान रखना आवश्यक है कि सुधार अत्यंत सावधानीपूर्वक करें क्योंकि इसके बाद सुधार के लिए कोई अवसर नहीं मिलेगा।
प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट ( https://ignou.nta.ac.in/ ) से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसकी तारीख की सूचना समय पर दी जाएगी।
कैसे होगी परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 16 जनवरी 2022 (रविवार) को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा का अंतराल 2 घंटे होगा। प्रश्न पत्र English और हिन्दी में होंगे। विशेष विवरण के लिए आप https://ignou.nta.ac.in/ or www.nta.ac.in वेबसाइटों पर देख सकते हैं।
IGNOU Ph.D. 2022 Exam Pattern, Overview
Exam Date | 16th January 2022 |
Mode of Exam | offline (Pen & Paper Mode) |
Duration | 2 Hours |
Total Marks | 100 |
Total Questions | 100 (MCQ) |
Marking | 1 mark for the Correct Answer |
Negative Marking | No Negative Marking |
अन्य विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध
प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के पूर्व आवश्यक अर्हता, परीक्षा की योजना, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, परीक्षा का शुल्क, आवेदन की प्रक्रिया आदि की जानकारी एनटीए की वेबसाइट https://ignou.nta.ac.in/. पर अपलोड किए गए सूचना बुलेटिन में उपलब्ध है। उम्मीदवारों को को आवेदन करने के पूर्व, उक्त वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करना चाहिए।
निम्नांकित विषयों में कर सकते हैं पीएचडी
इग्नू का पीएचडी कार्यक्रम किसी भी अन्य विश्वविद्यालय की अपेक्षा अधिक व्यापक एवं प्रतिष्ठित माना जाता है। इस वर्ष जारी अधिसूचना के अनुसार आप निम्नलिखित विषयों में पीएचडी कर सकते हैं।
इग्नू के पीएचडी कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
1 एंथ्रोपोलोजी [(Anthropology (PHDAN)],
2. राजनीति विज्ञान [ Political Science (PHDPS)],
3. रसायन विज्ञान [Chemistry (PHDCHEM)],
4. भूगर्भ विज्ञान [ Geology (PHDGY)],
5. जीवन विज्ञान [Life Sciences (PHDLS)],
6. गणित [ Mathematics(PHDMT)],
7. वाणिज्य [Commerce (PHDCOM)],
8. प्रबंधन [ Management (PHDMGMT)],
9. शिक्षा शास्त्र [ Education (PHDES)],
10. स्त्री-अध्ययन [Women’s Studies (PHDWS),
11. अंत:विषयक और बहुविषयक अध्ययन [ Inter Disciplinary and Trans. Disciplinary Studies (PHDITS)],
12. पर्यावरण विज्ञान [ Environmental Science (PHDEV)],
13. पर्यटन अध्ययन [Tourism Studies (PHDTS)],
14. कंप्यूटर विज्ञान [ Computer Science (PHDCS)],
15. विधि [ Law (PHDLE)],
16. नर्सिंग [Nursing (PHD NS)],
17 अनुवाद संबंधी अध्ययन [Translation Studies ( Ph.D. TT)],
18. व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण [ Vocational Education and Training ( Ph.D. VET)],
19. अंग्रेजी [English (Ph.D. ENG)],
20. संस्कृत [ Sanskrit ( Ph.D. SK)],
21. उर्दू [ Urdu ( Ph.D. URDU)]
22. हिन्दी [ Hindi ( Ph.D. HIN)] तथा
23. बाल विकास Child Development ( Ph.D. CD) विषयों में उपलब्ध हैं।