IAS Shruti Sharma Biography in Hindi । Biography of Shruti Sharma in Hindi । UPSC Topper Biography in Hindi । IAS Topper Shruti Sharma biography in Hindi । Shruti Sharma biography in Hindi। श्रुति शर्मा का जीवन परिचय । IAS Shruti Sharma Biography in Hindi
IAS Shruti Sharma Biography in Hindi: श्रुति शर्मा का जीवन परिचय
IAS Shruti Sharma Biography in Hindi: यूपीएससी (UPSC) यानि की संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सोमवार को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें से देश के सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम में टॉप शीर्ष पर महिलाओं ने स्थान प्राप्त किया है।
दिल्ली की रहने वाली श्रुति शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं दूसरे नंबर पर अंकित अग्रवाल तथा तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला रही है। ऐसे में लोगों की जिज्ञासा जरूर होगी कि आखिर कौन है UPSC 2021 मे टॉपर, तथा टॉप करने का राज क्या है वह कहां की रहने वाली है तथा उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कहां से की है तो चलिए जानते हैं IAS Shruti Sharma Biography in Hindi जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी
IAS Shruti Sharma Biography in Hindi: Highlight Points
Name | Shruti Sharma (श्रुति शर्मा) |
Exam | UPSC |
Full-Form of UPSC | UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (संघ लोक सेवा आयोग) |
Batch (बैच) | 2021 के बैच |
रैंक (AIR) | 1 |
Roll Number | 0803237 |
UPSC Attempt | 2nd |
जन्म स्थान (Birth Place) | बिजनौर, उत्तर प्रदेश |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
Father’s | सुनील शर्मा |
Mother’s | माँ रचना |
शिक्षा | ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन (समाजशास्त्र) |
कॉलेज (College) | सेंट स्टीफेंस कॉलेज से, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
वर्तमान पता | दिल्ली |
Languages | Hindi, English |
Hight | 160 सेंटीमेटर, 1.60 meter, इंच में 5 fit 3 इंच |
Eye | Black |
बालों का रंग | काला |
Shruti Sharma Instagram I’d | Update Soon |
Website Home | Click Here |
Biography of Shruti Sharma in Hindi: श्रुति शर्मा का जीवन परिचय
IAS Shruti Sharma Biography in Hindi: यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा का जन्म 1997 मे बिजनौर के लगभग 45 किलोमीटर दूर बस्ता गांव मे इनका जन्म हुआ था, श्रुति का बचपन बस्ता गांव मे ही बिता है। श्रुति के पिता जी का नाम सुनील शर्मा है, तथा उनकी माता जी का नाम रचना शर्मा है। उनके पिता जी सुनीत शर्मा आर्किटेच इंजीनियर है, तथा उनकी माता रचना जी हाउस वाइफ है। तथा श्रुति शर्मा का एक भाई भी है, जो क्रिकेटर है वह बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलता है।
IAS Shruti Sharma Education (श्रुति शर्मा की पढ़ाई)
श्रुति शर्मा अपने पिता जी के साथ दिल्ली मे रहती थी, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली मे Cambridge Primary School से श्रुति ने 1क्लास से 5क्लास तक शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद उन्होंने दूसरे School मे Admission के लिये Sardar Patel Vidayalaya से श्रुति से 6 क्लास से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण की और 12वीं मे बहुत ही अच्छे अंको से फस्ट रैंक से श्रुति ने 12वीं पास की थी।
UPSC Topper Shruti Sharma Graduation (श्रुति शर्मा की स्नातक की पढ़ाई)
श्रुति शर्मा ने 12वीं पास करने बाद उन्होंने Sent Stephen College से हिस्ट्री ग्रेजुएशन करने के बाद श्रुति ने JUN मे Modern हिस्ट्री के साथ-साथ MA करने की सोची और उन्होंने MA (Master OF Arts ) मे भी Admission ले लिया। लेकिन उनका मन MA(Master Of Arts ) Course करने मे नहीं लग रहा था।
क्योंकि इसके पहले उन्होंने UPSC के लिये आवेदन किया था लेकिन गलती से हिंदी मे फर्म भर दी थी जिस वजह से वह एक बाद UPSC एग्जाम पास नहीं कर पायी थी, इसलिए उनके मन मे UPSC मे टॉप करने की सोच रही थी इसलिए श्रुति ने MA(Master Of Arts ) की पढ़ाई बीच मे छोड़ दी थी।
UPSC Preliminary Examinations (यूपीएससी प्रेलीमिनारी एक्जाम )
श्रुति शर्मा ने MA (Master Of Arts ) की पढ़ाई छोड़ कर उन्होंने UPSC Exam के लिये आवेदन करने की Date 4 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी थी, और UPSC Exam का आवेदन करने की Last Date 24 मार्च 2021 थी। तभी श्रुति शर्मा ने 12 मार्च 2021 को UPSC Exam के लिये आवेदन कर दिया। UPSC का Fast Exam 27 जून 2021 को होना है, तथा इसका Result 29 अक्टूबर 2021 को आएगा।इसके बाद मेन्स Exam 7 से 16 जनवरी के बीच होना है, तथा मेन्स Exam का Result 17 मई को आएगा।
IAS Shruti Sharma UPSC Exam Preparation (श्रुति शर्मा की एक्जाम की तैयारी)
श्रुति शर्मा ने UPSC Exam की Prepastion के लिये Jamia Millia Islamia University मे Residetion Coaching Academy Join की थी, इस Academy मे UPSC (सिविल सेवा परीक्षा) की तैयारी करवायी जाती थी। इसके अलावा श्रुति घर पर भी जो कोचिंग पढ़ाया जाता था, वह घर पर जाकर उसको दोबारा से रिवाइज करती थी। श्रुति शर्मा का कहना था कि जरूरी नहीं है कि दिन मे 5 घंटे पढ़े लेकिन ज़ब मन लगे तो 3 घंटे भी मन लगाकर पढ़ते है तो हम कुछ बन सकते है।
IAS Shruti Sharma UPSC Exam (AIR) Rank
श्रुति शर्मा ने UPSC Exam Fast Exam 27 जून 2021 को दिया उसके बाद Fast Level Exam क्रॉस कर लिया तो उसके बाद श्रुति शर्मा ने मेन्स एग्जाम 7 से 16 जनवरी के बीच हुआ उसके बाद Result 17 मई को आना है श्रुति शर्मा ने अपना result चेक करने के लिए UPSC.Gov.in Website मे जाकर श्रुति शर्मा ने अपना रोल नंबर 0803237 डाला तो उनका Result All Of In India मे Fast Rank (पहला स्थान) मे उन्होंने UPSC एग्जाम Top किया था और सेकंड नंबर पर अंकिता अग्रवाल तथा थर्ड नंबर पर गामिनी सिंगला है।
UPSC Top 20 List 2021 (UPSC Exam Topper’s List)
Rank | UPSC Topper’s Name |
1 | Shruti Sharma |
2 | Ankita Agrarwal |
3 | Gamini Singla |
4 | Aishwarya Verma |
5 | Utkarsh Dwivedi |
6 | Yaksh Chaudhary |
7 | Samyak S Jain |
8 | Ishita Rathi |
9 | Preetam Kumar |
10 | Harkeetam Kumar Randhawa |
11 | Shubhankar Pratyush Pathak |
12 | Yasharth Shekhar |
13 | Priyamvada Ashok Mhaddalkar |
14 | Abhinav J Jain |
15 | C Yaswanth Kumar Reddy |
16 | Anshu Priya |
17 | Mehak Jain |
18 | Ravi Kumar Sihag |
19 | Diksha Joshi |
20 | Arpit Chauhan |
UPSC Topper Shruti Sharma’s Success Story (श्रुति शर्मा की सक्सेस स्टोरी)
IAS Shruti Sharma Biography in Hindi: श्रुति शर्मा ने UPSC Exam का Result 17 मई 2021को सोमवार के दिन आया उन्होंने देशभर मे संध सिविल सेवाआयोग (UPSC) की परीक्षा प्रथम स्थान मे सफलता हासिल करके सभी को हैरान कर दिया।
आईएएस श्रुति शर्मा अपनी इस सफलता के लिए अपने माता-पिता सुनील शर्मा और अपनी माँ रचना को अपनी इस सफलता का श्रेय देना चाहती है, कहती है कि मेरे सफलता और मेरे कोचिंग से लेकर मुझे पढ़ाई करवाने और मेरा हौसला बढ़ाने के लिये मेरी माँ मेरे पापा हमेशा मेरे साथ थे मै आज जो कुछ भी हूँ अपने माँ पापा की वजह से UPSC Topper बन पायी हूँ।
इसके अलावा मै अपने गुरुजनो को भी शुक्र गुजार हूँ जिन्होंने मुझे इतने मेहनत से पढ़ाई करवाई जामिया के कोचिंग मे UPSC Exam के लिए मेरे शिक्षको ने मुझे दोस्त बनकर पढ़ाया है, मै मेरी सफलता का श्रेय उन शिक्षको को भी जाता है।
श्रुति शर्मा ने कहा है कि मेरी सफलता का कोई गुरु मंत्र नहीं है लेकिन मै इतना जरूर कहूँगी मेरी सफलता की वजह है कि मै UPSC की कोचिंग जामिया से कर रही थी तो जो भी कोचिंग पढ़ाया जाता था उसकी नोट्स बनाना, मानसिक एकाग्र करके घर पर आके बार -बार दोहराना, खुद पर भरोसा बनाये रखना, धैर्य बनाये रखना जरूरी है तब जाकर मै इस मुकाम को हासिल कर पायी।
FAQ
IAS Shruti Sharma Biography in Hindi (FAQ)