IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi: Age, Education, Parents, Caste

Tag: IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi । Biography of Ankita Agarwal । IAS Ankita Agarwal Biography Hindi । अंकिता अग्रवाल का जीवन परिचय । IAS Ankita Agarwal biography in Hindi । IAS Ankita Agarwal biography in Hindi me। अंकिता अग्रवाल का जीवन परिचय, Wiki

IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi: अंकिता अग्रवाल का जीवन परिचय

IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi (Wiki): UPSC 2021 (संघ लोक सेवा आयोग) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें से टॉप शीर्ष तीन स्थनों पर महिलाओं ने स्थान प्राप्त किया है।

दिल्ली की रहने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान प्राप्त किया है वहीं दूसरे नंबर पर अंकित अग्रवाल (Ankita Agarwal) तथा तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला रही है। इस पोस्ट के माध्यम से IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi या अंकिता अग्रवाल का जीवन परिचय क्या है?

वह इस मुकाम तक कैसे पहुँची है। तथा टॉप करने का राज क्या है वह कहां की रहने वाली है? तथा उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कहां से की है? इन सभी के प्रसनों के उत्तर इस पोस्ट में मिल जाएंगे तो चलिए जानते हैं IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी:-

IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi
IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi

IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi: Highlight Points

NameAnkita Agarwal (अंकिता अग्रवाल)
ExamUPSC
Full-Form of UPSCUNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (संघ लोक सेवा आयोग)
Batch (बैच)2021 के बैच
रैंक (AIR)2
Roll Number0611497
जन्म स्थान (Birth Place)बिहार, इंडिया
Home Town (होम टाउन)कोलकाता, वेस्ट बंगाल
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
Father’s (पिता)मनोहर अग्रवाल
Mother’s (माँ)किरण अग्रवाल
Brother (भाई)आयुष अग्रवाल
Education (शिक्षा)ग्रेजुएशन (इक्नोमिक्स होनौर्स)
कॉलेज (College)St. Stephen’s College, Delhi
नागरिकता (Nationality)भारतीय
LanguagesHindi, English
Marital StatusUnmarried
Age25 year old
Hight (approx.)165 सेंटीमेटर,
1.65 meter,
इंच में 5′ 5”
Weight (approx.)55 kg
EyeBlack
बालों का रंगकाला
Shruti Sharma Instagram I’d(Update Soon)
Website HomeClick Here
IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi

Biography of Ankita Agarwal in Hindi (अंकिता अग्रवाल का जीवन परिचय)

अंकिता अग्रवाल का जन्म बिहार के मधेपूरा के बिहारीगंज मे हुआ था। अंकिता अग्रवाल के दादा जी मालीराम अग्रवाल बिहारीगंज मे अपना हार्डवेयर का व्यवसाय चलाते थे।  उनके पिता जी का नाम मनोहर अग्रवाल भी बिहारीगंज मे रहकर वो भी अपने पिता जी के साथ हार्डवेयर के व्यवसाय मे हाथ बटाने लगे। और अंकिता अग्रवाल की माता जी का नाम किरण अग्रवाल है, जो हाउसवाइफ है तथा अंकिता अग्रवाल के एक भाई भी है जिनका नाम आयुष अग्रवाल है जो टाटा मे एमबीए की फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे है। इसके बाद अंकिता के पिता जी कोलकाता शिफ्ट हो गये और वहां अपना हार्डवेयर का बिज़नेस शुरू किये।

यह भी पढ़िये

IAS Shruti Sharma Biography in Hindi (श्रुति शर्मा का जीवन परिचय)

IAS Ankita Agrwal Education (आईएएस अंकिता अग्रवाल की शिक्षा)

अंकिता अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के Delhi Public School मे 1 क्लास से 12वीं क्लास तक की शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद अंकिता अग्रवाल ने आगे की पढ़ाई के लिए सन 2017 मे Stephen’s College से Economics Honours Subject लेकर Graduation Complete की है।

How did Ankita Agarwal Prepare for UPSC Exam

अंकिता अग्रवाल ने यूपीएससी एक्जाम की तैयारी कैसे की है?

अंकिता अग्रवाल बचपन से पढ़ाई मे बहुत ही होशियार थी ज़ब Graduation Complete करने के बाद वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने लगी, लेकिन उनका मन इंजीनियरिंग की पढ़ाई मे नहीं लगा। क्योंकि अंकिता ने 2019 मे UPSC Exam दिया था जिसमे उन्होंने 236 रैंक आया था,

जिस वजह से अंकिता का मन इंजीनियरिंग पढ़ाई मे नहीं लग रहा था इसलिए उहोने बीच मे ही इंजीनियरिंग पढ़ाई छोड़ दी। अंकिता पहले अपने माता -पिता के साथ बिहार रहती थी, वर्तमान मे अंकिता का पूरा परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया।

अंकिता IAS बनने के लिए अंकिता अग्रवाल ने कोलकाता से दिल्ली मे सेट स्टेफिन कॉलेज मे पढ़ाई करते हुये राजेंद्र नगर मे स्थिति एक कोचिंग संस्थान से यूपीएससी की कोचिंग किया, इसके पहले अंकिता अग्रवाल दिल्ली मे काउंसलिंग फर्म मे काम करती थी।

Ankita Agarwal UPSC 2021 Exam Top (AIR Rank 2)

अंकिता अग्रवाल सिविल सेवा आयोग का Exam देने के बाद Result आने की तारीख 17 मई 2021 थी, अंकिता अग्रवाल बेसवरी से Result आने के इंतजार मे थी। 17 मई का दिन आया, अंकिता अग्रवाल ने upsc.gov.in website पर अंकिता ने अपना रोल नंबर-0611497 डाल कर चेक किया तो All Of In India मे सिविल सेवा आयोग 2021 मे दूसरे (AIR-2) स्थान मे Top किया है, अंकिता अग्रवाल पहले से चाहती थी कि उनका चयन IAS अधिकारी के रूप मे हो और आज उनका सपना पूरा हो गया वह IAS Officer बन गई है और देश की रक्षा करना चाहती है।

UPSC Topper Ankita Agarwal’s Success Story (अंकिता अग्रवाल की सफलता की कहानी)

IAS Ankita Agarwal Biography in Hindi: अंकिता अग्रवाल ने All India Rank मे सेकंड नंबर मे IAS का Exam करके IAS Officer बनकर अपने अपने पिता मनोहर अग्रवाल और अपनी माता किरण अग्रवाल का नाम रोशन किया है।

अंकिता अग्रवाल के IAS Officer बनने पर उनके माता-पिता बहुत ही खुश है, वह अपनी बेटी की इस सफलता को लेके मनोहर अग्रवाल ने कहा मेरी बेटी बचपन पढ़ने मे बहुत ही अच्छी थी, आज जो कुछ भी है वह अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत पर है।

लेकिन अंकिता अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता मनोहर और किरण देवी को देती है। उन्होंने कहा कि मेरे पापा ने मुझे पढ़ाई लिखाई करने पर कभी कोई रोक-टोक नहीं किया मुझे पढ़ाई करने के लिए पूरी आज़ादी दी।

आज मै IAS officer अपने माता पिता के सपोर्ट से बन पायी हूँ,इसके अलावा मेरी सफलता का श्रेय मेरे गुरुजनो यानि मेरे कोचिंग संस्थानों के शिक्षिको को जाता है, जिन्होंने मुझे इतने अच्छे से ज्ञान दिया उनको भी मै दिल से शुक्रिया कहना चाहूँगी।

अंकिता अग्रवाल ने अपनी Success का कोई खास गुरु मंत्र नहीं बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि मै सिविल सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जो मुझे कोचिंग जो पढ़ाया जाता था, उसकी नोट्स बनाया था ज़ब मै घर आती थी, तो 3-4 घंटे का समय देकर अपना मन एकाग्र करके नोट्स खोलकर बार-बार दोहराती थी, अपने सपनो की उड़ान भरने के लिए दिन-रात मेहनत करती थी तब जाकर मै इस मुकाम तक पहुंची हूँ और IAS Officer बनी हूँ और देश की रक्षा करने के लिए सदैव तात्पर्य रहुँगी।

UPSC 2021 Exam Topper’s List

All India RankRoll NumberUPSC Topper’s Name
10803237Shruti Sharma
20611497Ankita Agarwal
33524519Gamini Singla
45401266Aishwarya Verma
50804881Utkarsh Dwivedi
60834409Yaksh Chaudhary
70886777Samyak S Jain
80801479Ishita Rathi
91118762Preetam Kumar
106301529Harkeetam Kumar Randhawa
110839316Shubhankar Pratyush Pathak
120859275Yasharth Shekhar
130511100Priyamvada Ashok Mhaddalkar
140840534Abhinav J Jain
157600782C Yaswanth Kumar Reddy
160849748Anshu Priya
176400929Mehak Jain
186624586Ravi Kumar Sihag
198500663Diksha Joshi
200854091Arpit Chauhan
UPSC Topper Ankita Agarwal Biography

FAQ (Frequently Asked Question)

यह भी जानिए