Film Director Kaise Ban Sakte Hain? । कोर्स फीस, योग्यता, सैलरी

How to Become a Film Director: फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?

Film Director Kaise Ban Sakte Hain (फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?): Film Director, बहुत से लोगो का बचपन से ही सपना होता है कि वह बड़े होकर film director बने। यदि आप भी Film Director के area मे करियर बनाना चाहते है, तो इसके लिये आप 12th क्लास क्रॉस करने के बाद या ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद Diploma in Film and TV Film Director, PG diploma in Film Director तथा इसके अलावा भी Film Director से releted बहुत से ऐसे course है जिनको करने के बाद आप Film Director बन सकते है।

लेकिन Film Director के area मे करियर बनाने के लिए आपको film director से जुडी कुछ जानकारियों प्राप्त कर लेनी चाहिए । Film director कैसे बन सकते है (Film Director Kaise Ban Sakte Hain), फिल्म डाइरेक्टर बनने के लिए कौन से Courses कर सकते है, कितनी फीस (Fees) लगती है, Film Director Course करने के लिए Best College कौन से है आदि क़ी Information अच्छे से प्राप्त कर लेना चाहिए।

बहुत से लोगो के पास Film Director Course करने के लिए पैसे नहीं होते है, ऐसे मे उन लोगो को मैं यह सलाह दूंगा कि वे किसी Director के असिस्टेंट बनकर कैरियर की शुरआत कर सकते है। ऐसा बिल्कुल नही होता है कि आप Film Director Course करे, तभी आप सीनियर डायरेक्टर या चीफ डायरेक्टर बन पाएंगे। आपको शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में ही करनी होगी। चाहें आप फिल्म Director Course करें या न करें। (Film Director Kaise Ban Sakte Hain)

< Film Director Kaise Ban Sakte Hain, Film Director Kaise Ban Sakte Hain in Hindi, फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?, Film Director Kaise Bane, Producer Kaise Bane, Film Director Salary in India, Film and Television School in India >

Film Director Kaise Ban Sakte Hain
Film Director Kaise Ban Sakte Hain

Film Director Kaise Bane Course Details in Hindi: Overview

कोर्स नाम Film Director (फिल्म निर्देशक)
कोर्स फीस Rs. 50,000 – Rs. 2 Lakh
आयु सीमा 18 वर्ष
कोर्स करने की योग्यताकम से कम 10th pass
एड्मिशन प्रोसैस मेरिट बेस्ड/ एंट्रैन्स एक्जाम
एंट्रैन्स एक्जाम1. FTII JET (Film and Television Institute of India)
2. NSD Screening Test
जरूरी डॉक्युमेंट्स 10th Marksheet
12th Marksheet
Aadhar Card
School Card
Coloured Photo
Pan Card
Average Starting SalaryRs. 25 Lakh per annum
स्किल्स Creative Mindset
Confidence Skills
Excellent Verbal Communication
Good Organization Skills
Focus on work
जॉब्स सैक्टरBollywood Industry
Bhojpuri Industry
South Cinema Industry
Tollywood Industry
Kollywood Industry
जॉब ऑपर्चुनिटी इंडिपेंडेंट
यश राज फिल्म
UTV Motion Pictures
Dharma प्रॉडक्शन
टी-सिरीज़
टॉप फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट1. Film and Television Institute of India (FTII), Pune
2. National Institute of Design, Ahmedabad, Gujarat,
3. Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata
4. Asian Academy of Film and Television, Noida
5. The ICE Institute, New Delhi
6. Kalapurnam Institute of Visual Effects and Animation Maya, Gujarat
7. K. R. Narayanan National Institute of Visual Science and Arts, Kerala
8. Centre for Research in Art of Film and Television (CRAFT), Delhi
वैबसाइट होम पेजक्लिक हियर
Film Director Kaise Ban Sakte Hain

Work of Film Director – फिल्म में डायरेक्टर का क्या काम होता है?

Work of Film Director: एक फिल्म निर्देशक या Film Director को फिल्म की स्टोरी और दृश्य को ध्यान में रखते हैं एक्टर को उसके किरदार समझाना होता है की फिल्म के किरदार किस तरह से करे, कि उस किरदार सभी लोग पसंद करे। यह स्किल्स ही आपको एक अच्छा डायरेक्टर बनती है। फिल्म निर्देशक फिल्म के लिए कास्टिंग भी करते है। जिसका अर्थ यह है कि फिल्म डायरेक्टर एक्टर या एक्ट्रेस का चुनाव करते है कि फिल्म किसके साथ बनाई जाए जिसे लोग पसंद करे।

Film Director Kaise Ban Sakte Hain
Film Director Kaise Ban Sakte Hain

Eligibility: फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए योग्यता

Film Director Course Education Qualification: फिल्म डायरेक्टर (Film Director) के Area मे आप अपना करियर बनाना चाहते है, तो कम से कम 12वी कक्षा 50% मार्क्स से आप किसी भी सब्जेक्ट से पास होने चाहिए, तभी आप Film Director का कोर्स कर सकते है।

लेकिन जरूरी नहीं है कि आप Film Direction कोर्स करे तभी आपको film director के field मे काम milega इसके अलावा आप फिल्म एंड टेलीविसन से related और भी कोर्स करके फिल्म डाइरेक्टर मे काम मिल सकता है।

Film Director Course Duration: कोर्स की अवधि

Film Director Kaise Ban Sakte Hain: फिल्म डायरेक्टर डिप्लोमा कोर्स (Film Director Diploma Course), 6 महीने से लेकर 2 साल तक कि अबधि के Course होते हैं।, Bachelor Degree Course 3 साल, Master Degree Course, 2 साल तथा PG diploma course की अवधि 1 – 2 साल  तक की होती है।

Film Director Course Fee: फिल्म डायरेक्टर कोर्स फीस

Film Director Course Fees: Certificate Course in Film direction course 6 महीने से लेकर 2 साल होता है, इस Course को करने मे प्रति वर्ष फीस Rs. 40,000 से लेकर Rs. 80,000 होती है। Diploma Course तथा PG Diploma Course 1-2 साल होता है, प्रति वर्ष लगभग Fees 1 लाख से 5 लाख तक लग सकती है।

Best Film School in India: फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट

Best Film School in India: Film Direction Course करने के लिए Best School के नामों की लिस्ट नीचे दी गयी है यदि आप इन इंस्टीट्यूट से फिल्म डायरेक्टर का कोर्स करते है। तब आप एक Sucessful Director बन सकते है। क्योकि इन इंस्टीट्यूट में बेस्ट क्वालिटी की ट्रेनिंग दी जाती है। नीचे दी गयी लिस्ट में कुछ स्कूल Government Film and Television Institute है

  • LV prasad film and technology academy Chennai
  • ICE Institutes, Mumbai
  • Kalapurnam Institute of Visual Effects and Animation Maya, Gujarat
  • K. R. Narayanan National Institute of Visual Science and Arts, Kerala
  • Centre for Research in Art of Film and Television (CRAFT), Delhi
  • MGR film and  Technology Academy Chennai
  • AJK Mass communication research center Delhi
  • Film Institute, Mumbai,
  • Craft Film School, Delhi
  • Biju Ptanyak Film and Technology Institute of Odisha
  • Government Film and Technology Institute, Bangalore
  • Film and Television Institute of India (FTII), Pune
  • National Institute of Design, Ahmedabad, Gujarat,
  • Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata
  • Asian Academy of Film and Television, Noida

Film Director बनाने के लिए कौन-कौन से कोर्स कर सकते है

Film Direction Course : फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कुछ पोपुलर कोर्स की जानकारी नीचे दी गयी है यदि आप इन में से किसी भी कोर्स को करते है तब आप Film Director के अपने सपने को और जल्दी कर लेगे।

Film Direction Course List

  • Diploma in Film Direction
  • BA in Filmmaking Direction
  • B.sc in Filmmaking
  • PG Diploma in Film Direction
  • Diploma in Video Production and Direction
  • M.sc in Filmmaking
  • Certificate Course in Film Direction

उपरोक्त सभी Film Direction के पोपुलर कोर्स है जिनको आप करके अपने क्षेत्र में अपना बेहतरीन कैरियर बना सकते है

How to Get Work as a Film Director: फिल्म डाइरेक्टर का काम कैसे मिलेगा

How to Get Work as a Film Director: Film Direction या Filmmaking Course तो बहुत से लोग कर लेते है। लेकिन सबसे main बात यह है कि Film Director में work कैसे मिलेगा। बहुत से लोग Film Direction Course करके काम की तलाश में घूम रहे है।

Film Director में work पाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप Film Industry से जुड़े लोगों से जान-पहचान बढ़ाये ताकि आपको जल्द से जल्द Film Director मे काम मिल जाये।

Film Industry में ज्यादातर work degree से लिंक नहीं मिलता है, वो भी Director के field में कुछ ज्यादा है। Film प्रोडूक्शन हाउस में Contact करें।

इसके अलावा Shooting Set पर जाकर Director team  से contact करें, तथा उनसे बात करें। आप film city  गोरेगांव में जाएं। यंहा पर प्रतिदिन बहुत सी tv सीरियल की shooting होती रहती है। आप इन set पर जाएं और director , असिस्टेंट, डायरेक्टर से काम के लिए Contact कर सकते है।

Career Scope as a Film Director: कैरियर स्कोप फिल्म डायरेक्टर

कैरियर स्कोप फिल्म डायरेक्टर: आप Film Director के तौर पर Bollywood, South Cinema, Bhojpuri Cinema आदि मे Director के तौर पर work कर सकते हैं। इसके अलावा आप टीवी सीरियल में Assistant Director के तौर पर भी work कर सकते हैं।

Advertising  films, Documentary films आदि में Director के तौर पर काम करके अपना कैरियर बना सकते हैं।आज के समय मे Film Direction के क्षेत्र में काम की कोई कमी नही है।

दिन-प्रतिदिन films का निर्माण बढ़ रहा है। बहुत बडे-बडे बजट की Films बनायीं जाने लगी हैं। वंही दूसरी ओर tv सीरियल का निर्माण भी बहुत तेजी से बढ़ा है। हज़ारो, करोड़ो टीवी सीरियल आज के समय TallyCast हो रहे हैं।

इस तरह यदि आप film industry के किसी भी sector में कैरियर बनाना चाहे, तो ये आपके लिए बहुत अच्छा Career Option हो सकता है। यंहा पर आप  नाम, काम, दोहतरत, शोहरत हर एक चीज अपने बल बूते मे कमा सकते है।

Film Director इन क्षेत्रों में काम कर सकते हैं

  • Bollywood film
  • South Cinema
  • Bhojpuri Cinema
  • TV Serial
  • Documentary films
  • Educational film
  • Web series
  • Youtube

Film Director Salary: फिल्म डायरेक्टर की सैलरी

Film Director Salary: यदि आप Film में इंटर्न के तौर पर work की शुरआत करते है, तो आपको सिर्फ pocket many ही मिल पायेगा। उसके बाद आप Assisten Director  के तौर पर film में काम करते है, तो आपको महीने में Rs. 30,000 से लेकर Rs. 40,000 मिलते है।

फिलहाल Films में ज्यादातर काम के पैसे Project के हिसाब से मिलते हैं, महीने के हिसाब से salary नहीं मिलती है। Tv serial में ज्यादातर 3rd, 4th assistant director को महीने में Rs. 25000 से लेकर Rs. 30,000 मिलते  हैं।

आप freelancing के तौर पर भी direction में काम कर सकते है, जिसमे आपको 1 दिन का चार्ज Rs. 2000 से लेकर Rs. 3000 मिलता है। जब आपको इस industry में अच्छा Experience  हो जाएगा, तो आपको काम ही काम मिलेगा आप हर महीने लाखों, करोड़ो रूपये कमा सकते हैं।

FAQ

Conclusion

Film Director Kaise Ban Sakte Hain?: Film Director के Area मे आप अपना Career बनाना चाहते है तो बना सकते है। क्योंकि यह एक ऐसा field है जहाँ पर आमदनी अच्छी खासी है। क्योंकि आपको Film Director के area मे बहुत जगहों पर Assistant Director के तौर पर भी काम करके आप महीनो मे लाखो रूपये कमा आसानी से कमा सकते है। क्योंकि film director के area मे आप tv serial, bhojpuri cinema मे भी काम मिल सकता है।