यदि आप उच्च शिक्षा के लिए लोन लें चाहते है बैंक जाने से पहले यह सब आपको पहले से ही पता होनी चाहिए इस आर्टिकल में आप को पूरी जानकारी बताई गयी है
“Education loan Kaise le Hindi, Education loan after 12th, Education loan at 0 interest, Education loan details, SBI Education loan, Education loan interest, Education loan in Hindi, Education loan yojana, student loan.”
Education loan Kaise Le Hindi: एडुकेशन लोन कैसे ले?
Education Loan Kaise Le Hindi: आजकल शिक्षा(Education) इतनी महंगी हो गई है कि मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शिक्षा ऋण (education loan) की मदद के बिना अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसी स्थिति में किसी भी राष्ट्रीय या निजी बैंक आप education loan ले कर आप अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। वास्तव में education loan एक ऐसा लोन होता है जिसे आपको अपनी शिक्षा पूरी होने के एक वर्ष के बाद से चुकाना होता है।
यह ऋण न केवल भारत में शिक्षा प्राप्त करने के लिए उपलब्ध है बल्कि इसकी सहायता से आप विदेशों में भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
क्या करना होता है Education loan लेने के लिए
यदि आप Education loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीक की किसी भी राष्ट्रीय या निजी बैंक की शाखा में संपर्क करना होता है। प्रत्येक बैंक में Education Loan के लिए एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की जाती है जिसे Loan Officer कहा जाता है।
लोन ऑफिसर आपसे आपकी शिक्षा एवं आवास से संबन्धित जानकारी लेकर आपसे उपयुक्त आवेदन पत्र भर कर जमा करवाने के लिए कहता है। पूरे भरे हुये एवं आवश्यक कागजातों सहित आवेदन अनुमोदन हेतु Loan Section को अनुमोदन के लिए भेजे जाते हैं,
जहां से अनुमोदन के बाद संबधित शाखा आपको लोन आवंटित कर देती है, जिससे आप अपनी शिक्षा संबंधी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
यह भी जाने-
- Career in Banking after 12th Commerce, Science, Art, Graduation
- Medical Lab Technician Course Details in Hindi – Medical लैब टेक्नीशियन कैसे बने
- Food Styling: फूड स्टाइलिंग में करियर, विदेश जाने के मिलेगे अवसर
क्या लाभ होता है Education Loan से
Education loan से आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं-
- यदि आप एजुकेशन लोन लेकर शिक्षा प्राप्त करते हैं तो इससे आपकी बचत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और आप इसे भविषय के कामों जैसे, घर में किसी बीमारी, रिटायर-मेंट और शादी आदि अन्य कार्यों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
- सामान्यतः एजुकेशन लोन शिक्षा पर होने वाले कुल खर्चे का 90 प्रतिशत तक वहन कर लेते हैं। इस खर्चे में ट्यूशन फीस, किताबें, यात्रा, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी, यूनिफॉर्म, परीक्षा का खर्चा आदि शामिल होता है।
- एजुकेशन लोन का प्रबंधन छात्रों वित्तीय अनुशासन की भावना का का संचार करता है।
- आप ब्याज पर असीमित टैक्स कटौती की घोषणा भी कर सकते हैं। जिसको आपने आयकर एक्ट के सेक्शन 80 ई के अंतर्गत 8 सालों तक भुगतान किया है।
Education loan Document in Hindi (कौन कौन से कागज जरूरी होते हैं)
Education Loan लेने के लिए प्रायः बैंकों द्वारा दो प्रकार के कागजातों की मांग की जाती है जो निम्नलिखित हैं:
(ए) पहचान से संबन्धित (Identity Related ) कागजात
बैंक के समक्ष अपनी पहचान साबित करने के लिए आपको निम्नलिखित कागजातों की जरूरत होती है :
केवाईसी के लिए कागजात
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
निवास के लिए कागजात
- आधार कार्ड
- घर का लीज एग्रीमेंट
- वैध पासपोर्ट
- वैध पानी/बिजली/एलपीजी बिल
- वोटर्स आईडी कार्ड
(B) शिक्षा से संबन्धित कागजात
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास शिक्षा से संबन्धित कागजात होना आवश्यक हैं:
पूर्व शिक्षा से संबन्धित कागजात
- हाईस्कूल मार्कशीट
- बारहवीं की मार्कशीट
- स्नातक की तीसरे या चौथे साल की मार्कशीट
- डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
- स्पेशल एजुकेशन सर्टिफिकेट
- स्कॉलरशिप या अवार्ड का सर्टिफिकेट
वर्तमान शिक्षा से संबन्धित कागजात
- कॉलेज द्वारा दिया गया फीस का ब्रेकअप
- विश्वविद्यालय/कॉलेज/ संस्थान का प्लेसमेंट का पूर्व रिकॉर्ड
- कंडीशनल लेटर, एडमिशन लेटर, एडमिशन के सबूत के तौर पर स्थायी एडमिशन लेटर
विदेश में शिक्षा प्राप्त करने से संबन्धित कागजात
- यदि ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त करनी है तो आवेदक के लिए सीएएस लेटर
- यदि अमेरिका में शिक्षा प्राप्त करनी है तो आवेदक के लिए I-20 फॉर्म
- आईइएलटीएस/जीमैट/टीओइएफएल/जीआरई आदि की परीक्षा का स्कोरकार्ड
- इंट्री पर्मिट
- किसी खास देश के लिए एक्सचेंज विजिट आरएस फॉर्म या स्टूडेंट एक्सचेंज फॉर्म
वित्तीय स्थिति से संबन्धित कागजात
कोई भी बैंक किसी भी प्रकार का ऋण प्रदान करने के पूर्व अपने धन की वापसी सुनिश्चित करना चाहता है। चूंकि Education Loan लेने वाला व्यक्ति लोन लेते समय एक विद्यार्थी होता है इसलिए बैंक उसके अभिभावक की वित्तीय स्थिति की जानकारी के लिए निम्न्लीखित कागजातों की मांग करता है:
यदि अभिभावक स्व रोजगार/ बिजनेस/ पेंशनर्स में कोई है
- टर्नओवर का प्रूफ( सर्विसेज टैक्स/बिजनेस का जीएसटी रिटर्न स्टेटमेंट/ नया बिक्रीकर)
- 24 महीने के सीए से स्वीकृत और प्रमाणित इनकम टैक्स रिटर्न
- स्व रोजगार के लिए: योग्यता का प्रमाणपत्र (हर बैंक के लिए अनिवार्य नहीं)
- पेंशनर्स के लिए: पेंशन सर्टिफिकेट के साथ सेवानिवृत्ति का प्रूफ
यदि अभिभावक नौकरीपेशा/सरकारी या गैर सरकारी सेवा/वेतनभोगी में कोई है
- 2 साल के फॉर्म 16 आईटीआर रिटर्न्स
- नियोक्ता कि ओर से मिली पिछले 2 महीने सैलरी स्लिप
- अभी और पिछले साल के नियोक्ता से सैलरी कॉम्प्युटेशन स्टेटमेंट
- बैंक स्टेटमेंट/बैंक पासबुक
न भूलें बैंक से निम्नलिखित कागजात लेना
जब आप किसी बैंक से एजुकेशन लोन लेते हैं बैंक न केवल आपसे कुछ कागजात लेता है बल्कि आपको भी कुछ कागजात देता है। ये कागजात आपके अभिभावक एवं आपको आयकर रिटर्न जमा करते समय आयकर में छूट हासिल करने के लिए आवशयक होते हैं। इसलिए लोन लेते समय बैंक से निम्नलिखित कागजात लेना न भूलें:
सेक्शन 80/ई के अंतर्गत कर कटौती या छूट के लिए
- सरकारी ब्याज सब्सिडी क्लेम रिकॉर्ड के लिए
- किश्तों की संख्या के साथ देय मूल धनराशि के रिकॉर्ड के लिए
- सेक्शन 80/सी के अंतर्गत ट्यूशन फीस में छूट या कर योग्य आय में कटौती के लिए
यदि आप SBI से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो जरूरी कागजात
Education loan लेने वाले अधिकांश छात्रों की पहली पसंद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) होती है। इसलिए वे सभी छात्र, जो एसबीआई से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं उन्हें कुछ जरूरी कागजात जमा करने आवश्यक होते हैं। ये कागजात निम्नलिखित हैं
- पहचान पत्र
- निवास पहचान पत्र
- एडमिशन के प्रूफ के तौर पर कॉलेज या विश्वविद्यालय का एडमिशन लेटर
- पूर्व शिक्षा से संबन्धित कागजात (10वीं, बरहवीं, प्रवेश परीक्षा इत्यादि)
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पासपोर्ट (विदेश में शिक्षा के लिए)
कैसे चुकाना होता है Education Loan
सामान्यतः बैंक से लिया गया एजुकेशन लोन चुकाने की अवधि 15 वर्ष होती है जो बैंक विशेष के नियमों के अनुसार कम या अधिक हो सकती है। Education Loan की किश्तें (EMI) पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद 6 महीने से 1 वर्ष के भीतर आरंभ होती है।
कई बैंकों ने Education Loan पर अपनी ब्याज की दरें घटाकर 6.75 से 7.15 फीसदी तक कर दी हैं जो अलग अलग बैंक को बैंकों के नियमानुसार देय होती हैं।