DCA Computer Course, DCA Computer Course kya hai, DCA Computer Course fee kya hai, DCA Full Form, DCA full form in hindi, DCA Computer Course kitane mahine ka hota hai. DCA Computer Course in hindi, DCA Full Form, DCA Computer Course Certificate
DCA Full Form in Hindi- DCA Computer Course Certificate
DCA Full Form in Hindi: DCA एक डिप्लोमा कोर्स होता है, DCA एक प्रकार का computer course होता है। जिन student को computer के विषय मे रूचि होती है वह अपना करियर computer के क्षेत्र मे बनाना चाहते है तो DCA course आसानी से कर सकते है।
DCA डिप्लोमा course 12th क्रॉस करने के बाद भी कर सकते है DCA कोर्स मे कुल मिलाकर 2 सेमस्टर होते है 1 सेमेस्टर मे 6 – 6 महीने के अंदर पेपर होते है, और वही 2 सेमेस्टर मे भी 6-6 महीने अंदर एग्जाम होते है,
उसके बाद आपको DCA डिप्लोमा कोर्स कम्पलीट हो जाता है। DCA करने पर आपको use किये जाने वाले software जैसे – MS word, Power point, Ms excel तथा computer से जुडी basic चीजों के बारे मे जानकारी दी जाती है। DCA Full Form in Hindi
DCA full form
DCA full-form in English
- D- Diploma in
- C- Computer
- A- Application
(Diploma in Computer Application)
DCA full-form in hindi
DCA Full Form हिन्दी में कम्प्यूटर एप्लीकेशन मे डिप्लोमा होती है।
How to do DCA course?
DCA Course कैसे करें? – आपकी सिटी मे बहुत से ऐसे कॉलेज या इंस्टिट्यू होंगे जहाँ पर DCA course होता होगा। आप उन सभी कॉलेजो मे जाकर DCA course की सारी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं,
जैसे कि DCA Course मे कौन -कौन से सब्जेक्ट है? DCA course की फीस कितनी हैं? DCA course करने से क्या फायदे होते है? इन सब की जानकारी सिर्फ आपको कॉलेज या इंस्टिट्यू वाले ही दे सकते है
क्योंकि हर एक कॉलेज की फीस अलग -अलग होती हैं। DCA कोर्स के एडमिशन लेने के लिए आप लास्ट दिसम्बर तथा लास्ट जून मे DCA कोर्स के लिए एक वर्ष मे आपको दो बार मौके दिये जाते हैं,
आप इन दोनो महीने मे से किसी एक महीने मे DCA कोर्स मे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। (dca full form, dca Course kya hai in hindi)
DCA Course Eligibility
DCA Course Eligibility– DCA Course करने के लिए आप 10th और 12th पास करने बाद भी आप DCA कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते है। आप चाहे 12th किसी भी सब्जेक्ट से पास किये हो DCA कोर्स कर सकते है, इसमें सिर्फ आपकी qulification पूछी जाती है।
DCA Course fees
DCA Course मे 2 सेमेस्टर होते है, इसमें 6-6 महीने एग्जाम होते है। DCA कोर्स की प्रति सेमेस्टर फीस Rs12000 से लेकर Rs20,000 तक होती है,
जो हमें हर सेमेस्टर मे फीस देनी होती है। इसके अलावा स्कालरशिप से भी कुछ फीस मैनेज हो जाती है, कुछ फीस हमें खुद से देनी पड़ती है।
DCA Course Syllabus Details
1. Basic Computer
Basic Computer – Basic Computer में हमें Computer की Basic चीजों के बारे मे information दी जाती है। जैसे की Computer क्या है, Generation of Computer, Types of Computer, Internet and also
2. C++ programming language
C++ programming language – c++ programming language सब्जेक्ट मे हमें कम्प्यूटर मे प्रोग्राम बनाना सिखाया जाता है। इसके अलावा इसमें बहुत सी programming language सिखाई जाती है।
3. Microsoft Office
Microsoft Office – microsoft office मे हमें MS word, ms excel, ms power point, आदि के बारे मे full information दी जाती है। Excel मे कौन से फॉर्मूले लगाये जाते है excel का पूरा कोर्स पढ़ाया जाता है और कंप्यूटर मे प्रेटिकल भी करवाया जाता है।
4. Tally
Tally – tally की सारी इनफार्मेशन दी जाती है कि tally को कंप्यूटर जैसे open करते है तो सबसे पहले कम्पनी crate कैसे करनी होती है तथा एंट्री कैसे करते है इन सब के बारे मे प्रेटिकल कराया जाता है।
5. Typing
Typing- यदि आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से DCA course करते है तो वह पर आपको Softweres के अलवा Hindi & English typing की Typing भी अच्छे से सिखायी जाती है।
6. Database Management
Database Management– DCA course करते है तो database management के बारे मे पूरी जानकारी दी जाती है कि database management के माध्यम से data को esay तरीके से secure करके रखा जा सकता है।
7. System Designing
सिस्टम डिज़ाइनिंग के द्वारा हम किसी भी Marriage Card , Menu card आदि को कैसे बनाया जाता है इन सब का computer मे प्रेटिकल करके बताया जाता है।
8. Financial accounting system
DCA course में accounting की सारी study करायी जाती है।
9. Unix Operating System
Unix Operating System – यदि आप DCA कोर्स करते है तो आपको operting system की all information दी जाती है कि input क्या है, output क्या होता है।
10. Project Management
Project Management– DCA course करते है तो इसमें project management को किस तरह से manage किया जाता है इन सब के बारे मे प्रेटिकल करके हमें समझाया जाता है।
DCA Course करने बाद jobs
DCA Course करने बाद आपको Computer Diploma का सर्टिफिकेट मिल जाता है तो बहुत सी जगहों पर जॉब मिल सकती है।
• Data operator की job मिल जाती है इसमें आपको word ट्रांसलेट करना होता है।
• Graphics Designer की job इसमें आपको wedding card, menu card आदि को
designer करना होता है।
• Web Developer की Job करने पर हमें Website बनाने का काम मिलता है आपको Computer पर वेबसाइट बनाना होता है।
• Web designer की जॉब मिलती है, तो इसमें आपको website को अलग -अलग तरीके से design करना होता है।
DCA Course करने के फायदे
• DCA course करने से हमें यह फायदा होता कि हमें कंप्यूटर सी जुडी हर एक जानकारी प्राप्त हो जाती है, साथ ही computer के filed मे आसानी से नौकरी मिल जाती है।
• DCA course करने पर हमें Computer Diploma Cerificate मिल जाता है।
• आज के समय मे हर एक जगह Computer की Value अधिक है।
• यदि हमारे पास Computer का Certificate है तो हमें Computer के क्षेत्र में Easy तरीके Job मिल सकती है।
• DCA कोर्स करने बाद Goverment Job और Private Job दोनों प्रकार की Job मिलने के मौके होते है।
यह भी पढे-
DCA करने के बाद सैलेरी पैकेज
DCA Course करने बाद आपको Diploma Certificate मिलने के बाद Computer के field मे कही पर भी jobs कर सकते है। Private जॉब करते है,
तो हर महीने की सैलरी Rs20,000 से लेकर Rs30,000 तक होती है। और वही अगर आप Goverment job करते है तो हर महीने की सैलेरी Rs50,000 से लेकर Rs100,000 तक मिलती है।
DCA Course से संबधित F&Q Questions
स्टूडेंट्स के द्वारा पूछे गए कुछ प्रश्न निम्न इस प्रकार है-
Conclusion
आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा ऊपर dca full form, DCA course kya hai, DCA in Hindi, DCA full Form in hindi से जुडी हर एक जानकारी दी है, जिसको पढ़ने के बाद आप भी DCA Course कर सकते है।
DCA course करने बाद आप सरकारी जॉब के लिए बहुत से ऐसी Vacancy निकलती जिसमे computer का certificate मांगता है उन jobs लिए आवेदन करके exam clear करने पर भी जॉब मिल सकती है। इसके अलावा आप अपना स्वयं का साइबर कैफे भी खोल सकते है।
यदि DCA Full Form, DCA Course in Hindi से संबधित कुछ पूछना है तो आप नीचे Comments कर सकते है आपकी पूरी हेल्प की जयगी।