Hardware and Networking Course me Career Kaise Banaye in Hindi: अधिकतर स्टूडेंट्स इंटरनेट पर सर्च करते है की कम्प्युटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स [Computer Hardware and Networking Engineer Course] क्या होता है
इसमे क्या सिखाया जाता है और यह कितने साल का होता है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी helpful रहेगी आप जानेगे कि Computer Hardware and Networking me Career kaise banaye । Kya Hai Hardware and Networking Course in Hindi, इससे related जॉब्स कहा मिलेगी,
इसका Futuer Scope क्या है, Hardware and Networking Course Fees, Salary क्या रहेगी, यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट में आसानी से प्राप्त हो जायगी।
Computer Hardware and Networking Course me Kaise Banaye: Overview
Name of the Course | Computer Hardware and Networking Course |
Eligibility | 10+2 in any related stream with 50% marks |
Course Fees | Average 40,000 INR to 1,10,000 INR |
Certificate Course Duration | 6 Months |
Diploma Course Duration | 1-2 Years (depending on the course) |
Salary in India | 4-8 lakh per annum |
Admission Process | 10+2 merit-based |
Career Options | IT Technician Help Desk Technician Hardware Engineer Network Engineer System Engineer Technical Support Field Service Administrator |
Job Sectors | 1. Cisco 2. Yahoo 3. TCS 4. Wipro 5. Google 6. IBM 7. HCL 8. DRDO 9. ISRO 10. BEL |
Home Page | Click Here |
Hardware and Networking Course Kya Hai?
Hardware and Networking Course Kya Hai: कम्प्युटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स (Computer Hardware and Networking Course) में कम्प्युटर की Repairing करना, तथा कम्प्युटर के किसी पार्ट्स को कैसे बदलना के बारे में पढ़ाया जाता है Hardware में Computer के पार्ट्स जैसे CPU, CD RAM, ROM, हार्ड डिस्क, मदर बोर्ड, मॉनिटर, तथा Networking में LAN, WAN, MAN, WIFI, internet, database, आदि सभी के बारे में विस्तार से सिखाया जाता है यह कोर्स Institutes के द्वारा Certificate, Diploma, Degree, में कराया जाता है
Fast Growing Computer Work [तेजी से बढ़ रहा कंप्यूटर से काम]
गत 10-15 सालों से कंप्यूटर के क्षेत्र में बहुत तेजी के साथ विकास हुआ है। इसीलिए, इस क्षेत्र में नौकरी के अवसर तो तेजी से बढ़े ही हैं, साथ ही, स्व-रोजगार के अवसर भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।
एक सर्वेक्षण के अनुसार, आने वाले 10 वर्षों में कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के क्षेत्र में नौकरी और स्व-रोजगार के अवसर कम से कम दो गुना हो जाने की संभावना है। पिछले कई वर्षों में आपने भी या अनुभव किया होगा लगभग हर काम कंप्यूटर द्वारा किया जा रहा है।
Most Demanding Computer Course [Hardware and Networking]
Hardware and Networking Course: कंप्यूटर पर निर्भरता बढ़ने के कारण, सभी विभागों में में कंप्यूटर के जानकार लोगों की आवश्यकता बड़ी तेजी के साथ बढ़ी है।
इसके साथ ही साथ नेटवर्किंग यानी, एक से अधिक कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने का काम भी बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है। स्वाभाविक है कि किसी अन्य मशीन की तरह ही, कंप्यूटर का भी जब अधिक इस्तेमाल किया जाता है
तो कंप्यूटर एवं उससे संबन्धित अन्य उपकरण भी ख़राब होते हैं। इसलिए, कंप्यूटरों को आपस में जोड़ने वाले और उनकी मरम्मत करने वाले व्यवसायियों की जरूरत भी तेजी के साथ बढ़ रही है।
अन्य कार्य भी हैं इसमें शामिल
Computer Hardware and Networking Course in Hindi: आजकल, लागत कम होने के कारण, ब्रांडेड कम्प्यूटरों की अपेक्षा असेम्बल्ड कंप्यूटर की मांग तेजी के साथ बढ़ रही है। इसलिए, हार्डवेयर रिपेयरिंग और नेटवर्किंग के काम में केवल उनकी मरम्मत का काम ही नहीं आता है,
बल्कि उससे संबन्धित अन्य कार्य जैसे कंप्यूटर असेम्बल करना, कंप्यूटर के कोई पार्ट बदलना या नए पार्ट्स लगाना आदि कार्य कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के दायरे में शामिल होते हैं।
यदि आप हार्डवेयर (Hardware) के काम में कुशल हैं तो बाज़ार से कंप्यूटर के पार्ट्स (Parts of Computer) खरीद कर, उन्हें असेंबल करके सप्लाई का काम भी कर सकते हैं।
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कौर्स योग्यता
Hardware and Networking Course Eligibility: कंप्यूटर के क्षेत्र में छात्रों का बढ़ता हुआ रुझान एवं समय की मांग के कारण, आपकी शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर, वर्तमान में ढेर सारे मान्यताप्राप्त और गैर-मान्यताप्राप्त सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कौर्स उपलब्ध हैं|
आप अपनी शैक्षणिक योग्यताओं और बजट के आधार पर इनमें से कोई भी कोर्स चुन सकते हैं। यदि आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं, तो आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से 6 माह से लेकर एक वर्ष तक का सर्टिफिकेट कोर्स चुन सकते हैं।
यदि आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से 1-3 वर्ष का कोई डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यदि आप स्नातक हैं तो आपके लिए कई डिग्री कोर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, 12वीं के बाद, आप कंप्यूटर साइंस में बीई या बीटेक भी कर सकते हैं।
हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग में डिग्री कोर्स करें या डिप्लोमा कोर्स
हार्डवेयर और नेटवर्किंग के क्षेत्र में ज्यादातर संस्थान डिप्लोमा या सर्टिफिकेशन कोर्स ही करवाते हैं क्योंकि एक तो इनमें समय कम, यानी 6 माह से लेकर 2 वर्ष का समय लगता है, और दूसरा इसकी फीस भी कम होती है।
आजकल Diploma in Hardware and Networking, Advance Diploma, PG Diploma in Hardware and Networking, जैसे कोर्स चलन में हैं। इसके अतिरिक्त, यदि आपके पास समय है, और अधिक फीस देने के लिए भी तैयार हैं तो कई विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में स्नातक और परास्नातक कोर्स भी कराते हैं।
स्वाभाविक है, कि आपके पास जितनी बड़ी डिग्री होगी, या आप जितना अधिक पढ़ाई करेंगे, आपको नालेज भी उतनी ही अधिक होगी, और आय भी।
कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग करने के बाद नौकरी की संभावना
हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स (Computer Hardware and Networking Course) के क्षेत्र में योग्य एवं कुशल कर्मियों की मांग हमेशा बनी रहती है। इसलिए, इस क्षेत्र में जाब्स मिलने की संभावना बहुत अधिक रहती है। आपको आसानी से जॉब मिल सकती हैं| प्रारंभ में इस क्षेत्र में आपको 15-20 हजार के करीब वेतन मिलेगा और वो समय के साथ, अनुभव और निपुणता बढ़ने के साथ साथ बढ़ता रहता है।
इसके अलावा, यदि आप स्नातक या परास्नातक हैं, तो आप किसी बड़ी कंपनी जैसे माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल, टीसीएस, विप्रो आदि में भी आवेदन कर सकते हैं। इन कंपनियों में चयन होने पर आरंभ में, 40-50 हजार तक वेतन आसानी से मिल जाता है। लेकिन इन कंपनी में जॉब पाने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए।
Computer Hardware and Networking Course Career Scope [कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के क्षेत्र में स्व-व्यवसाय की संभावना]
Computer Hardware and Networking Course Career Scope: हार्डवेयर और नेटवर्किंग के क्षेत्र में स्व-रोजगार के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। आजकल, वर्क टु होम कल्चर बढ़ने के कारण, लोग घर पर ही कंप्यूटर लगाकर काम करने लगे हैं।
इसके अतिरिक्त, जनवाणी केंद्र, जन सहायता केंद्र आदि में भी लोग 1-2 कंप्यूटर लगाकर काम कर रहे हैं। इसके साथ साथ, छोटे दुकानदार भी, अपने रोज़मर्रा के कामों के लिए कंप्यूटर का प्रयोग करते हैं।
इन सब कम्प्यूटरों में प्रायः खराबी आती रहती है जिसके लिए ये लोग स्थानीय मरम्मत करने वालों पर निर्भर होते हैं। आप 20-25 हजार रुपये लगाकर, रिपेयरिंग के कुछ औज़ार खरीद कर घर से ही कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग और नेटवर्किंग का काम कर सकते हैं।
Computer Hardware and Networking Course Syllabus (कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग पाठयक्रम)
Computer Hardware and Networking Course Syllabus: यदि आप कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग कोर्स में एड्मिशन लेने के बारे में सोच रहे है तब आपको Computer Hardware and Networking Course Syllabus के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
यदि आपको आपके syllabus के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी होगी तब आपको इस कोर्स करते हुये और भी अच्छा लगेगा। साथ ही साथ आप अपनी परीक्षा अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होंगे।
Computer Hardware and Networking Course Syllabus
- Communication Skills & Soft Skills
- Fundamental of Computer
- Generation of Computer
- Components and its Part
- Tools and Equipment
- SMPS
- UPS [Uninterrupted Power Supply]
- Assembling and Dissembling PCs
- Introduction to BIOS / CMOS [power on self-test]
- Partitioning
- Installation of Drivers and Software
- CPU
- MotherBoard
- RAM / ROM
- Hard Disk Drive
- Fundamental of IT and OS
- Linus Administration
- Software Lab-1 (Windows 2003 Server and Linux)
- Computer Networks
- Basic of Electronics and Microprocessor
- PC Assembling and Troubleshooting
- Database Administration
- Programming Language
- Virus / Malware
- Linux Operating System and Linux Net Working
- Virtualization
- Internet Network
- Software Installation and Booting
- Laptop Servicing CC Camera Setting and Installation
- And also
Computer Hardware and Networking Top College List
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स (Computer Hardware and Networking Course me Career Kaise banaye) में एड्मिशन लेने के बारे में आप सोच रहे हैं तो कॉलेज का चुनाव बहुत ही समझदारी से करना चाहिए क्योंकि कुछ कॉलेजों की फीस अधिक रहती है।
लेकिन उनका कॉलेज placement प्रदर्शन बहुत ही खराब होता है इसलिए कॉलेज (college) का चुनाव, कॉलेज के बारे में पूरी तरीके से जान लें उसके बाद ही वहां पर अपना एडमिशन कराएं जैसे –
- Jetking Computer and Hardware Institute
- Hi Tech Institute, Chennai
- Croma Campus, Noida, Uttar Pradesh
- IIHTG Learing Solution, Gurugram, Haryana
- IT Guru Tranining Institute, Mumbai
- Joyti Vidyapeeth Women’s University, Jaipur
- Code Network Private Limited, Chandigarh
- Power Management Institute, Noida
- IACM Institute, Delhi
- Maharishi Parashuram Institute, Delhi
- The Delhi Institute of Computer Technology, Delhi
- ITRC Computer Education, Indore
- Indian Institute of Hardware Technology, Faridabad
- Indian Institute of Hardware Technology, New Delhi
Jobs Fields (रोजगार के क्षेत्र)
अगर आपने Computer Hardware and Networking Course में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री किया है तो आपको विभिन्न फील्ड्स में जॉब मिल सकती है जैसे-
- Project Engineer
- Design Engineer
- Hardware Engineer
- IT Administration
- Storage Specialist
- Hardware Executive
- System Integration Engineer
- Field Service Engineer
- System Administration
- Network Designer
- Security Database Development and Adminisration
- Technial Support
उपरोक्त के अलावा और भी Computer Hardware and Networking Course करने के बाद जॉब्स मिल सकती है
FAQ
स्टूडेंट के द्वारा कुछ पूछे गए FAQ (Frequenty asked Questions) के जबाब नीचे दिये गए है-
Conclusion
इस आर्टिक्ल के माध्यम से हमने आपको Computer Hardware and Networking Course क्या है । Computer Hardware and Networking me Career Kaise bayane । Computer Hardware and Networking Engineer Course in Hindi । Hardware and Networking Course fees । Salary in India सभी पॉइंट को यहा पर discuss किया है यदि आपका कोई प्रशन है तो आप उसे Comments के द्वारा पूंछ सकते है धन्यवाद!
यह भी जानिए
- BHM (Bachelor of Hotel Management) Course, Colleges, Syllabus, Salary, Distance Education
- CFA Kya Hai in Hindi?: CFA Full Form in Hindi, Course Details, Fees, Syllabus, Salary in India
- ADCA Full Form: ADCA कोर्स क्या है?
- DCA Computer Course क्या है : DCA Full Form in Hindi
- Food Styling: फूड स्टाइलिंग में करियर, विदेश जाने के मिलेगे अवसर