CGPSC Professor Recruitment 2021: यदि आप एक अध्यापक है और बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं देने की राह देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रोफेसर के 595 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें तमाम विषयों के पद रिक्त बताए गए हैं। इन पदों के लिए संबधित विषय की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Advt No: 07/2021 Short Details of Notification
पद का नाम:- CG HED Professor
CGPSC Professor Recruitment 2021: Overview
Name of Organization | Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) |
Post name | CG HED Professor |
No. of Vacancies | 595 |
Application begin date | 13/09/ 2021 |
Application end date | 12/10/2021 |
Eligibility | PHd Degree in Related Subject with 10 Year Experience |
Exam Date | Notified Soon |
Admit Card Release date | Notified Soon |
Selection Process | Exam + Interview |
Salary | Rs. 37400-67000+ A.G.P. 10000 |
Official Website | www.psc.cg.gov.in |
CCGPSC Professor Recruitment 2021: आवेदन की तिथि
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए 13 सितंबर 2021 से लेकर 12 अक्टूबर 2021 तक लिंक खोला जाएगा। ऑनलाइन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 12 अक्टूबर रखी गई है। जबकि यदि आपके फार्म में किसी तरह की कोई गलती हो जाती है, तो उसमें 12 से 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन सुधार किया जा सकता है। इसके लिए आपको किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पडेगा
CGPSC Professor Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो सामान्य श्रेणी या छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों से आवेदनकर्ता को 400 रूपए फीस चुकानी होगी। जबकि SC/ OBC/ ST श्रेणी से संबधित अभ्यर्थियों को 300 रूपए फीस चुकानी होगी। यदि आप छत्तीसगढ़ की बजाय दूसरे राज्य के रहने वाले हैं तो आपको सामान्य श्रेणी में माना जाएगा। फीस का भुगतान आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिए कर सकते हैं।
Chhattisgarh CGPSC Professor आयु सीमा:-
इन पदों पर आवेदन के लिए आपकी आयु 31 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियामानुसार आयु में छूट भी दी गई है। इसके लिए आप आवेदन करने से पहले ऑफफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। आयु में छूट केवल राज्य के आवेदकों के लिए ही मान्य होगी।
Chhattisgarh CGPSC Professor योग्यता:-
आप किसी भी विषय के प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके पास संबधित विषय में Ph.d डिग्री और 10 साल का उसी विषय में अनुभव होना जरूरी है। अनुभव के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
Chhattisgarh CGPSC Professor पदों की संख्या:-
इस भर्ती में प्रोफेसर के कुल 595 पद शामिल हैं। जिसमें सामन्य श्रेणी के 256 पद हैं जबकि OBC श्रेणी के 83 पद शामिल हैं। SC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 71 पद आरक्षित हैं। जबकि ST श्रणी के लिए 185 पद शामिल हैं।
See more latest Jobs
UKPSC Assistant Engineer 154 AE Vacancies 2021- Click Here
Bank of Maharashtra Specialist Officers Recruitment 2021 Online Form – Click Here
UP India Post Recruitment 2021 for 4264 GDS Bharti – Click here
NIACL AO Recruitment 2021- Apply Onlne
CGPSC Professor Recruitment 2021: विषयवार पदों की संख्या
Hindi- 64
English- 30
Political Science- 75
Economics- 51
Sociology- 57
History- 29
Geography- 29
Physics- 20
Math- 35
Chemistry- 50
Botany- 30
Zoology- 26
Computer Science- 01
Computer Application- 01
Gycrobiology- 02
Biotechnology- 02
Geology- 03
Military Science- 01
Commerce- 57
Law- 01
Home Science- 07
Sanskrit- 07
Ancient Indian History- 01
Public Administrator- 02
Anthropology- 02
Philosophy- 01
Psychology- 06
Vedas- 01
Astrology- 01
Information Technology- 03
जाॅब लोकेशन:- छत्तीसगढ़ राज्य
ऑनलाइन आवेदन लिंक:- Available on 13/ 09/ 2021
ऑफिसियल वेबसाइट:- www.psc.cg.gov.in/
आवेदन के लिए जरूरी कागजात:-
ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, अनुभव का प्रमाण पत्र, साथ ही योग्यता से संबधित दस्तावेज, आपका वर्तमान में खींचा हुआ एक फोटो, अंगूठे का निशान, आपके हस्ताक्षर जरूरी है।