CFA Kya Hai in Hindi?: CFA Full Form in Hindi, Course Details, Fees, Syllabus, Salary in India

CFA Full Form, CFA Salary in India, CFA Course Details, CFA Course Fees, CFA Course Syllabus, CFA Course Eligibility, CFA Full Form in Hindi, CFA Entrance exam level, CFA exam syllabus, Chartered in Financial Accounting

What is CFA?: CFA Full Form, Course Details, Fees, Syllabus

CFA Full Form:- CFA Course को आप 12th पास करने के बाद या ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद कर सकते है। CFA course US based वाणिज्य स्ट्रीम कोर्स होता है।

यह कोर्स Student को इन्वेस्मेंट मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के Field मे करियर बनाने का सबसे Best Option होता है। CFA Course ज्यादातर कॉमर्स सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कम्पलीट करने वाले बच्चे इस कोर्स को करने मे अधिक रूचि रखते है।

इस कोर्स को करने के लिए आपको कही दूसरे देश अमेरिका, लन्दन जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह कोर्स इंडिया मे भी होता है, आप इंडिया मे रहकर इस Course को कर सकते है। CFA Course करने के लिए आप Online आवेदन करके Online Fees भी जमा कर सकते है। (CFA Full Form)

CFA Course Details: Overview

Course NameCFA
CFA Full Form Chartered Financial Analyst
Short Name CFA (*)
Eligibility 10+2/ Relative Bachelor Degree
Average Course Fees6-10 Lakhs
Duration2.5 Years to 5 Years
CareerGlobally
Starting Salary4-6 Lakhs
Official WebsiteClick Here
HomeClick Here
CFA Full Form

CFA Course Eligibility

Chartered in Financial Accounting (CFA) Course करने के लिए 12th के बाद या ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद भी कर सकते है। इस Course करने के लिए आप किसी भी subject ( BBA, B.Com, BA, BSC ) से ग्रेजुएशन कम्प्लीट किये हो, तो CFA कोर्स कर सकते है।

लेकिन आप किसी वजह से 12th के बाद पढ़ाई नहीं किये और कोई job कर रहे है इस कोर्स करने लिए apply करना चाहते है, तो इसके लिए 12th पास होना चाहिए साथ ही जो भी जॉब कर रहे है उसका 4 year का Work Experience होना चाहिए तभी आप CFA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।

CFA Full Form

1 CFA full Form in English: Chartered in Financial Accounting.

2. CFA Full Form in Hindi:  चार्टेर्ड फाइनेंसियल एकाउंटिंग होता है।

CFA Course Fees

CFA कोर्स करने मे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस $450 (for first – time examregistration only) लगती है और उसके बाद Exam Fees लगभग $700 लगती है। लेकिन जरूरी नहीं है की इतनी ही फीस लगे कभी – कभी $1000 से कम और अधिक भी लग सकती है।

CFA कोर्स कितने वर्ष होता है

Chartered in Financial Accounting (CFA) कोर्स 2.5 साल होता है, लेकिन इस कोर्स करने मे 2.5 साल से अधिक समय भी लग सकता है। (Average Time 2.5 – 5 Year)

CFA Course कैसे करे

Chartered in Financial Accounting (CFA) Course करने के लिये आपको CFA कोर्स के बारे मे अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए तभी जाके आप CFA कोर्स की तैयारी अच्छे से कर पायेगे।

Chartered in Financial Accounting (CFA) एग्जाम तीन लेवल मे होता है, आपको तीनो लेवल का एग्जाम क्रॉस करना होता है तब जाके आपको CFA कोर्स complete होता है। लेकिन CFA कोर्स USA होता है लेकिन CFA एग्जाम इंडिया के अंदर ही हो जाते है, इंडिया से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

1. First Level Exam

CFA Level 1 Exam: फर्स्ट लेवल एग्जाम देने के लिए आपको जून, दिसम्बर महीने मे कंडक्ट करवाया जाता है। First Level का एग्जाम 3 घंटे का होता है, इस लेवल का एग्जाम पास करने के लिए आपको 43 Marks लाना अनिवार्य होता है, इसमें कुल मिलाकर कर 240 (120Q per exam) प्रश्न आते है।

Note: No Negative Marking

2. Second Level Exam

CFA Level 2 Exam: फर्स्ट लेवल एग्जाम पास करने के बाद आपको सेकंड लेवल एग्जाम देने के लिए आपको जून के महीने मे कंडक्ट कराया जाता है। इस एग्जाम को दो सिफ्ट मे लिया जाता है एक मॉर्निंग और दूसरा सिफ्ट आफ्टरनून होता है, दोनों सिफ्टो मे 60-60 प्रश्न आते है, जिस मे से 45 marks लाना अनिवार्य होता है तभी आप Second Level Exam क्रॉस कर सकते है।

3. Third Level Exam

CFA Level 3 Exam: सेकंड लेवल एग्जाम क्रॉस करने के बाद थर्ड लेवल एग्जाम को हर हाल मे आपको क्रॉस करना होता है। इस एग्जाम को जून के महीने मे आयोजित कराया जाता है,

Third Level Exam का यह सबसे लास्ट एग्जाम होता है जिसको क्रॉस करने के लिए आपको 56 marks लाना अनिवार्य होता है, 3 घंटे का समय दिया जाता है इसमें Computer Based पर आधारित प्रश्न आयोजित किये जाते है।

CFA Exam Level: Overview

LevelQuestion TypeTotal QuestionTimeAverage Passing
Percentage
Level 1MCQ240
(120Q per exam)
3 Hour43%
Level 2 MCQ, Case Study120 3 Hour 45%
Level 3 MCQ, Essay WritingNearby 70Q MCQ,
8-12Q Essay
3 Hour 56%
CFA Exam Level

Chartered in Financial Accounting (CFA) Exam Centre

Chartered in Financial Accounting (CFA) Course USA के माध्यम से कंडक्ट कराया जाता है। लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं क्योंकि CFA का exam सेंटर india के अंदर ही दिया जाता है, कही बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

• महाराष्ट्र

•दिल्ली

•पुणे

•गुजरात

•चेन्नई

•लखनऊ

•भोपाल

•जयपुर

•हैदराबाद

CFA कोर्स करने के बाद जॉब ऑप्शन

CFA Full Form hindi
CFA Full Form

CFA Course करने के बाद आप किसी फाइनेंसियल कम्पनी मे Job करके अपना करियर बना सकते है। इसके अलावा बहुत ऐसी जॉब है जिनको करके आप अपना करियर बना सकते है जैसे – ट्रेडिंग, रिस्क मैनेजमेंट,एक्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी, वैल्थ मैनेजमेंट, कंसल्टिंग, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट आदि Fields के अंदर आप Job कर सकते है।

CFA Course करने के बाद सैलेरी पैकेज

CFA Salary in India: CFA कोर्स करने के बाद आपकी शुरुवात मे आपकी सैलेरी 4-6 Lakh per annum रहती है फिर धीरे – धीरे आपके काम के अनुसार सैलेरी 8-12 Lakh per annum मिलने लगती है।

Conlusion

CFA Full Form | CFA Kya Hai: हमारे द्वारा ऊपर CFA Course Details से जुडी हर एक जानकारी दी गई है जिसको पड़ने के बाद आप भी CFA कोर्स कर सकते है।क्योंकि CFA course की value हमारे भारत बहुत अधिक है,

इस कोर्स को करने पैसे तो लगते है लेकिन Chartered in Financial Accounting (CFA) करने के बाद आपको बहुत ही अच्छी जॉब भी मिल सकती है जिसमे सैलेरी पैकेज भी अच्छी मिलती है।

See More