सीडीएस परीक्षा: भारतीय सेना के साथ बनाएँ कैरियर, आज ही करें आवेदन

UPSC CDS-1 2022 Notification Out: सीडीएस-1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

UPSC CDS-1 2022 Notification Out (सीडीएस-1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन): यदि आप के भीतर देश-सेवा का जज्बा है, और अपना जीवन देश के लिए समर्पित करना चाहते हैं, भारतीय सेना में आपके लिए अवसरों की कमी नहीं है।

सेना में भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस परीक्षा-2022 के द्वारा आवेदन करने लिए 22 दिसंबर, 2021 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

यदि आप सेना में भर्ती के लिए आवश्यक मानदंड पूरा करते हैं तो इसके लिए 22 दिसंबर से 11 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को होगी और प्रवेश पत्र मार्च 2022 में जारी कर दिये जाएंगे।

UPSC CDS-1 2022 Notification Out, UPSC CDS-1 Recruitment 2022 notification, upsc cds syllabus, UPSC CDS-1 2022, UPSC CDS-1 eligibility, upsc cds 1, upsc.gov.in cds, cds exam, cds exam date 2022 application form 2022

UPSC CDS-1 2022 Notification Out: Overview

Conducting By Union Public Service Commission
Exam NameCombined Defence Service Examination
(CDS-1 2022)
Total Post 371
Mode of ApplyOnline
Selection ProcessWritten Exam + Interview + Medical Fitness
Language of Written ExamHindi + English
Type of QuestionsMultiple Choice Questions
CDS-1 2022 Exam Duration2 Hours (Each Paper)
Job LocationAll Over India
Application Begin22nd December 2021
Last Date Online Application11th January 2022 (6 am)
Apply OnlineClick Here
Admit CardTo be Notified Soon
Official Websiteupsc.gov.in
Website HomeClick Here
CDS-1 2022 Notification Out: Overview

CDS-1 2022 के लिए आयुसीमा (Age Limit)

CDS-1 2022 के लिए आयुसीमा (Age Limit): सीडीएस परीक्षा-2022 में आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना आवश्यक है।

CDS-1 2022, Age Limit

Indian Military Academy
(IMA)
02/01/1999
to
01/01/2004
Indian Naval Academy
(INA)
02/01/1999
to
01/01/2004
Air Force 02/01/1999
to
01/01/2004
Officers traning Academy
(OTA)
02/01/1998
to
01/01/2004
Officers traning Academy
(OTA) Women
02/01/1998
to
01/01/2004
UPSC CDS-1 2022 Notification Out: Overview

Education Criteria (शैक्षणिक अर्हता)

Education Criteria– CDS-1 2022 (सीडीएस-1) परीक्षा द्वारा सेना के तीनों अंगों के लिए भर्ती की जाती है जिसके लिए आवश्यक शैक्षणिक अर्हता निम्नलिखित है:

भारतीय थल सेना: भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए आपके पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री होना आवश्यक है।

भारतीय वायु सेना: भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के लिए आपके पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री या फिजिक्‍स के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना और स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री होना आवश्यक है।

भारतीय नौ सेना: भारतीय नौ सेना में भर्ती होने के लिए आपके पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री होना आवश्यक है। यदि आप इंजीनियरिंग स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र हैं, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल (ओटीएस): ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल के लिए आपके पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री होना आवश्यक है। यदि आप स्नातक (ग्रेजुएशन) अंतिम वर्ष के छात्र हैं तो भी आप आवेदन कर सकते हैं।

ओटीए महिला : ओटीए महिला के लिए आपके पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री होना आवश्यक है। यदि आप स्नातक (ग्रेजुएशन) अंतिम वर्ष के छात्र हैं तो भी आप आवेदन कर सकते हैं

पदों के नाम और संख्‍या

भारतीय थल सेना
(इंडियन मिलिट्री एकेडमी)
100
भारतीय नौ सेना
(इंडियन नवल एकेडमी)
22
भारतीय वायु सेना
(इंडियन एयर फोर्स)
32
ऑफिसर ट्रेनिंग
(ओटीएस)
170
ओटीए महिला17
Total Posts

CDS-1 Exam:2022 के लिए आवेदन शुल्क

सीडीएस-1 परीक्षा-2022 में आवेदन करने लिए सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी के लिए रुपये 200/- निर्धारित किया गया है। आप परीक्षा शुल्क चालान या नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिये जमा कर सकते हैं। एससी/एसटी और महिलाओं के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है।

सीडीएस परीक्षा 2022 सिलेबस और पैटर्न

CDS-1 2022 (सीडीएस-1) परीक्षा का पाठ्यक्रम और पैटर्न संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा निर्धारित किया जाता है।  परीक्षा से संबन्धित आधिकारिक अधिसूचना में सीडीएस परीक्षा 2022 सिलेबस और पैटर्न का विस्तार से उल्लेख किया गया है। सीडीएस की चयन प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है:-

  1. सीडीएस लिखित परीक्षा
  2. एसएसबी इंटरव्यू

आईएमए, आईएनए और आईएफ़ए के लिए लिखित परीक्षा में तीन खंड-अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और प्रारंभिक गणित होते हैं जबकि ओटीएस और ओटीए के लिए लिखित परीक्षा में दो खंड- अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान होते हैं।

परीक्षा में प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में पूछे जाते हैं। परीक्षा का प्रत्येक खंड 2 घंटे का होता है जिसमें आपको 100 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं।

इसका तात्पर्य यह है कि आईएमए, आईएनए और आईएफ़ए के लिए परीक्षा 6 घंटे और 300 प्रश्नों की होती है जबकि ओटीएस और ओटीए के लिए परीक्षा 4 घंटे और 200 प्रश्नों की होती है।

UPSC CDS 1 2022 Syllabus

For Indian Naval Academy, Indian Military Academy, Indian Air Force Academy

S. No.SubjectMaximum MarksDuration
1English1202 Hours
2General Knowledge120 2 Hours
3Elementary Mathematics120 2 Hours
CDS-1 Exam 2022

For Officers traning Academy (OTA)

Subject Maximum Marks Duration
English100 2 Hours
General Knowledge100 2 Hours
CDS-1 Exam 2022

यहा भी जाने