B.sc Agriculture kya hota hai? । B.Sc Agriculture in Hindi
B.Sc Agriculture in Hindi: जो भी छात्र 12वीं पास करने के बाद एग्रीकल्चर में अपना करियर बनाना चाहते हैं । उनके लिए मैं एक ऐसे कोर्स की जानकारी लेकर आया हूं जो 12वीं पास करने के बाद कर वह सकते हैं,
जिसका नाम है बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture in Hindi)। मैं आप को बताऊंगा कि B.sc Agriculture kya hota hai? कोर्स क्या है और इसमें Career Scope कितना है। बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture in Hindi), 4 साल का एक अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है। इसमे कुल 8 सेमेस्टर होते है
जिसमें कृषि विज्ञान, पादप विकृति, बागवानी, कीट विज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी, मृदा विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, मत्स्य पालन, गृह विज्ञान, वानिकी और पशु चिकित्सा विज्ञान जैसे कृषि और उसके अनुप्रयोगों से संबंधित सभी विषय (Subject) शामिल होते हैं। B.Sc Agriculture in Hindi
Tag: B.Sc Agriculture in Hindi [Course, salary, course fees, career scope, B.Sc Agriculture Job Sectors, B.Sc Agriculture in Hindi, Top College in India, B.Sc Agriculture in Hindi me ]
B.sc Agriculture Course Details: Overview
Course Name | B.Sc Agriculture |
Full-Form | Bachelor of Science in Agriculture |
B.Sc Agriculture duration | 4 years (8 Semesters) |
B.Sc Agriculture Fees | INR 55000 – 850000 (depend on your institute) |
B.Sc Agriculture Eligibility | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण साथ में Physics, Chemistry, Biology विषये में कम से कम 60% अंकों के साथ पास करना होता है |
Age Limit | Minimum 18 years |
B.Sc Agriculture Entrance Exam | 1. BHU UET 2. AP EAMCET 3. CG PAT 4. SAAT 5. UPCATET 6. OUAT 7. AIEEA (All India Entrance Examination for Admission) |
B.Sc Agriculture Career Scope in India | Government and Private (both Sectors) |
Official Website | Click Here |
Website Home | Click Here |
B.Sc Agriculture Eligibility
B.Sc Agriculture Eligibility: B.sc Agriculture Course एड्मिशन पाने के लिए आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं Exam में physics, chemistry और biology विषयों मे कुल मिलाकर 55% – 60% मार्क्स होने चाहिए तभी आपको B.sc agriculture course में एडमिशन मिल पायेगा।
भारत मे बहुत से ऐसे College होते है जहां पर आपको B.sc Agriculture Course करने के लिए Direct एडमिशन मिल जाता है और कुछ ऐसे College होते है, जहां पर Bsc Agriculture Course करने के लिए एंट्रेंस exam देना पड़ता है।
B.sc Agriculture Full Form
यह पर हम B.Sc Agriculture की Full-Form को हिन्दी व इंग्लिश दोनों भाषाओं जानेंग, B.Sc Agriculture full form in English Bachelor of Science in Agriculture कहते है तथा B.Sc Agriculture Full Form in Hindi कृषि में विज्ञान स्नातक को कहा जाता है।
B.sc Agriculture Course कितने साल होता है
B.sc Agriculture Course Duration: वैंसे तो B.sc Agriculture Course 4 साल का होता है। लेकिन B.sc Agriculture Course 3 साल का होता है, बाकी का 1 साल B.sc Agriculture course की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमे आपको Agriculture से सबंधित प्रेक्टिकल कराया जाता है।
B.Sc Agriculture Course Age Limit
Bsc agriculture Course करने के लिए Age limit fixed नहीं होती है, लेकिन फिर भी इस Course को करने के लिए कम से कम 18 – 25 वर्ष उम्र होनी चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए ओफ़्फ़िकीयल वैबसाइट पर देखें AIEEA https://icar.nta.ac.in/
B.sc Agriculture Course कितनी फीस लगती है
B.sc Agriculture Course करने के लिए अलग – अलग colleges मे अलग – अलग फीस लगती है। यदि आप Government College से B.sc Agriculture Course करने पर फीस लगभग 20,000 तक लगेगी, वही आप Private College से B.sc Agriculture Course करने पर 1 लाख रूपये प्रति वर्ष फीस लगेगी।
एग्रीकल्चर बीएससी में कितने विषय होते है? (B.sc Agriculture Subject)
बीएससी एग्रीकल्चर 4 साल का Undergraduate डिग्री कोर्स होता है जिसमे कृषि विषय (Agriculture Subject) से साथ इसके अनुप्रयोगों से संबधित सब्जेक्ट शामिल होते है जैसे-
- कृषि विज्ञान,
- कृषि मौसम विज्ञान,
- संयंत्र जैव रसायन बायो,
- जल विभाजन प्रबंधन,
- कीटों और फसलों का अध्ययन,
- जल प्रबंधन,
- पौध प्रजनन,
- प्लांट पैथोलॉजी,
- खाद्य प्रौद्योगिकी,
- कृषि प्रणाली,
- जैविक खेती,
- बागवानी,
- अनुवांशिकी कीट विज्ञान
Best B.Sc Agriculture College in India
B.sc Agriculture Course करने के लिए हम यहाँ पर कुछ B.Sc Agriculture College in India के नाम बताने जा रहे है, आप इन college से भी bsc agriculture कोर्स कर सकते है-
- Punjab Agricultural University – [PAU]
- Jawaharlal Nehru Krishi Vishwa Vidyalaya (Jablpur)
- RKDF University (Bhopal)
- Rabindranath Tagore University (Bhopal)
- LNCT University – (Bhopal)
- Rabindranath Tagore University – (Bhopal)
- SAGE University (Indore)
- Sardar Patel University – (Balaghat)
- Oriental University – (Indore )
- Mangalayatan University (Jablpur )
- Swami Vivekananda University (Kolkata)
- इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट, दिल्ली
- देश भारत यूनिवर्सिटी, पंजाब
- पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी,
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, पुणे
- गोविंद बल्लभ पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पंतनगर, झारखंड
- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश
- सरदार वल्लभभाई यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ
- शिवाजी यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र
- डॉ. राजेंद्र प्रसाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, बिहार
- बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, झारखंड
- अचार्य नागार्जुन एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश
B.sc Agriculture Course कैसे करे
B.sc Agriculture Course करने के लिए आपको सबसे पहले B.sc agriculture course की all information अच्छे तरीके से पता कर लेना चाहिए b.sc agriculture कोर्स का सिलेबस पैटर्न क्या है?
Bsc agriculture मे कौन – कौन से subject पढाये जाते है इन सब के बारे मे अच्छी तरह पता कर लेना चाहिए ताकि b.sc agriculture की पढ़ाई करने मे कोई परेशानी ना आये।
B.sc Agriculture Syllabus pdf
B.sc Agriculture Course Syllabus [बीएससी एग्रीकल्चर का सिलेबस] प्रत्येक वर्ष और सेमेस्टर के हिसाब से निचे हमारे द्वारा बताया जा रहा है-B.sc Agriculture Syllabus pdf in hindi
Fast Year Syllabus [Semester-1]
- एग्रीकल्चर हेरिटेज [Agriculture Heritage]
- फंडामेंटल्स ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स [fundamental agriculture of economics]
- फंडामेंटल्स ऑफ एग्रोनॉमी [fundamental of agronomy]
- फंडामेंटल्स ऑफ प्लांट बायोकेमेस्ट्री एंड बायोटेक्नोलॉजी [Fundamental of plant Biochemistry and Biotechnology]
- फंडामेंटल्स ऑफ सॉइल साइंस [fundamental of soil science]
- ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स [Human values and ethics]
- इंट्रोडक्शन ऑफ फॉरेस्ट्री [Introduction of Forestry]
Fast Year Syllabus [Semester-2]
- एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलॉजी [Agricultural microbiology]
- फंडामेंटल्स ऑफ क्रॉप फिजियोलॉज [Fundamentals of crop physiology]
- फंडामेंटल्स आफ एंटोंमोलॉजी [fundamentals of entomology]
- फंडामेंटल्स ऑफ जेनेटिक्स [fundamentals of genetics]
- फंडामेंटल्स ऑफ हॉर्टिकल्चर [fundamentals of horticulture]
- सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग [Soil and Water Conservation Engineering]
- स्टैटिकल मेथड्स [static method]
Second Year Syllabus [Semester-3]
- एग्रीकल्चरल फाइनेंस एंड कोऑपरेशन (agriculture finance and co-operation)
- एग्रीकल्चर इनफॉर्मेटिक्स (agriculture informatics)
- क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी-1 (Crop production Technology-1)
- एनवायरमेंटल स्टडीज एंड डिजास्टर मैनेजमेंट (Environmental studies and disaster management)
- फार्म मशीनरी एंड पावर (farm machinery and power)
- लाइवस्टॉक एंड पोल्ट्री मैनेजमेंट (Livestock and poultry management)
- फंडामेंटल्स ऑफ प्लांट पैथोलॉजी (Fundamentals of plant pathology)
Second Year Syllabus [Semester-4]
- एग्रीकल्चरल मार्केटिंग ट्रेड एंड प्राइसेज (Agricultural Marketing Trade and Prices)
- इलेक्टिव-1 (Elective-2)
- क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी-2 (Crop production technology-2)
- फार्मिंग सिस्टम एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (Farming System and Sustainable Agriculture)
- प्रिंसिपल्स ऑफ़ सीड टेक्नोलॉजी (Principles of seed technology)
- प्रॉब्लमैटिक सोइल्स एंड देयर मैनेजमेंट (Problematic Soils and Their Management)
- प्रैक्टिकल एस्पेक्ट्स आफ फिजिकल एजुकेशन (Practical aspects of physical education)
Third Year Syllabus [Semester-5]
- इलेक्टिव-2 (Elective-2)
- क्रॉप इंप्रूवमेंट (Crop Improvement)
- एजुकेशनल टूर (Educational Tour)
- एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट एंड बिजनेस कम्युनिकेशन (Entrepreneurship development and business communication)
- जियोइनफॉर्मेटिक एंड नैनोटेक्नोलॉजी फॉर प्रिसेजन फार्मिंग (Geo-Informatics and Nanotechnology for precision farming)
- इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (Intellectual property rights)
- रिन्यूएबल एनर्जी एंड ग्रीन टेक्नोलॉजी (Renewable energy and green technology)
Third Year Syllabus [Semester-6]
- इलेक्टिव-3
- क्रॉप इंप्रूवमेंट
- मैनेजमेंट ऑफ बेनिफिशियल इंसेंट्स
- डिजीज ऑफ फील्ड एंड हॉर्टिकल्चरल क्रॉप्स एंड देयर मैनेजमेंट।
- प्रिंसिपल्स ऑफ फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन।
- प्रिंसिपल ऑफ ऑर्गेनिक फार्मिंग।
- रेनफेड एग्रीकल्चर एंड वॉटर शेड मैनेजमेंट।
Fourth-Year Syllabus [Semester-7]
- एग्रोइंडस्ट्रियल अटैचमेंट
- प्लांट क्लीनिक अटैचमेंट
- स्टूडेंट प्रोजेक्ट
- यूनिट अटैचमेंट
- विलेज अटैचमेंट
Fourth-Year Syllabus [Semester-8]
- एग्रो इंडस्ट्रियल अटैचमेंट
- प्लांट क्लीनिक अटैचमेंट (Plant clinic attachment)
- स्टूडेंट प्रोजेक्ट (Student project.)
- यूनिट अटैचमेंट (Unit attachment)
- विलेज अटैचमेंट( Village attachment)
B.Sc Agriculture course करने के बाद Job Option
B.sc Agriculture Career Scope: भारत सहित पुरे विश्व की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा आधार कृषि ही है जिस वजह से इस क्षेत्र में आपके लिए बहुत अधिक करियर स्कोप है। इसके तहत आप नीचे दिए गए किसी भी कैरियर में अपना हाथ आजमा सकते हैं।
- शोध विज्ञान
- कृषि बीज
- बागबान
- मृदा अभियंता
- खाद्य सूक्ष्म जीव विज्ञानी
- फार्म मैनेजर
- व्यवसाय विकास प्रबंधन
- जल संरक्षणवादी
- वन्य जीव फॉरेंसिक
- राष्ट्रीय कृषि उद्योग
- एडवांटा लिमिटेड
- राशि बीज
- राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड
इसके अलावा भी आपको बहुत सारे करियर ऑप्शन चुनने को मिलेंगे और यदि आप किसी भी संस्थान में नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का एग्रीकल्चर से संबंधित व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
Bsc agriculture course करने के बाद salary
B.sc Agriculture Salary: यदि salary की बात करे तो bsc agriculture course करने वाले फ्रेशर कैंडिडेट की शुरू मे salary प्रति वर्ष 1-2 लाख रूपये तक मिलती है। इसके अलावा कैंडिडेट की skills, education, अचीवमेंट भी काफी मायने रखता है। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है वैसे -वैसे आपकी salary भी बढ़ा दी जाती है।
FAQ [Frequently Asked Questions]
B.Sc Agriculture in Hindi: अक्सर स्टूडेंट्स के दिमाग में कुछ Frequently Asked Questions [FAQ] होते है जिनका जबाव नीचे दिया गया है फिर भी यदि आपका कोई Questions रह जाता है तब आप उसको comments के माध्यम से जान सकते है –
Conclusion
B.sc Agriculture in hindi: हमारे द्वारा b.sc agriculture in hindi से सबंधित सारी जानकारी ऊपर दी गई है, जिसको पढ़कर आप भी b.sc agriculture course in hindi करके अपना करियर बना सकते है।
क्योकि b.sc agriculture एक तरह की professional degree कोर्स होती है, तथा bsc agriculture course करने के बाद आप private, goverment संस्थानो मे आसानी से आपको job मिल सकती है।