Bollywood Me Career Kaise Banaye: कोर्स फीस, योग्यता, सैलरी
Bollywood Me Career Kaise Banaye । Bollywood Film Industry Me Career Kaise Banaye । Bollywood Me Apana Career Kaise Banaye: यह सभी प्रश्नों के आन्सर आपको इस पोस्ट के माध्यम मिल जायेगे। यदि आप भी Bollywood Industy Me career बनाना चाहते है, तो हम लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि Bollywood Industy मे अपना करियर कैसे बना सकते है।
तथा Bollywood Me Career Banane के लिए कौन-कौन से कोर्स कर सकते है, तथा बॉलीवुड मे Career बनाने के लिए कोनसे कोर्स कराए उसकी फीस (Course Fees) कितनी लगेगी? इन सबसे जुडी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे।
अगर आप Bollywood Me Apana Career बनाने की ख्वाइश रखते हैं तो आप सबसे पहले अपने मन से यह डर निकाल दें कि Bollywood Me Career बनाना मुश्किल होता है। यदि आप पहले से ही यह बात अपने मन मे बैठा लेंगे तो कही न कही आपको ये बात निराश करेगी। दिल से जी जान लगाकर मेहनत करेंगे तो जरूर ही आप इस Sector में सफल होंगे।
Bollywood में Career बनाने की चाहत रखने वाले लोगो के लिए यह जरूरी होता है कि सबसे पहले यह डिसाइड कर ले कि आपको Bollywood के किस सेक्टर में जाना है। उसी अनुसार Course करें, जैसे कि आप Actor या Actress बनना चाहते हैं तो आपको Acting Course करना चाहिए। यदि आपको Film Director बनना है तो आप Film Direction Course कर सकते है।
< Bollywood Me Career Kaise Banaye, Career in Bollywood in Hindi, How to make Career in Bollywood, Bollywood me career Banane ke Liye kya Karna Hota hai, Bollywood Me Career Kaise Banaye Salary in Bollywood actor, Film and Television School in India, Bollywood Me Career Kaise Banaye in Hindi >
Bollywood Me Career Kaise Banaye Course Details in Hindi: Overview
कोर्स नाम | How to Make a Career in Bollywood (Bollywood Me Career Kaise Banaye) |
Related Courses Name | • Acting Course • Visual Communication • Video Editing • Dancing • Voice Over artist • Art Direction/set designing • Modeling Couse • Film Production Course • Film Direction Course • Film Director • Camera Man |
कोर्स फीस | Rs. 50,000 – Rs. 2 Lakh per year |
आयु सीमा | 18 वर्ष |
कोर्स करने की योग्यता | Minimum 10th pass with 46% marks |
एड्मिशन प्रोसैस | मेरिट बेस्ड/ एंट्रैन्स एक्जाम |
एंट्रैन्स एक्जाम | 1. FTII JET (Film and Television Institute of India) 2. NSD Screening Test 3. Satyajit Ray Film & Television Institute, Kolkata |
जरूरी डॉक्युमेंट्स | 1. 10th Marksheet 2. 12th Marksheet 3. Graduation mark sheet (if any) 4. Aadhar Card 5. School Card 6. Coloured Photo 7. Pan Card 8. Domicile Certificate |
Average Starting Salary | Rs. 6 Lakh to 1 crore per annum |
Skills | 1. Good Organization Skills 2. Creative Mindset 3. Confidence Skills 4. Focus on work 5. Excellent Verbal Communication |
जॉब्स सैक्टर | 1. Bollywood Industry 2. South Cinema Industry 3. Tollywood Industry 4. Kollywood Industry 5. Bhojpuri Industry 6. TV Serial |
जॉब ऑपर्चुनिटी | इंडिपेंडेंट यश राज फिल्म UTV Motion Pictures Dharma प्रॉडक्शन टी-सिरीज़ |
टॉप फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट | 1. Film and Television Institute of India (FTII), Pune 2. National Institute of Design, Ahmedabad, Gujarat, 3. Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata 4. Asian Academy of Film and Television, Noida 5. The ICE Institute, New Delhi 6. Kalapurnam Institute of Visual Effects and Animation Maya, Gujarat 7. K. R. Narayanan National Institute of Visual Science and Arts, Kerala 8. Centre for Research in Art of Film and Television (CRAFT), Delhi |
वैबसाइट होम पेज | क्लिक हियर |
बॉलीवुड मे करियर बनाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
Bollywood Career Course Eligibility: आज कल के बच्चो को एक्ट्रेस बनने का शौक बचपन होता है, ऐसे मे वह bollywood मे career बनाने की सोचते है। बॉलीवुड मे career बनाने के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन कम्पलीट होना चाहिए, इसके बाद आप Acting Course, Modeling, Makeup Artist, Photographer आदि जैसे क्षेत्र में, कोर्स के लिए एड्मिशन ले सकते है।
यह भी पढ़ सकते है आप
- TV News Reporter Kaise Bane । Salary । Eligibility । Course Fees
- Film Director Kaise Ban Sakte Hain? । कोर्स फीस, योग्यता, सैलरी
बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए कोर्स कितने साल का होता है?
Course Duration: Bollywood और Film Industy से जुड़े course 3 महीने से लेकर 3 साल तक के होते हैं। यदि आप ceritifcate course करते हैं तो इसकी duration 3 से 6 month की होती है। Diploma Course की Duration 6 महीने से लेकर 1 से 2 साल तक होती है। PG diploma course 1 साल से लेकर 2 साल तक का होता है,और master degree 2 साल की होती है।
बॉलीवुड में करीर बनने के लिए कोर्स फीस?
Bollywood Film Course करने की Fees कितनी है: Bollywood Film Course करने के लिए आप अच्छे से अच्छे कॉलेज मे Admission ले, तभी आप Bollywood मे अपना करियर बना सकते है। क्योकि जब आपको ट्रेनिंग बेस्ट क्वालिटी की मिलेगी तब आप अपने फील्ड में जल्दी हे सफलता हासिल कर लेते है। लेकिन आपको यहाँ पर Private College और Goverment College दोनों की फीस अलग-अलग होती है,
Course एक ही जैसा होता है, सिर्फ यहाँ फीस अलग-अलग लगती है। Private College में Certificate Course की Fees INR 30,000 से INR 70,000 तक लगती है और Diploma Course की Fees INR 50,000 से INR 1 लाख तक लगती है। वही गवर्नमेंट कॉलेज मे सर्टिफिकेट कोर्स की फीस Rs. 25,000 तथा Diploma Course की फीस INR 40,000 होती है।
बॉलीवुड में करियर बनने के लिए टॉप कॉलेज इन इंडिया
Top10 Film and Television Schools in India: Bollywood मे Career बनाने के लिए हम कुछ Top10 colleges के नाम बताएंगे, उन्ही Colleges मे Best से Best Bollywood Me Career Banane के लिए Course उपलब्ध है, आप उन Colleges मे Film Industry से जुड़े हुये Courses कर सकते है।
Top10 Film and Television Schools in India
- Film and Television Institute of India (FTII), Pune
- Whistling woods international Mumbai,
- Satyajit Ray Film & Television Institute, Kolkata
- Barry John Acting Institute Mumbai
- Anupam Kher Acting Institute, Mumbai
- Asian Academy Of Film & Television- [AAFT], Noida
- The ICE Institute, New Delhi
- Kalapurnam Institute of Visual Effects and Animation Maya, Gujarat
- K. R. Narayanan National Institute of Visual Science and Arts, Kerala
- Centre for Research in Art of Film and Television (CRAFT), Delhi
बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए कौन-कौन से कोर्स कर सकते है
Bollywood Me Career Kaise Banaye: Bollywood मे Career बनाने के लिए आपको Bollywood की जिस भी Industy में जाना हो, आप उसी से Releted Course कर सकते है। Bollywood में जाने के लिए आप बहुत से course कर सकते हैं। जैसे कि-
- Video Production
- Acting Course
- Visual Communication
- Video Editing
- Dancing
- Voice Over Artist
- Art direction/ Set Designing
- Makeup Artist
- Film Production Course
- Film Direction Course
- Sound recording &engineering
- Cinematography
- Camera Production &
- Lighting
Bollywood Me Career Kaise Banaye । Career in Bollywood
इनके अलावा भी बहुत तरह के Course Film या Bollywood Industy में Career बनाने के लिए संचालित किए जाते हैं। आपको जिस भी Sector में रुचि हो, उसी में Admission ले सकते हैं। ऐसा नही होता है कि आपने Bollywood Film के Field का Course कर लिया तब आपको Bollywood Me Career Kaise Banaye में काम मिल जाएगा।
Acting को छोड़कर अगर आप कोई भी दूसरा Course करते हैं तो Course को पूरा करने के बाद में आपको Film Production House में Internship भी करना होताहै। यदि आप Internship के दौरान आपने अच्छा perform किया है तो आपको इसी दौरान Job offer भी मिलते है। नही तो आपको job खुद ही ढूढ़नी होगी।
इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि Internship भी अच्छे Production House में करें और Internship के दौरान सीखने पर ज्यादा fouse करे। जब आप अपने काम को अच्छे से करेंगे तभी आपको काम मिल पायेगा।
किसी भी Film और TV Serial के production house में internship भी काफी मुश्किल से मिलती है। इस field में Internship करने के लिए जरूरी है कि आप Industy के लोगों से जान-पहचान बनाये। Bollywood Industy में आपको काम ऐसे ही नही मिल जाता है।
यंहा पर काम पाने के लिए जरूरी यह होता है कि आप जिस भी Sector मे Bollywood में काम करना चाहते हैं। उससे releted आपको काम आना चाहिए और साथ ही film industy मे लोगों से जान-पहचान होनी चाहिए।
अगर जान-पहचान नही है तो bollywood मे जान- पहचान बढ़ाये। क्योंकि bollywood Industy में उन्ही लोगों को काम मिलता,जिन लोगों की जान-पहचान होती है। वरना bollywood मे आपको अपना टैलेंट दिखाने का भी मौका नही मिलेगा।
यदि आपको Acting के field में जाना है तो आपको acting सीखनी होगी। लेकिन acting भी आपको किसी अच्छे institute से सीखनी होंगी । घटिया किस्म के acting institute से course करने से आपको कोई भी फायदा नही मिलेगा, acting Course करने के बाद आप film production house और casting agncy में ऑडिशन दें। अगर आप ऑडिशन पास कर लेंगे तो आपको bollywood मे काम मिल जाएगा।
Bollywood Film Course करने के बाद किन क्षेत्रों में काम मिल सकता है
Bollywood Film Course करने के बाद आपको इन क्षेत्रों में काम मिल सकता है-
- Producer Manager
- Actress
- Assistant director
- Set designer
- Makeup artist
- Hairstylist
- Location management
- Art Director
- Casting Director
- Casting Assistant
- Screenplay writer
- Art director
- Assistant Art Director
- Singer
- Voice Over Artist
Bollywood Film Course करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है
Salary: Bollywood Film course करने के बाद आप Bollywood Industy मे आपके field के अनुसार आपकी सैलरी Fixed रहती है, जैसे आप Bollywood मे Singer है तो आपकी प्रतिमाह की सैलरी 1-5 लाख रूपये होती है, वही आप एक्ट्रेस है, तो प्रतिमाह सैलरी 5-6 करोड़ होती है।
FAQ
Conclusion
Bollywood Me Career Kaise Banaye: हमारे द्वारा ऊपर Career in Bollywood (Bollywood Me Career Kaise Banaye) बनाने के लिए all Information दी गई है, इस जानकारी के माध्यम से आप भी Bollywood film course करके film इंडस्ट्री मे अपना करियर बना सकते है। और हमारे द्वारा दी गई जानकारी को अपने मित्रो, रिलेटिव तक पहुंचाये ताकि वह भी Bollywood से जुडी जानकारी प्राप्त करके वह भी Bollywood इंडस्ट्री मे अपना करियर बना सके।
इसे भी पढ़ सकते है
- BAMS Course Kaise Kare । BAMS कोर्स क्या है?, Fees, Salary, Career Options
- Polytechnic Kaise Karen in Hindi । Polytechnic क्या है। Salary, Job, College, Fees
- Sarkari Teacher Kaise Bane । प्राइमरी स्कूल टीचर कैसे बने?