बिहार में नौकरी की भरमार: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिए भर्ती चालू

Bihar CHO Recruitment 2022: स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार (SHSB) ने 12 फरवरी को एक विज्ञापन के द्वारा बिहार राज्य में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस विज्ञापन के अनुसार, जो लोग इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता रखते हैं वह 11 फरवरी से 3 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट में यह जानने की कोशिश करते हैं कि कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं? कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों की भर्ती के लिए के लिए आयु सीमा क्या है?

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर आवेदन करने के लिए कितनी फीस देनी होगी? कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिए वेतनमान क्या होगा? और अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएँ क्या हैं।

Bihar CHO Recruitment 2022 Vacancy Details: Overview

Post NameCHO
Full-formCommunity Health Officer (CHO)
Name of the Organization Bihar State Health Society SHSB
Advertisement Number02/2022
Total Post 4050 posts
Job Location Bihar State
Apply Mode Online
Bihar CHO EligibilityB.sc Nursing / Post Basic B.sc Nursing with CCH Course
OR General Nurse and Midwifery GNM with
Certificate Course in Community Health
OR More Details Please Visit Official Notification
Bihar CHO 2022 Age LimitMinimum Age: 21 years
Maximum Age: 42 Years
Note: Age Relaxation is applicable as per govt. rule
Application Begin Date11/02/2022
Application Last Date03/03/2022 upto 06 pm only
Application Fee GEN / OBC / EWS : 500/-
SC / ST / PH : 250/-
All Category Female : 250/-
Apply Online Click Here
Download NotificationClick Here
Official Website Click Here
Website HomeClick Here
Bihar CHO Recruitment 2022

Bihar CHO Recruitment 2022
Bihar CHO Recruitment 2022

Bihar CHO Recruitment 2022 के 4050 पदों पर होगी भर्ती

Bihar SHSB CHO Vacancy 2022: स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार (SHSB) के विज्ञापन के अनुसार बिहार में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती होगी। इन 4050 पदों में 936 पद अनारक्षित है, 499 पद अनारक्षित (महिला) के लिए हैं, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 556 पद हैं,

अति पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए 238 पद हैं, पिछड़ा वर्ग के लिए 276 पद हैं, पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए 143 पद हैं, अनुसूचित जाति के लिए 692 पद हैं, अनुसूचित जाति (महिला) के लिए 214 पद हैं, अनुसूचित जनजाति के लिए 24 पद हैं,

अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए 11 पद हैं, पिछड़े वर्ग की महिलाओं (WBC) के लिए 104 पद हैं, निर्बल आय वर्ग के लिए 250 पद हैं और निर्बल आय वर्ग (महिला) के लिए 107 पद हैं। इस प्रकार, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के कुल 4050 पदों पर भर्ती की जाएगी।

बिहार में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के लिए क्या होगी आयु सीमा (Age limit)

Bihar CHO Recruitment 2022: बिहार सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार, 1 जनवरी 2022 को कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के लिए आयु सीमा अनारक्षित और निर्बल आय वर्ग की आयु सीमा (age limit) 21-42 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग (स्त्री एवं पुरुष) वर्ग की आयु सीमा (age limit) 21-45 वर्ष,

अनारक्षित (महिला) और निर्बल आय वर्ग (महिला) वर्ग की आयु सीमा (age limit) 21-45 वर्ष, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (महिला एवं पुरुष) वर्ग की आयु सीमा (age limit) 21-47 वर्ष होगी। इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट भी लागू होगी।

बिहार में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिए क्या होगी अनिवार्य योग्यता

Bihar CHO Recruitment 2022: स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार (SHSB) के विज्ञापन के अनुसार बिहार में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी (नर्सिंग) BSc (Nursing)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) Post Basic BSc (Nursing) और साथ में कम्यूनिटी हेल्थ में इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट (CHH) होना आवश्यक है।

या, जनरल नर्स एवं मिडवाइफरी (GNM) और साथ में कम्यूनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट (CHH) होना आवश्यक है। या, बीएससी (नर्सिंग) BSc (Nursing)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) Post Basic BSc (Nursing) और साथ में कम्यूनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट (CHH) होना आवश्यक है।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर आवेदन करने के लिए फीस

Bihar CHO Recruitment 2022: स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार (SHSB) के विज्ञापन के अनुसार बिहार में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती के लिएसामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग/निर्बल आय वर्ग  को 500 रुपये,

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग वर्ग के लिए 250 रुपये एवं सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 250 रुपये फीस निर्धारित की गई है।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिये कैसे करें आवेदन

Bihar CHO Recruitment 2022: स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार (SHSB) के विज्ञापन के अनुसार बिहार में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती के लिएआवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

इस ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको स्टेट हेल्थ सोसाइटी ऑफ बिहार (SHSB) की वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर जाकर एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। और फॉर्म भरने के बाद अपने वर्ग के अनुसार शुल्क जमा करना होगा।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिये आवेदन करते समय रखें ध्यान

Bihar CHO Recruitment 2022: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती के लिएआवेदन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना आवश्यक है:

1. कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती के लिएऑनलाइन आवेदन करने के पहले आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर, सभी कॉलमों को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।

2. कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती के लिएऑनलाइन आवेदन करने के पहले सभी जरूरी दस्तावेजों – योग्यता प्रमाण पत्रों, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, छायाचित्र एवं सभी संबन्धित दस्तावेजों को स्कैन कर लेना चाहिए।

3. कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों पर भर्ती के लिएऑनलाइन आवेदन करते समय अपने वर्ग के अनुसार आवश्यक शुल्क जमा करें।

4. बिना शुल्क जमा किए हुये आवेदन पत्र सबमिट करने से फॉर्म अधूरा माना जाएगा और आप परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट अवश्य ले लेना चाहिए।

Bihar SHSB CHO Vacancy 2022 के 4050 पदों के लिए वेतनमान

Bihar CHO Recruitment 2022: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिए वेतन 25,000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है। इसके अलावा आपको प्रतिमाह 15,000 रुपये तक प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिए आवेदन करते समय यह भी रखें ध्यान

1. कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4050 पदों के लिएआवेदन करते समय आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपने जिस संस्थान से बीएससी (नर्सिंग) BSc (Nursing)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) Post Basic BSc (Nursing) याजनरल नर्स एवं मिडवाइफरी (GNM) का कोर्स किया है

उसे इंडियन नर्सिंग काउंसिल/संबन्धित राज्य/यूनियन टेरीटरी के स्वास्थ्य विभाग/बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC)/किसी राज्य की नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त है।

2. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल/संस्थान द्वारायह विनिर्दिष्ट होना चाहिए कि उम्मीदवार ने बीएससी (नर्सिंग) BSc (Nursing)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) Post Basic BSc (Nursing) याजनरल नर्स एवं मिडवाइफरी (GNM) के साथकम्यूनिटी हेल्थ में इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट (CHH) सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

3. आवेदन करते समय उम्मीदवार के पास इंडियन नर्सिंग काउंसिल/संबन्धित राज्य/यूनियन टेरीटरी के स्वास्थ्य विभाग/बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC)/किसी राज्य की नर्सिंग काउंसिलके साथ स्थायी पंजीकरण होना आवश्यक है।

4. अंतिम चयनित उम्मीदवार को कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)पद ज्वाइन करने के तीन माह के भीतर बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) के साथ रजिस्ट्रेशन कराकर जमा करना होगा।

यह भी जाने