Air Hostess Kaise Bane? । कोर्स फीस, योग्यता, सैलरी, करियर (2022)

Air Hostess Kaise Bane in Hindi: एयर होस्टेस (Air Hostess) की Job ज्यादातर लड़कियो के लिए होती है, लेकिन यदि Air Hostess की Job लडके भी करना चाहे तो कर सकते है। Air Hostess की Job लड़कियों के लिए  बहुत ही अच्छा career option होता है। क्‍योंकि यदि आप एक Air Hostess बन जाने पर Air Hostess की salary भी अच्छी मिलती है।

बल्कि Air Hostess बनाने के बाद दुनिया भर के अलग-अलग जगहो पर घूमने और लोगों से मिलने का मौका मिलता है। लेकिन Air Hostess की job पाना थोड़ा मुश्किल होता है, इस Job को पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है, ज़ब जाके आपको air hostess की job मिलती है।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि Air Hostess की job करने के लिए कौन सा course करना होगा, और Air Hostess Kaise Bane? के लिए Education Qualification क्या होनी चाहिए? Air Hostess Course करने कितनी फीस लगती है, Air Jostess job करने के लिए Top 10 college Air Hostess in India कौन से है? इन सबसे जुडी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे।

< Air Hostess Kaise Bane?, Air Hostess Kaise Bane in Hindi, Air Hostess Kaise Bane Hindi me, Air Hostess Kaise ban Sakte hai, Air Hostess hight, top 10 Air Hostess college in India, Air Hostess Salary in India >

Air Hostess Kaise Bane? । कोर्स फीस, योग्यता, सैलरी, करियर

Air Hostess Kaise Bane in hindi
Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Course Details in Hindi: Overview

कोर्स नाम Air Hostess (एयर होस्टेस)
योग्यता 10+2 pass with 50% marks
कोर्स अवधि 6 months – 3 years (depend on your course)
कोर्स फीस INR 50,000 – INR 2 लाख तक
एयर होस्टेस सैलरी Rs. 60,000 per months
एयर होस्टेस हाइट157 cms
न्यूनतम आयु 18 या 21 years
आंखो की रोशनी 6/6
Marital StatusUnmarried
स्किल्स1. फ़िज़िकल फिट
2. पॉज़िटिव एट्टीट्यूड
3. गुड इंग्लिश स्पीकिंग
4. पॉज़िटिव थिंकिंग
5. टीम वर्क
एड्मिशन प्रोसैस 1. लिखित परीक्षा,
2. ग्रुप डिस्कशन और
3. इंटरव्यू
टॉप इंस्टीट्यूट 1. एयर होस्टेस अकैडमी, चंडीगढ़
2. एयर होस्टेस अकैडमी, मुंबई
3. एयर होस्टेस अकैडमी, पुणे
4. Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Mumbai
5. Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Delhi
6. राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ ऐरोनौटिक्स जयपुर
7. Avalon Academy, Dehradun, etc
टॉप Recruiting कंपनी इंडिगो
एयर इंडिया
गो एयर
जेट एयरवेज़
Alliance Air
स्पाइस जेट
सिंगापूर एयरलाइन्स
एंट्रैन्स एक्जाममेरिट बेस्ड एड्मिशन/ AIAEE, NCHMCT JEE, AEEE
वैबसाइट होम पेजक्लिक हियर
Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Course Eligibility: एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए qualification क्या होनी चाहिए: एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने के लिए मिनिमम क्वॉलिफ़िकेशन 10+2 में 50% अंको से साथ पास होना चाहिए। यदि अपने किसी भी स्ट्रीम से Graduation किया है, और आप एयर होस्टेस का कोर्स करते है तब आपको जॉब्स मिलने के और भी चान्स बढ़ जाते है।

Air Hostess Course Fee in India

एयर होस्टेस कोर्स की फीस: एयर होस्टेस (Air Hostess) का course करने मे Goverment Colleges और private colleges मे अलग-अलग fees लगती है। यदि आप Air Hostess का Course किसी Private Colleges से करते है तो आपकी Fees लगभग Rs. 50,000 से Rs. 1,50,000 तक लगती है।

वही यदि आप Air Hostess का Course किसी Goverment Colleges से करने पर Fees लगभग INR 50,000 से INR 70,000 तक लगती है। या तो बहुत से Goverment Colleges मे Air Hostess का Course करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम होते है, उसी के अनुसार जितने marks आते है उसी के according इस course को करने मे fees लगती है।

Air Hostess Course Duration: एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल होता है

Air Hostess Kaise Bane: एयर होस्टेस बनने के लिए Certificate, diploma व degree course कर सकते है। Certificate course 6 महीने से लेकर 1 साल तक का कोर्स होता है, लेकिन fast track certificate course only 3 महीने का होता है।

वही Diploma course की अवधि 1 साल का होता है, जबकि Air Hostess मे Degree Course की अवधि 3 साल की होती है।

Air Hostess Course Age Limit: एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए आयु सीमा

एयर होस्टेस (Air Hostess) का Course करने के लिए आपकी आयु 18-25 के बीच होनी चाहिए। और साथ में आप Unmarried हो, इसके अलावा कम से कम आपकी हाईट 157 सेंटीमीटर (157 cms) होनी चाहिए। तथा आपको Hindi और English दोनों Language आनी चाहिए इसके अलावा अन्य विदेशी Language आती हो तो आप Air Hostess की job करने मे आसानी होंगी।

Top Air Hostess Course: एयर होस्टेस बनने के लिए कोर्स

एयर होस्टेस (Air hostess) बनने के लिए बहुत से Course कर सकते है, आइये हम कुछ Courses नाम बताएंगे कि इन courses को करने के बाद आप Air Hostess की line मे अपना career बना सकते है।

  • Air hostess management course
  • Air hostess training courses
  • Diploma in Air Hostess training course
  • Diploma in cabins crew course
  • Airlines Hospitality
  • Aviation management hospitality course
  • PGAM in airport ground service course
  • BBA in aviation course.
  • B.Sc in air hostess training course.
  • MBA in aviation management course.

Top 10 Air Hostess College in India

एयर होस्टेस (Air hostess) का Course करने  Best College कौन-कौन से है:- Air hostess का Course करने  के कुछ Best Colleges नाम बताएंगे उन College से आप Air Hostess Course आसानी से कर सकते है।

  1. Fame Service Training Academy, Mumbai
  2. Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics Jaipur, Rajasthan
  3. Avalon Academy Dehradun,
  4. Air hostess academy, Delhi
  5. Frankfinn institute of air hostess Training, Delhi
  6. Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Mumbai
  7. Universal air hostess academy Chennai
  8. एयर होस्टेस अकैडमी, चंडीगढ़
  9. एयर होस्टेस अकैडमी, मुंबई
  10. एयर होस्टेस अकैडमी, पुणे

Top Recruiting Company

एयर होस्टेस (Air hostess) का Course करने के बाद कौन-कौन सी Job मिल सकती है: Air hostess का course करने के बाद आपको Air Hostess के Area मे बहुत सारी job मिल सकती है। आइये हम आपको यहाँ पर बताएंगे कि इन क्षेत्रों में air hostess से releted job मिल सकती है –

  • Air India
  • Indian Airlines
  • Sahara India
  • Alliance Air
  • Mahindra and Mahindra
  • Go air
  • Tata
  • Jet airways
  • Gulf air
  • British airways
  • Delta airlines

Air Hostess Salary in India: एयर होस्टेस कोर्स करने के बाद सैलरी

एयर होस्टेस (Air Hostess) का Course करने के बाद आप को शुरूवात मे सैलरी Rs. 25,000 से Rs. 40,000 रुपये प्रतिमाह मिलती है। वहीं आपके अनुभव के अनुसार आपकी सैलरी बढ़ाकर प्रतिमाह Rs. 75,000 से लेकर Rs. 1.50 लाख रुपये तक मिलने लगती है, वही विदेशी airlines compnys मे अपने कर्मचारियों को सैलरी प्रतिमाह 2.5 लाख से 3 लाख देती हैं।

FAQ

Conclusion

Air Hostess Kaise Bane?: एयर होस्टेस से जुडी हर एक जानकारी हमारे इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है, आशा करता हूँ कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को पढ़कर संतुष्ट होंगे। Air Hostess Kaise Bane, Course की जानकारी आप अपने अन्य दोस्तों, रिलेटिव तक शेयर करे ताकि वो भी Air Hostess का Course करके अपना Career in Air Hostess बना सके।

यह भी पढ़ सकते है आप