ADCA Full Form, ADCA Full Form in Hindi, ADCA Computer Course in Hindi, ADCA Computer Coursebook pdf in Hindi, ADCA Computer Course jobs in Hindi, ADCA Computer Course Online, ADCA certificate, ADCA full form kya hai, ADCA Full Form kya hoti hai, ADCA ki Full Form kya hoti hai.
ADCA Full Form: ADCA कोर्स क्या है?
ADCA Full Form– आज हम बात करने जा रहे कम्प्युटर के बहुत ही important कोर्स के बारे में, ADCA कोर्स क्या है?, ADCA course कैसे करें, कैसे करें अप्लाई और ADCA क्यो होता जरूरी है
हर छात्र के दिमाग में 12वीं कक्षा को पास करने के बाद खुद से सवाल आता है कि अब आगे क्या करना चाहिए? इसमें सबसे पहला सवाल होता है कौन से विश्वविद्यालय में अब स्नातक की पढ़ाई करें. लेकिन,
आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे। जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. हम बात कर रहे हैं कंप्यूटर के ADCA कोर्स की। ADCA मतलब Advance Diploma in Computer Applications.
आज के इस आधुनिक दौर में प्राइवेट और सरकारी नौकरी दोनों में कंप्यूटर की मान्यता अधिक हो गई है। ऐसे में ये कोर्स आपके लिए बेहद जरूरी हो गया है। आइए जानते हैं इस कोर्स की क्या है फीस और इसके बारे में…
ADCA Full Form
ADCA Full Form in English
- A- Advance
- D- Diploma in
- C- Computer
- A- Application
ADCA Full Form in Hindi
- A- एडवांस
- D- डिप्लोमा इन
- C- कम्प्युटर
- A- एप्लिकेशन
क्या है ADCA कोर्स
आपको बता दें कि यह Course Computer का Advance कोर्स होता है। इस कोर्स में हमें Computer के Application Software जैसे MS Paint, MS Word Office, Power point आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है और इस पर कैसे कार्य करना है यह सब आपको अच्छी तरह से सिखाया जाता है।
ADCA Course को करने के लिए Minimum 10+2 pass with 40% होना जरूरी है यदि आप इस कोर्स को Graduation के बाद करते है तब आपके Jobs लगने के Chance 90% हो जाते है
ADCA कोर्स 1 साल का होता है। जिसे दो सेमेस्टर में बांटा गया है। जो 6 माह के होते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको ADCA का डिप्लोमा दिया जाता है।
ADCA Course किसे करना चाहिए
एडीसीए कम्प्युटर का एडवांस कोर्स होता है आज के समय में कम्प्युटर की नॉलेज होना बहुत ही जरूरी बन गया है ऐसे लोग जिन्होंने 12th Pass या Graduation कर लिया है जिन्हे जॉब्स की आधिक आवश्यकता है और उनकी जॉब नहीं लग रही है तब उन लोगो को Advance Diploma Computer Application (ADCA) के कोर्स जरूर करना चाहिए। ADCA कोर्स करने के बाद, आप जॉब्स को आसानी से प्राप्त कर सकते है
ADCA Course Syllabus (एडीसीए कोर्स का सिलैबस)
ADCA Course Syllabus– जैसा की आपको ऊपर बताया गया है ADCA कोर्स एक साल का होता है इसमे आपको 6-6 महीनो के अंतराल exam देने होते है इसमे आधा सिलैबस 1st Semester और आधा 2nd Semester में पूछा जाता है.
1st Semester Syllabus
- Forms, Database
- Operating System
- Basic Concepts of Accounts
- Work-Sheets
- Docs-Word
- Slides-PowerPoint
- FRONTPAGE
- Complete Internet
- Computer Fundamentals
- Basics of Computer Hardware
- Virus Protection & Scanning
- Software Installation
- Maintaining Ledgers, Cash Book
- Balance Sheet, Profit & Loss
- Microsoft Windows XP/Vista
- Microsoft PowerPoint
- Microsoft Office 2007
- Microsoft Excel
- Microsoft Access (Database)
- Microsoft Word
- Internet & Email
- Computer Network & Multimedia Concept
- Computer Fundamentals
2nd Semester Syllabus
- Financial Accounting (Tally)
- FoxPro
- HTML
- JAVASCRIPT
- Photo Editing Software’s
- Tally 5.4
- Visual Basic
- C Programming
- Corel Draw
- Photoshop CS
- C++ Programming
ADCA कोर्स की फीस
ADCA Course Fees- इसकी कोई निर्धारित फ़ीस नहीं होती है। यह आपके शहर और कोचिंग संस्थान पर निर्भर करता है. लेकिन एक अनुमान के मुताबिक शिक्षण संस्थानों द्वारा इस कोर्स के लिए करीब 3000 से 4000 (या Depend Institute ) रुपए तक की फीस ली जाती है.
कैसे करें कोर्स
-अगर आप ADCA का कोर्स करना चाहते है तो आप आसानी से किसी भी कंप्यूटर कोचिंग से कर सकते है.
-इसमें आपको किसी प्रकार का Entrance Exam देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
-आप यह ADCA Course online और offline दोनों माध्यम से कर सकते है.
-ऐसे कई कोचिंग संस्थान है जो ये कोर्स Online और Offline दोनों माध्यम से कराते हैं
ADCA Course के बाद career
ADCA Course को पूरा करने के बाद अब आपके मन में सवाल आएगा कि क्या इसमें हम अपना Career बना सकते है या इससे हमें कौन सी जॉब मिल सकती है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए विकल्प को चुन सकते हैं जिसमें हमने ADCA Course Jobs के बारे में बताया है.
ADCA Course Skill Jobs
- DATA Entry Operator
- Web Development
- Graphic Designers
- Cyber Cafe
- C ++ Developer
- Pragya Kendra
- Coaching Center
- Official Work Handle
ADCA कोर्स को पूरा करने के बाद आप उपरोक्त फील्ड में अपना career बना सकते है starting में आपकी सैलरी Rs10000 – Rs 15000 तक रहेगी। इसके बाद आपके experince के अनुसार आपकी सैलरी increase होती रहेगी।
Freuently Asked Questions (FAQs)
यह भी पढ़े –
- DCA Computer Course क्या है : DCA Full Form in Hindi
- Food Styling: फूड स्टाइलिंग में करियर, विदेश जाने के मिलेगे अवसर
Conclusion
मेरे प्यारे दोस्तो आज हमने ADCA Full Form, ADCA Course Details, ADCA क्या है इन सब छीजो को सीखा है मैं आशा करता करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका इससे संवधित कोई प्रश्न रह गया हो तो आप कोममेंट्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते है आपकी पूरी सहयाता की जायगी?