Actor Kaise Ban Sakte Hain- Course Fees, Eligibility, Salary
Actor Kaise Ban Sakte Hain: बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह Actor बने लेकिन Actor बनने के लिए उनके अंदर एक जूनून होना चाहिए, लेकिन उन सपनो को साकार करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना पड़ता है।
क्योंकि Actor बनना इतना आसान नहीं होता है, Actor बनने के लिए (Actor Kaise Ban Sakte Hain) बहुत सी समस्याओ का सामना करना पड़ता है तब जाके आप Film industry मे Actor बन पाते है।
एक्टर (Actor) बनने के लिए आपके अंदर Talent होना चाहिए, आपको Hindi & English दोनों Language अच्छे से आनी चाहिए। आपके अंदर एक Actor बनने (Actor Kaise Ban Sakte Hain) का एक अलग ही हुनूर और जूनून होना चाहिए तब आपको Film industry मे Actors बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आइये चलते है दोस्तों यहाँ पर देर ना करते हुये जानते है कि Film Industry मे Actor कैसे बन सकते है?
Film Industy मे यदि आप Actor बनना चाहते है तो आपके अंदर काबलियत, हुनर, अच्छा कौशल होना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा Actor बनने के लिए किसी विशेष Qualification की आवश्यकता नहीं होती है,यदि आपने 12वीं या Graduation Complete है, तो आप Film Industry मे Actor बनने के लिए Course कर सकते है।
Tag:- Actor Kaise Ban Sakte Hain । Bollywood Actor Kaise Ban Sakte Hain । Actor Kaise Ban Sakte Hain । Film Actor Kaise Ban Sakte Hain । Actor Kaise Ban Sakte Hain in hindi
Actor Kaise Ban Sakte Hain Course Details: Highlight Points
कोर्स नाम | Film Actor (फिल्म अभिनेता) |
कोर्स फीस | Rs. 50,000 – Rs. 2 Lakh |
Age (आयु) | 17 वर्ष |
कोर्स करने की योग्यता | कम से कम 10th pass |
एड्मिशन प्रोसैस | मेरिट बेस्ड/ एंट्रैन्स एक्जाम |
Entrance Exam | 1. FTII JET (Film and Television Institute of India) 2. NSD Screening Test |
जरूरी डॉक्युमेंट्स | High School Marksheet Intermediate Marksheet Graduation Marsheet Character Certificate Aadhar Card School Card Coloured Photo Pan Card Mobile Number |
Average Starting Salary | Rs. 1 Cr per annum |
Required Skills | 1. Script Reading Skills 2. Time Management Skills 3. Problem Handling Skills 4. Creative Mindset 5. Confidence Skills 6. Excellent Verbal Communication 7. Good Organization Skills 8. Focus on work |
Sectors | Bollywood Industry Hollywood Industry Bhojpuri Industry South Cinema Industry Tollywood Industry Kollywood Industry |
Career Opportunity | इंडिपेंडेंट यश राज फिल्म UTV Motion Pictures Dharma प्रॉडक्शन टी-सिरीज़ |
Top Films and Television Institute | Film and Television Institute of India (FTII), Pune Centre for Research in Art of Film and Television (CRAFT), Delhi National Institute of Design, Ahmedabad, Gujarat, Satyajit Ray Film and Television Institute, Kolkata Asian Academy of Film and Television, Noida The ICE Institute, New Delhi Kalapurnam Institute of Visual Effects and Animation Maya, Gujarat K. R. Narayanan National Institute of Visual Science and Arts, Kerala |
वैबसाइट होम पेज | क्लिक हियर |
Actor बनने के लिए कौन-कौन से Course कर सकते है
Bollywood Actor Kaise Ban Sakte Hai: कुछ कोर्स नाम बातएंगे जिसके मुताबिक आप इन Course को कर सकते है और Film industry मे Famus Actor बन सकते है।
Course Name | Duration |
Diploma in Dramatic Arts | 2-3 years |
Diploma in Performing Arts | 2 years |
Diploma in Acting | 6-12 Months |
Fast Track Diploma in Acting | 6-12 Months |
PG Diploma In Acting | 1-2 years |
Certificate Course In Acting | 1-2 years |
Bachelor Of Performing Arts | 6-12 Month |
Acting Course Fees: एक्टिंग कोर्स फीस
यदि आप एक्टिंग कोर्स (Actor Course) करते है, तो यहाँ पर अलग-अलग Course की Fees अलग-अलग लगती है। यदि आप Diploma Course करते है, तो इसकी Fees 1 लाख से 2 लाख तक होती है। और वही Ceritificate Course होते है, उसकी Fees लगभग 60,000 से 1 लाख तक लगती है।
Qualification For Acting Course: एक्टिंग कोर्स के लिए योग्यता
एक्टिंग कोर्स (Actor Course) करने के लिए कोई Qualification नहीं मांगता है, फिर भी आप की Education 10+2 वीं या Graduation Complete होनी चाहिए। यदि आप Acting Course किसी Best College यानि कि किसी बड़े College से करते है, तो वहां पर Graduation degree अवश्य मांगता है, इसके बाद आप Acting के Field मे Best से Best Course मे Admission लेकर Actor का कोई सा भी Course करके Famus Actor बन सकते है।
Top Acting School in India
एक्टर (Actor) बनने के लिए कुछ Best Institute के नाम बताएंगे, आप इन Institute से Actor से Releted कोई भी Course कर सकते है ये तो आपके ऊपर dependent करता है कि आप कौन-सा Course करते है उसी के अनुसार Fees भी कम, ज्यादा लगती है।
Top Acting School in India
- MS university Vadodara
- ICE Acting University, Delhi.
- Barray Johan Acting Instituted, Mumbai.
- Anupam, Kher Acting Institute, Mumbai.
- Kishore Namit Acting Institute, Mumbai
- Asian Academy of Film &Television Noida.
- Whistling Woods International, Mumbai.
Age Limit: एक्टर बनने के लिए आयु
एक्टर (Actor) बनने के लिए Age कोई Important नहीं होती है, यहाँ पर Acting एक तरह का Entertainment Industry मे आता है। Acting के field मे Age Important नहीं रखता है, यहाँ पर अगर 18 साल या 25 या चाहे तो 40 साल कितनी भी उम्र व्यक्ति की क्यों ना हो जाये , यदि उसको Acting आती है, तो उसको Acting के Field मे कही पर भी आसानी से काम मिल सकता है।
Actor बनने के लिए आपसे क्या आना चाहिए
एक्टर (Actor) बनने के लिए Education और Age Important नहीं होती है। यहाँ पर Actor बनने के लिए आपसे Acting आना बहुत जरूरी होता है, यदि आपसे Acting नहीं आती है, तो आप किसी Institute से Acting की ट्रेनिंग ले सकते है, और acting के field मे कही पर भी Audition देकर Actor बन सकते है।
Actor बनने के लिए Personality कैसी होनी चाहिए
अभिनेता (Actor) बनने के लिए Personality बिल्कुल Matter नहीं करती है,क्योंकि Film Industry मे Actor बनने के लिए Talent Matter Important होता है। क्योंकि Film Industry मे Skin और Colour बिल्कुल Matter नहीं करता है, कि Actor काला या गोरा है, सिर्फ Acting का Telent देखा जाता है, Personality से कोई मतलब नहीं है।
Acting का Course करने के बाद किन Sector मे Jobs मिल सकती है
Hum Actor Kaise Ban Sakte Hain: Acting Course करने के बाद बहुत सी जगहों मे Audition देने पर आपको Actor का काम मिल जाता है।
- TV Actor
- Modeling Agencies
- Acting Workshop
- Event Organisations
- Film Actor
- Television
- Advertising Agencies
- Music Company
- Acting Instituted
- Stage Actor
- Voice Over Artist
- Singer
- Assistant Director
Films मे सबसे ज्यादा काम देनी वाली कंपनी
किसी को Acting शौक है, और उसे Film Industry मे Actor बनना है, तो उसके काबलियत, हुनर, कौशल और उसके अनुभव के अनुसार उसे Film Industry मे काम दिया जाता है। India मे बहुत से जगहो मे Production House होते है। जहाँ पर काफ़ी नये – नए Artist को काम दिया जा रहा है, और काम इतना ज्यादा है कि नये – नये Actress की तलाश किया जा रहा है।
India मे Films मे सबसे ज्यादा काम देनी वाली कंपनी के नाम
- Amir Khan Production
- Yash Raj Film
- Vishesh Films
- U tv Motion Pictures
- T-Series
- R. k. Films
- PVR Pictures
- Trimurti Picture
- Rajshri Production
- Reliance Big Entertainment
- Viacom 18 Motion Picture
Actor बनने के बाद कितनी Salary मिलती है
सैलरी (Salary): एक्टर (Actor) बनने के बाद Actor की Salary Fixed नहीं होती है, क्योंकि यहाँ पर उनके कार्य, अनुभव और कौशल के अनुसार Actor को Salary मिलती है। यहाँ पर TV Serial मे जो Actor काम करते है, वह प्रति Episode Rs 2000 से लेकर 10,000₹ तक कमा सकते है। वही जिन Actor को Film Industy मे Film मे Acting करने Roll मिलता है, तो वह प्रति माह 5-6करोड़ कमा सकते है।
FAQ
Conclusion
Actor Kaise Ban Sakte Hain: हमने ऊपर इस Post के माध्यम से Actor कैसे बन (Actor Kaise Ban Sakte Hain) सकते है? Actor बनने के लिए कौन-कौन से Course कर सकते है। हमने यहाँ पर Actor से जुडी हर एक छोटी- बड़ी जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से दी है, आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। Actor से जुडी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो आपने मित्रो, रिलेटिव को जरूर से जरूर शेयर करे।
यह भी जाने
- Bollywood Me Career Kaise Banaye: Course Fees, Eligibility, Salary
- Sarkari Teacher Kaise Bane । प्राइमरी स्कूल टीचर कैसे बने?
- Film Director Kaise Ban Sakte Hain? । कोर्स फीस, योग्यता, सैलरी
- Air Hostess Kaise Bane? । कोर्स फीस, योग्यता, सैलरी, करियर (2022)
- TV News Reporter Kaise Bane । Salary । Eligibility । Course Fees