वर्क फॉर होम जॉब्स इन लेडीज- यहाँ पर में आपको 8 Work From Home Jobs के बारे में बताऊंगा, जिसे आप अपने घर ही Part Time या Full Time कर सकती हो।
अगर आपके पास कोई भी degree नहीं है तो भी आप कर सकती हो क्योंकि इन Jobs को करने के लिए आपको कोई degree कि नहीं, Skills की ज़रूरत है… और आपको यह भी बताऊंगा की, आप कैसे free में skills सिख सकती हो। यहाँ पर में आपको freelancing jobs के बारे में बताऊँगा…
Freelancing Jobs में क्या होता है…?
freelancing Jobs में.., आप किसी को कोई काम करके देते हो और उसके बदले वो आपको पैसे देता है। चलो इसे exampale से समझता हूँ….
कोई एक youtuber है, उसको अपना video edit करवाना है.. और में video editing अच्छी करता हूँ.. तो वो youtuber मुझे video edit करने का काम देगा… और में video edit करके उस youtuber को भेज दूंगा.. और वो मुझे video edit करने के पैसे दे देगा…!
इस example में youtuber मेरा client है और में एक freelance video editor हूँ।
Freelancing jobs में (regular Jobs की तरह) कोई fix salary नहीं होती, इसमें आपको काम के अनुसार पैसे मिलते है मतलब आप जितना काम करोगे उतने पैसे मिलेंगे।
Freelancing Jobs का एक बड़ा benifit है कि आप अपने किसी भी time पर work कर सकते हो मतलब आप जब चाहे तब काम कर सकते हो..! Freelancing Jobs को करने के लिए आपके पास Laptop/Computer और Internet होना जरूरी है।
अब बात करे 8 Freelancing Jobs के बारे में…
Some Tags
Work from home jobs for ladies, Work from home jobs in ladies, Work from home jobs for housewives, Work from home jobs for freshers, Work from home jobs for ladies without investment, Work from home jobs for students, वर्क फॉर होम जॉब्स इन लेडीज, Work from home online jobs, ऑनलाइन वर्क होम इन हिन्दी, Work from home jobs in lockdown
वर्क फॉर होम जॉब्स इन लेडीज | Work From Home Jobs For Female
1. Content Writing
Content writing क्या है..?
आप जो google में blog या article पढ़ते हो.. वो(जो आप पढ़ते हो वो) content writing होती है… जैसे की, आप हमारा यह article पढ़ रहे हो तो यह artical एक प्रकार की content writing ही है। Content Writing में आपको लिखने की service देनी होती है।
Content writing में कोन–कोन सा काम मिल सकता है..?
तो इसमें आपको…
- किसी website के लिए article या blog writing
- Email Writing
- Social Media post Writing
- Book Writing
- Script Writing
- Story Writing
- Ads Copywriting
- Product description Writing
- Technical Writing
- Seo Writing
- Etc.
बात करे earnings की तो… एक fresher content writer महीने के 5 से 15 हजार तक कमाते है और experienced content writer महीने का 20 से 70 हजार तक कमाते है और कभी-कभी 1 लाख तक भी कमा लेते है।
FAQs
Note:- यहाँ पर सभी jobs में मैंने earnings की बात की है, तो…. मैंने जितनी earnings बताई है.. आप हर महीने उतना ही नहीं कमाएंगे… आप उससे ज्यादा भी कमा सकते हो..! मैंने तो सिर्फ लोगों की average earnings लिखी है। आपकी earnings आपके experience & काम पर depend करेगी..!
2. Graphic Designing
Graphic Designing में क्या होता है..?
Graphic Designing में आपको कोई text या किसी image को attractive बनाना होता है..! जैसे की, आप travel करते वक्त road पर किसी बड़े ads banner को देखते हो – तो वो ads banner एक प्रकार की graphic designing है।
Graphic designing में कोन–कोनसा काम मिल सकता है..?
तो इसमें आपको…
- Logo
- Ads banner
- Flyer/Poster
- Book cover
- Hotel menu
- Birthday card
- Business card
- T-shirt
- Vector
- Illustrator
- UI design
- Infographics
- YouTube video thumbnail
- Social media post
- Cover photo
- Presentation
- etc.
आपको ऐसी graphic बनानी होती है, जो दिखने में clean & attractive हो..!
बात करे earnings की तो… fresher graphic designer महीने का 5 से 15 हजार तक कमाता है और experienced graphic designer महीने का 20 से 70 हजार तक कमाता है और कभी कभी 1 लाख तक भी कमाता है।
3. Data Entry
Data Entry क्या है..?
Data Entry में आपको copy-paste जैसा ही काम करना होता है (मतलब पूरा copy-paste वाला नहीं…!)
इसमें आपको कोई data मिलता है और उस data को computer में भरना होता है… जैसे की, आपको client कोई अखबार की photo भेजता है… और आपको उस अखबार के text को computer में लिखकर PDF या Word File बनानी होती है…!
Data Entry में कोन–कोनसे types कि jobs मिलती है..?
तो इसमें आपको…
- किसी information को excel sheet में भरने की
- Audio को text में convert करने की
- Product data entry service
- Invoice data entry service
- Image to text
- Email Scraping
- Lead Generation
- Data Mining
- Web recherch
- Data analysis
- Data into database
- Update database data
- Etc.
अब बात करे earnings की तो… इसमें आप शुरुआत में महीने के 8 से 13 हजार तक कमा सकते हो और experience होने के बाद आप महीने का 15 से 33 हजार तक कमा सकते हो।
4. Virtual Assistant
Virtual Assistant क्या होता है..?
Virtual assistant को किसी company या आदमी(client) के छोटे-बड़े काम करने होते है जैसे की.. client का calendar schedule करना, social media manage करना…, Etc.
इन छोटे–बड़े काम को करने के लिए लोग Virtual assistant(VA) क्यों रखते है…?
क्योंकि इन छोटे-छोटे काम को करने के लिए Client का time बहोत waste होता है इसलिए वो VA रखते है।
visual assistant को कोन–कोनसे काम करने होते है..?
VA को…
- calendar schedule
- Social Media handle
- Email Handle
- Travel planning
- Basic graphic designing
- Basic video editing
- Booking (जैसे, ticket booking, hotel booking)
- Presentation making
- Run PPC campaign
- Basic Data entry
- Listing product (In E-Commerce store)
- Basic writing & proofreading
- Recherch
- Customer support (via email,chat,call)
- Manage contact list
- etc.
अब बात करे earnings की तो.. fresher VA महीने के 10 से 20 हज़ार तक कमाते है और experienced VA महीने के 23 से 50 हज़ार और 6 लाख तक भी कमाते है।
5. Translation Jobs
Translation jobs में क्या होता है…?
Translation Jobs में आपको कोई document को किसी और भाषा में translate करना होता है.. जैसे की, कोई English भाषा की PDF File को हिंदी भाषा में translate करना..
Translation Jobs कोन–कोनसे types की होती है..?
तो Translation jobs…
- Book Translation
- Website Article & blog Translation
- Script Translation
- Email Translation
- Hardware & Software guide Translation
- Social Media Translation
- PDF,Word, Text File Translation
- Audio, Video, Interview & Producast Translation
- Caption & Subtitles Translation
- Press release Translation
- Ads Translation
- Direct Translation
- Etc.
Translation Jobs को करने के लिए आपको कोई भी 2 भाषा अच्छे से आनी चाहिए जैसे की, English & Hindi या 2 से ज़्यादा भी आती है तो बहुत बढ़िया है।
अब बात करे earnings की तो… आप शुरुआत में translation jobs करके महीने का 10 से 25 हजार तक कमा सकते हो और experience होने के बाद 50 हजार तक भी कमा सकते हो।
6. Online Tutor & Teacher
Tutor क्या होता है..?
Tutor मतलब online Teacher… इसमें आपको बच्चों को online पढ़ाना (या लोगों को कुछ skills सिखानी ) होती है।
क्या–क्या सिखा(पढ़ा) सकते है…?
अगर आप collage में हो और आपको कोई एक subject अच्छे से आता है तो आप उस subject को पढ़ा सकती हो। आप चाहो तो 10th & 12th के subject भी पढ़ा सकती हो।
अगर आप academic subject पढ़ना नहीं चाहती, तो आप लोगों को skills भी सिखा सकती हो, जैसे की…
- Cooking
- Communication skills
- Music
- English भाषा
- Hindi भाषा
- Etc. (आप जिसमें भी अच्छी हो वो सिखा सकती हो)
आप चाहो तो कोई course बनाकर Unacademy और Udamy पर sell कर सकती हो या उसे YouTube पर upload करके भी पैसे कमा सकती हो।
बात करे earnings की तो tutor शुरुआत में महीने का 20 से 60 हजार तक कमाते है और experienced tutor महीने का 1 से 6 लाख तक कमाते है।
7. Video Editing
Video Editing में क्या होता है..?
Video editing मैं आपको (single video या) कई सारे video footage दिए जाते है, उन footage को जोड़ना होता है.., उनकी sound & video quality improve करनी होती है – ऐसे कई सारे काम करने होते है…!
Video editing में क्या–क्या करना होता है..?
video editing में…
- अलग-अलग angel के video footage को जोड़ना होता है
- Caption & Subtitles add करने होते है
- Video में Image, video, music, sound effect add करना होता है (ध्यान रखे की, आप जो भी add करो, वो copyright free होना चाहिए)
- Video में से background noise remove करना
- Video की Color Grading & Color correction improve करना
- Video & Sound quality improve करना
- Video में से किसी object को remove करना
- Green screen remove करना
- Etc.
video editing कोन–कोनसे types की होती है..?
- YouTube video editing
- Gaming video editing
- Promo video editing
- Ads video editing
- Real estate video editing
- Shorts video editing
- Motion graphics
- Event highlights
- Weddings & birthday cipls
- VFX
- etc.
बात करे earnings की तो… Fresher video editor महीने के 20 से 30 हज़ार कमाते है और experienced video editor महीने के 50 हजार तक कमाते है।
8. Voice Over
अगर आपकी आवाज अच्छी है तो यह job आपके लिए perfect है।
Voice over में क्या होता है..?
इसमें आपको अपनी आवाज़ record करके देनी होती है, जैसे की… किसी book की AudioBook बनाना, Cartoon/Animation में dubbing करना… इसमें आपको अलग-अलग tone की आवाज निकालनी होती है जैसे कि Angry tone, Sad tone, etc.
Voice Over में क्या–क्या काम मिल सकता है..?
voice over में…
- Book to Audiobook
- Dubbing
- Cartoon/Animation dubbing
- Dubbing in Ads
- Radio station
- Audio Ads
- Video Game dubbing
- Add voice in Educational Content
- Audio mixing
- Article to Audio
- Audio Translation
- Narration
- Mimicry
- Etc.
बात करे voice over artist की earnings की…. तो fresher voice over artist महीने का 10 से 30 हजार तक कमाते है और experienced voice over artist महीने का 6 से 7 लाख तक कमाते है।
अब बात करे की आपको freelancing jobs कैसे मिलेगी…
Jobs कैसे मिलेगी..?
Online Freelancing Jobs ढूंढने के लिए Fiverr & UpWork जैसे platforms है, यहाँ पर आपको सभी प्रकार की freelancing jobs मिल जाएगी।
Skills कैसे सीखे..?
आप udemy और youtube पर free में skills सिख सकती हो। बादमे आप जब थोड़ा बहोत पैसा कमा लो तो आप चाहो तो अपनी skills को improve करने के लिए paid cource भी कर सकती हो।
Conclusion
आज हमने यहाँ पर 8 Work From Home Jobs के बारे में बात की, अगर आपको कोई question है तो आप हमें नीचे comment में पूछ सकती हो…!
और आप चाहे तो हमें नीचे comment में feedback दे सकती हो – जिससे हम हमारा article improve कर सके..।
Thank You 🙂