पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना – Part Time Jobs In Ludhiana

पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना (Part Time Jobs In Ludhiana)- लुधिअना मे रह रहे हाउसवाइफ तथा स्टूडेंट जो ज्यादातर घरों मे फ्री टाइम बैठे रहते हैं। वह अक्सर सोचते हैं कि हम पार्ट् टाइम जॉब कैसे करे कौन सी जॉब कर ले,

ताकि हम फ्री टाइम मे ऑनलाइन या ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब करके कुछ पैसे कमा ले।  लेकिन उनको जॉब करने के आईडिया उनके माइंड मे नहीं आते हैं ऐसे मे हम उन लोगो की मदद करना चाहेंगे जो लोग लुधिअना मे रहते हुए भी उनके पास कोई पार्ट् टाइम जॉब नहीं हैं

तो उनको पार्ट टाइम जॉब करने के लिए कुछ नीचे कुछ जॉब्स के बारे मे बतायेगे, जिनको आप पढ़कर अच्छे से जानकारी प्राप्त करके आप लुधिअना मे पार्ट टाइम जॉब करके अच्छे  खासे पैसे कमा सकते हैं।

पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना – Part Time Jobs In Ludhiana

डिलेवरी बॉयज (Delivery Boy)

अगर आप पार्ट टाइम जॉब इन लुधियाना ( Part Time Jobs In Ludhiana ) ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए डिलीवरी बॉय की जॉब सबसे अच्छी जॉब है क्योंकि इसमें आप अपने समय के अनुसार जॉब की टाइमिंग चुन कर महीने का हजारों रुपए कमा सकते हैं।

जिसके लिए आपको जोमैटो, स्विग्गी जैसी फूड डिलीवरी कंपनी के Delivery Boy से आप पार्ट टाइम जॉब (Part time Jobs) के लिए संपर्क कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ लाइसेंस, टू व्हीलर और दसवीं पास की मार्कशीट की आवश्यकता होती है।

Zomato, Swiggy में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब लेने के लिए आप अपने रिलेटिव या अपने दोस्त से संपर्क करते रहना चाहिए जो इनमें जॉब करते हैं जोमैटो और सोएगी कोई भी जॉब वैकेंसी नहीं निकालती है इसमें जाने के लिए आप किसी Delivery Boy (डिलीवरी ब्वॉय) से ही बात करनी पड़ेगी तभी आप को इनमें जॉब मिल पाएगी। (Part Time Jobs In Ludhiana)

यहा भी जाने

Tailoring Centre in Ludhiana

Tailoring Centre in Ludhiana – लुधिअना मे बहुत से स्टूडेंट गर्ल्स पढ़ाई के साथ -साथ पार्ट टाइम जॉब करने की सोचती है कि वह कौन सी जॉब करे ताकि पढ़ाई के साथ कुछ पैसे भी कमाने का मौका मिले।

ऐसे मे घर पर गर्ल्स सिलाई सेंटर जैसे – नैना सिलाई सेंटर, अनुपमा सिलाई सेंटर, आयुषी सिलाई सेंटर, आदि नामों से सिलाई सेंटर खोल सकती है। तथा उनको सिलाई मे कुर्ती, डिज़ाइनिंग ब्लाउज, शूट, प्लाजो, एकर पेंट, पटियाला सलवार आदि सिलते आता है, तो वह सिलाई करके रोजाना 400 से लेकर 500₹ तक कमा सकते है।

School Teaching Jobs in Ludhiana

यदि आप पार्ट टाइम जॉब करना चाहते है तो आप लुधिअना मे जैसे –चिल्ड्रन वैली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आत्म देवकी निकेतन स्कूल, क्लय परे स्कूल (चंडीगढ़ रोड ), U K पब्लिक हाई स्कूल, एवीयम पब्लिक हाई स्कूल आदि इन मे से किसी भी स्कूल मे टीचिंग कर सकते है।

जरूरी नहीं है कि आप सरकारी टीचर की ही नौकरी करें यदि आपको सरकारी टीचिंग की जॉब नहीं मिलती है, तो आप प्राइवेट जॉब करके महीने के 5000₹ कमा ही सकते है। (पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना)

Dance Classes Caetre in Ludhiana

यदि आप कुछ अर्निंग करना चाहते है तो आप Dance Classes Caetre in Ludhiana खोलकर पार्ट टाइम earning कर सकते है डांस क्लास पार्ट टाइम जॉब करके पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया बन सकता है।

ऐसे मे सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम मे अपना मोबाइल नंबर डालकर डांस क्लास का ऐड डाले ताकि वहा से लोग देखे और आपको कॉन्टेक्ट करे और आप बच्चो तथा लेडीजो को अपने Dance Classes Caetre in Ludhiana से ऑफलाइन या ऑनलाइन डांस क्लास दे कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

ऑनलाइन डांस क्लास देने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप वहां से प्रीमियम वीडियो अपने सब्सक्राइबर को दिखा सकते हैं प्रीमियम वीडियो से आप अपनी सब्सक्राइबर से कुछ फीस लेकर ऑनलाइन क्लास दे सकते हैं

Note :- डांस क्लासेस सेंटर खोलने से पहले आपके पास डांस की स्किल होना अति आवश्यक है यदि आपको डांस नहीं आता है तो आप कहीं से सीख सकते हैं इसके लिए आपको 2 से 3 महीने लग सकते हैं

उसके बाद आप अच्छी खासी Earning कर सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा है यह स्किन आपके पास आने के बाद आप महीने का Rs10000 से Rs100000 तक कमा सकते हैं (पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना)

Online Captcha Jobs Work Form Home

ऑनलाइन कैप्चा टाइपिंग ( Online Captcha Jobs Work Form Home ) – पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना (Part Time Jobs In Ludhiana) में रहकर करना चाहती है तो वह ऑनलाइन कैप्चा टाइपिंग (Online Captcha Jobs Work Form Home) करके पैसे कमा सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या स्मार्टफोन होना चाहिए तथा टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए तभी आप जितना ज्यादा कैप्चा टाइपिंग कर पाएंगे उतने अधिक पैसा कमा सकते है।

बहुत सी कैप्चा टाइपिंग वेबसाइट जैसे – kolotiablo, mega typer, pro typers, virtual bee आदि वेबसाइटो मे आप अपना अकाउंट बना कर दिन मे 1 से 4घंटे भी ऑनलाइन कैप्चा टाइपिंग करते है तों 600 से लेकर 1000₹ कमा सकते है।

यहा भी जाने

Blogging Karke Paise Kaise Kanaye

Online Blogging Karke Paise Kanaye – बहुत सी हाउसवाइफ या गर्ल्स घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करने की सोचते है, तों उनके पास लैपटॉप, कंप्यूटर तथा स्मार्टफ़ोन होना चाहिए तभी आप अपना खुद का ब्लॉग बनाकर जैसे – फ़ूड ब्लॉग, बिज़नेस आईडिया ब्लॉग, मोटिवेशन ब्लॉग, एजुकेशन ब्लॉग आदि ब्लॉग्स बनाकर यूनिक कंटेंट लिखते तब जाके आपके ब्लॉग्स  गूगल मोनेक्शजेशन होते है तब जाके आपको पैसे मिलते है।

Online Product Selling

ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग – बहुत सी हाउसवाइफ लुधियाना मे  फैमली से अलग रहती है। और सोचती है कि घर बैठे -बैठे बोर हो रहे है ऐसे मे हम क्यों ना कोई पार्ट टाइम जॉब कर ले। तों ऐसे मे वह जो भी ऑफलाइन प्रोडक्ट खरीदती है, वह अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेलिंग करना चाहती है, आप अपने खुद के वेबसाइट बनाकर उसमे अपने  प्रोडक्ट मे प्राइस डालकर पिक्चर शेयर कर सकते है।

पीटीसी (PTC) Website

पीटीसी (PTC) Website – बहुत से स्टूडेंट पढ़ाई के साथ -साथ सोचते है कि कुछ पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने की सोचते है, तों ऐसे मे वह पीटीसी वेबसाइट मे जाकर जैसे ही क्लिक करते है, तो लॉगिन का ऑप्शन आता है जहाँ से आप ईमेल आईडीई या मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते है।

पीटीसी (PTC) वेबसाइट मे आपको बहुत से वीडियो और ऐड देखने मिलते है, यदि आप एक वीडियो और एक ऐड देखने के आपको 1₹ मिलते है आप दिन मे 1-2 घंटे मे 100 वीडियो, ऐड देखते है तों आप  एक दिन मे 100₹ कमा लेते है।

Top 10 PTC Site in India List

  • Ysense
  • Valuedopions
  • Swagbucks
  • PrizeRebel
  • Superpay
  • ScarletClicks
  • Neobux
  • GrabPoints
  • InboxDollars
  • ScarletClicks
  • Squishycash
  • PaidVerts
  • Get Paid
  • Offer nation

उपरोक्त दी गई वेबसाइट का नाम आप गूगल में टाइप कीजिए और आप अपनी मनपसंद किसी एक वेबसाइट पर रजिस्टर करके ऑनलाइन काम करना शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई करके आप फाइनेंसियल फ्री हो सकते हैं

इसे भी पढे

Quora App Se paise Kaise Kamaye

पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना
पार्ट टाइम जॉब इन लुधिअना

क्वोरा एप्प्स (Quora App) से पैसे कमाये – बहुत से छात्र लुधियाना पढ़ाई के साथ -साथ सोचते है कि कुछ पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने की सोचते है, तो क्वोरा एक ऐसा एप्प्स है, जिसमे आप पार्ट टाइम जॉब 1-2 घंटे काम करके पैसे कमा सकते है।

सबसे पहले क्वोरा एप्प्स प्ले स्टोर से डाउनलोड करे और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन करने के बाद जैसे ही क्लिक करेंगे तो बहुत सारे प्रश्न दिखाई देने लगते है। उन प्रश्नों का सही उत्तर देने पर आपको क्वोरा एप्प्स (Quora App) की तरह से आपको पैसे मिलते है आप जितने चाहे उतने प्रश्न कर सकते है जितने प्रश्न करेंगे उतने अधिक पैसे मिलेंगे।

Graphic Design Karke Paise kaise kamaye

ग्राफ़िक्स डिज़ाइन करके पैसे कैसे कमाए – अगर आप लुधियाना में रहते हैं और पार्ट टाइम जॉब इन लुधियाना करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत सही पार्ट टाइम जॉब है इस के लिए आपको फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर की जानकारी होना आवश्यक है, जिसमें आप ग्राफिक डिजाइन कर सकें।

किसी भी फोटो को क्लाइंट की आवश्यकता के अनुसार उसे आप डिजाइन और एडिट करके उन्हें दे सकते हैं, वेडिंग एल्बम भी डिजाइन कर सकते हैं, किसी मूवी का पोस्टर या बैनर भी डिजाइन कर सकते हैं।

इस काम के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है क्योंकि फोटोशॉप और इलस्ट्रेटर जैसे सॉफ्टवेयर चलाने के लिए कंप्यूटर के कंफीग्रेशन हाई एंड होना आवश्यक है

जैसे, रैम, प्रोसेसर और ग्राफिक कार्ड जिसके लिए भी आपको कम से कम भी Rs30000 से Rs50000 इन्वेस्ट करने पड़ेंगे या फिर आप किसी फोटोग्राफी स्टूडियो से संपर्क करके भी पार्ट टाइम जॉब इन लुधियाना कर सकते हैं।