ऑनलाइन जॉब इन हिंदी – Online Jobs करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Online Jobs in Hindi – जानिए, घर बैठे Online Job करके पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन जॉब इन हिंदी: आज कल सरकारी जॉब मिलना बहुत ही मुश्किल है, ऐसे मे बहुत से लोग सोचते है कि ज़ब तक कोई जॉब नहीं लगती है। तब तक घर बैठे कुछ ऑनलाइन जॉब इन हिंदी करने की सोचते है और यूट्यूब, गूगल पर Online Jobs in Hindi के लिए सर्च करते है,

तो आपको बहुत सी Online Part Time Jobs की वेबसाइटो के बारे मे यूट्यूब, गूगल पर जानकारी उपलब्ध होती है जो आसानी से मिल जाती है। जहाँ से आप ऑनलाइन जॉब करके पैसे कमा सकते है क्योंकि आज कल ज्यादातर लोग बड़ी बड़ी कंपनी की Online Data Entry Jobs करके ही पैसे कमा रहे है, क्योंकि  कोरोना महामारी के चलते सरकारी जॉब तथा प्राइवेट जॉब मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है।

हज़ारो, लाखो लोग  फॉर्म भरते है एग्जाम देते है लेकिन उन मे से ही कुछ लोग जिन को जॉब मिल पाती है बाकि के लोग इधर -उधर  जॉब को लेकर भटकते रहते है। ऐसे मे उनको कही भटकने की कोई जरूरत नहीं है आप घर बैठे भी बहुत सी ऐसी वेबसाइट जहाँ पर ऑनलाइन जॉब इन हिंदी करके महीने के 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपये तक कमा सकते है।

यहाँ पर हम उन वेबसाइट और कुछ एप्प्स के बारे मे बताने जा रहे है जहाँ से आप ऑनलाइन जॉब (Online Jobs in Hindi) में करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है –

यह भी जाने

टॉप 10 ऑनलाइन जॉब इन हिंदी

1. Freelancer Jobs For Students

Freelancer Jobs For Student: फ्रीलेंसर मे ऑनलाइन जॉब, फ्रीलेंसर एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफार्म होता है, जहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बना कर उसमे अपना सारा बायोडाटा फील करके प्रोफाइल कम्पलीट होने के बाद ऑनलाइन जॉब इन हिंदी (Online job in hindi) कर सकते है । तथा उसके बाद आपकी प्रोफाइल को कोई भी क्लाइंट देखेगे तो आपको सम्पर्क जरूर करेगा और आपको ऑनलाइन वर्क मिल जायेगा, और आप अपने क्लाइंट का वर्क समय से पूरा करके ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

**** ऑनलाइन जॉब इन हिंदी ****

2. Online Content Writing Jobs

Online Content Writing Jobs: आप ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग जॉब करके पैसे कमा सकते है, लेकिन कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए आपको फेसबुक मे कंटेंट राइटिंग ग्रुप ज्वाइन करना होता है। तब जाकर आपको वहां से क्लाइंट के नंबर शो होते है, जहाँ से आप क्लाइंट से संपर्क करके आर्टिकल, ब्लॉग, शायरी, स्क्रिप्ट आदि लिखकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

**** ऑनलाइन जॉब इन हिंदी ****

3. Online Data Entry Jobs in India

Online Data Enrty Jobs in India: ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब इन इंडिया में ऐसी बहुत सी Company है, जो कई सोशल मिडिया जैसे -फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम आदि जगहों पर ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क के लिए एक पेज क्रिएट करके रखते है। जहाँ पर आप क्लाइंट को कॉन्टेक्ट करके ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

लेकिन इसमें आपके पास लैपटॉप, मोबाइल होना चाहिए तथा डाटा एंट्री का वर्क आना चाहिए,और CV या जॉब रिज्यूम डाटा एंट्री वर्क मे मांगता है तभी आपको डाटा एंट्री का वर्क मिलेगा और आप डाटा एंट्री ऑनलाइन (Online Data Enrty) वर्क करके महीने के 10,000से लेकर 20,000₹ तक कमा सकते है।

****ऑनलाइन जॉब इन हिंदी****

4. Online Teaching Jobs

Online Teaching Jobs: ऑनलाइन टीचिंग जॉब, कोरोना महामारी के वजह से अब ज्यादातर लोग अपने बच्चो को ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाना ज्यादा पसंद करते है। आप टीचर है तो ऑनलाइन टीचिंग जॉब करके पैसे कमा सकते है, इंटरनेट मे आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जाती है

जैसे –Tutor.com, Hometutorsite.com, Unacademy आदि वेबसाइट मे आप अपना अकाउंट बनाते है, तो अपना पसंदीदार विषय को अपनी प्रोफाइल मे जरूर जोड़े ताकि स्टूडेंट देखे और आपसे कोचिंग पढ़ने के लिए कॉन्टेक्ट करे तथा आप उनको पढ़ाकर अच्छे खासे ऑनलाइन पैसे कमाने का फायदा उठा सकते है।

**** ऑनलाइन जॉब इन हिंदी ****

5. Earn Online Money From Youtube

Earn Online Money From Youtube: आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है, तो यूट्यूब ऑनलाइन पैसा कमाने एक अच्छा जरिया बन सकता है। सबसे पहले आपको यूट्यूब चैनल पर आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और प्रोफाइल कम्पलीट करनी होती है। तब आप यूट्यूब पर वीडियो बना कर अपलोड करते है, तो आपकी वीडियो मे जितने लाइक, कमेंट मिलेंगे तो उसी के अनुसार आपको यूट्यूब चैनल की तरफ से पैसे मिलते है और आपको ऑनलाइन कमाने का अवसर मिलता है।

यह भी जाने

Affiliate Marketing kya hai Hindi Mai Click Here

6. Meesho app se Paise Kaise Kamaye in Hindi

How to Earn Money From Meesho apps in Hindi: Meesho apps से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से मीशो एप्प्स डाउनलोड करके मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके सारी डिटेल्स फील करे तथा अपना बैंक अकाउंट नंबर भी डाल दे ताकि डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट पर पैसा आये।

Meesho apps मे बहुत सारे प्रोडक्ट और डिज़ाइनर कुर्ती, साड़ी, टॉप, जींस के पिक्चर और प्राइस भी दिया जाता है, आप वहां से उन प्रोडक्ट को अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को लिंक शेयर करते है, तो वह आपकी लिंक से प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको 10% से लेकर 15% तक प्रॉफिट मिलता है और कंपनी की तरफ से कुछ कमीशन के तौर पर ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका मिलता है।

**** ऑनलाइन जॉब इन हिंदी ****

7. Upstox app Se Paise Kaise Kamaye

Upstox app Se Paise Kaise Kamaye: upstox एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, यह सबसे अच्छी ऑनलाइन पैसा कमाने वाली एप्लीकेशन है। Upstox appज़ब भी आप अपना अकाउंट बनाते है, तो उसमे रेफेर कोड दिया जाता है, उस रेफेर कोड (Refer Code) को आप अपने दोस्तों, फैमली कोई भी शेयर करते है वही लिंक से वह डाउलनलोड करते है,

तो आपको तुरंत 400₹ से लेकर 1200₹ तक आपके अकाउंट मे आ जाते है। जितने लोगो को शेयर करेंगे जितने लोग आपकी लिंक डाउनलोड करेंगे आपको उतना अधिक पैसा कमाने का अवसर मिलेगा।

ऑनलाइन जॉब इन हिंदी—

8. Affiliate marketing Se Paise kaise Kamaye

Affiliate marketing Se Paise kaise Kamaye: Affiliate marketing से ऑनलाइन पैसे कामना बहुत ही आसान होता हैं। आप किसी  कम्पनी से जुड़कर उनके प्रोडक्ट के पिक्चर को अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सप्प आदि जगहों पर प्रोडक्ट की लिंक शेयर करते हैं,

वहां से लोग जरूर देखेगे और आपके प्रोडक्ट खरीदेगे। ऐसे मे आपको 10% से 20% प्रॉफिट मिलता हैं तथा कंपनी की तरफ से भी कमीशन मिलता हैं कुल मिलकर एफिलिएट मार्केटिंग मे ऑनलाइन जॉब करके महीने का 15,000₹ से लेकर 30,000₹तक कमा सकते हैं।

**** ऑनलाइन जॉब इन हिंदी ****

9. Ebook Se Paise Kaise Kamaye

Ebook Se Paise Kaise Kamaye: ई-बुक पब्लिश करके पैसे कमाए के लिए बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप ई -बुक पब्लिश करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको लिखने का शौक हैं, तो आपको जिस विषय मे लिखने मे रूचि हो उस विषय मे लिख कर ई -बुक (ebook) तैयार करके जैसे – nookpress com. smashword, bookfundr, lulu publishing आदि वेबसाइटो पर आप अपनी ई -बुक को पब्लिश करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने ई -बुक की प्राइस 500₹ से लेकर 700₹ तक बेच सकते हैं, जितने लोग आपकी ई -बुक पढ़ेंगे उनको पसंद आती हैं तो आपकी बुक्स जरूर खरीदेगे।

10. Voice Over करके पैसे कमाये

Voice Over करके पैसे कमाये: आप voice over करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, आज कल writing work के अलावा कुछ क्लाइंट अपने आर्टिकल, शायरी, ब्लॉग, आदि को लिखने के साथ -साथ voice over की भी ऑनलाइन जॉब का ऑफर देते हैं। जहाँ से आप Voice over का वर्क करके महीने के 10,000 से 20,000 ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन जॉब इन हिंदी (Online jobs For Students in hindi) यदि आपको यह जानकारी पसंद आये तो अब आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर साझा करें धन्यवाद